Param Sundari Advance Booking: निर्माता ने शुरू की परम सुंदरी फिल्म की एडवांस बुकिंग

Param Sundari Advance Booking: इस समय रोमांटिक कहानी को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुदरी सुर्खियों में है। जिसको लेकर सिनेमा प्रेमियों के बीच में भी हलचल बनी हुई है। जो जल्द समाप्त होने वाली है। क्योकि दो दिन बाद ‘परम सुंदरी’ सिनेमाघरों में लगने वाली है। ऐसे में दर्शक परम सुंदरी की एडवांस बुकिंग को लेकर एक्साइटेड थे। जिसके आज द्वार खुल चुके है।

Param Sundari Advance Booking

2025 में कई रोमांटिक फिल्में सिनेमाघरों में लग चुकी है। किन्तु ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही है। हालांकि सैयारा ने इतिहासिक कमाई की थी। मगर धड़क 2, आँखों की गुस्ताखियां जैसी अन्य रोमांटिक ड्रामा फिल्में दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई है। किन्तु इस बार मैडॉक फिल्म्स अपनी रोमांटिक फिल्म लेकर आ रहा है। जिस पर सिनेमा प्रेमियों का काफी विश्वास बना रहता है। साथ ही ये फिल्म पहले ही ट्रेलर और गानों की बजह सिनेमा प्रेमियो की पहली पसंद बनी हुई है। ऐसे में दर्शक परम सुंदरी को पहले दिन देखने के लिए एडवांस बुकिंग के लिए काफी दिनों से इंतेजार में थे। जो आज खुल चुकी है।

निर्माता ने एडवांस बुकिंग शुरू होने की घोषणा की

कई दिनों दर्शक ‘परम सुंदरी’ की एडवांस बुकिंग की खिड़की खुलने का इंतेजार कर रहे थे। ऐसे में आज मैडॉक फिल्म्स ने इसकी एडवांस बुकिंग चालू कर दी है। ये घोषणा निर्माता ने खुद मैडॉक फिल्म्स के जरिए दी है। ऐसे में बेकरार दर्शक आसानी से डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘परम सुंदरी’ को पहले दिन सिनेमाघरों में देखने के लिए टिकट्स बुक कर सकते है।

गाना ने बनाई फिल्म के प्रति पॉज़िटिव छबि

बता दे कि, परम सुंदरी के कई गाने रिलीज हो चुके है। किन्तु जो छाप ‘परदेसिया’ सॉन्ग ने दर्शकों पर छोड़ी है। वो किसी और गाने ने नहीं छोड़ी, इतना ही नहीं ये 2025 का सबसे बेहतरीन रोमांटिक सॉन्ग में से एक है। जिसने सभी श्रोताओं को अपनी कमाल के लिरिक्स और संगीत से संतुष्ट किया है। जिसकी बजह से फिल्म का माहौल भी शानदार बना हुआ है। सिनेमा प्रेमियो के बीच में परम सुंदरी फिल्म की जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है।

सन ऑफ सरदार 2 के साथ होने वाली थी रिलीज

पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्म अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ जुलाई में टकराने वाली थी। मगर ‘सैयारा’ की इतिहासिक कमाई के चलते दोनों निर्माताओं ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया था। उस समय भी दर्शकों का जोश देखने को मिल रहा था। फ़िहलाल 25 जुलाई के बाद अब ये फिल्म रिलीज होने जा रही है। जिसे दो दिन बाद 29 अगस्त को रिलीज होने किया जा रहा है।

फिल्म के बारें में अधिक जानकारी

इसमे जाह्नवी कपूर सिद्धार्थ की प्रेमिका के किरदार में है। जो साउथ से होती है। जबकि एक्टर का किरदार नॉर्थ से होता है। दोनों के बीच में धीरे-धीरे प्रेम संबंध स्थापित होता है। कहानी फ्रेस बताई जा रही है। जिसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है। जबकि प्रोड्यूस दिनेश विजन ने। 136 मिनट से बनी इसमे मनजोत सिंह और संजय कपूर भी है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment