Badass Ravi Kumar Box office Collection Day 10: बैडएस रवि कुमार का हुआ बूरा हाल, कमाए इतने करोड़

Badass Ravi Kumar Box office Collection Day 10: छावा रिलीज होते ही सिनेमाघरों मे चल रही बैडएस रवि कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर हाथ खड़े कर लिए हैं जी हा इसके कमाई के आंकड़े काफी कम आ रहे हैं जी हा शुरुआत मे मजबूत पकड़ बनाने वाली बैडएस रवि कुमार अब सिनेमाघरों मे उतरने की राह बना रही है। दरअसल हिंसेश रेशमिया की इस फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके है आज इसका संडे यानि 10 वां दिन है ऐसे हम शुरुआती दिन से लेकर अबतक के टोटल कलेक्शन की रिपोर्ट लेकर आए है जानते हैं इसके कमाई के आंकड़े।

Badass Ravi Kumar Box office Collection Day 10

बैडएस रवि कुमार जिसमे हिमेश रेशमिया और प्रभु देवा नजर आ रहे हैं इस म्यूजिकल ड्रामा फिल्म के ट्रेलर ने अपनी गज़ब के डायलॉग से दर्शको के बीच मे रिलीज से पहले काफी सुर्खिया बटोर रही थी जिसके कारण इसने शुरुआत बेहतरीन कमाई के साथ की थी। जी हा कीथ गेम्स के डायरेक्शन मे बनने वाली बैड रवि कुमार जिसमे ऑडीयंस को रोमांचित डायलॉग सुनने और हिमेश रेशमिया का सबसे अलग अंदाज देखना को मिला रहा हैं।

जो दर्शको का पसंद भी आया है हालांकि जब से विक्की कौशल की छावा ने सिनेमाघरों मे दस्तक दी हैं तभी ये फिल्म लड़खड़ा चुकी जिससे ये इसके कलेक्शन मे तगड़ी गिरावट देखी गई हैं। ऐसे मे कयास लगाए जा रहे है बैडएस रविकुमार सिनेमाघरों मे से उतरने वाली है।

Badass Ravi Kumar Box office Collection Total

फ़िहलाल कलेक्शन पर नजर डाले तो पहले दिन 2.75 करोड़ की कमाई करने वाली बैडएस रवि कुमार दूसरे दिन 2 करोड़ रुपये कमाए जबकि इसके एक हफ्ते की कमाई मात्र 8 करोड़ से ज्यादा की हुई थी तो वही सेकंड वीक की शुरुआत इसने बहुत कम कमाई के साथ की जिसने 8 वें दिन कुल 2 लाख रुपये कमाए जबकि कल इसका 9 वां दिन था जहा पर बैडएस रवि कुमार ने कुल 5 लाख रुपये की कमाई जिससे इसका टोटल कलेक्शन 9 दिनों का 8. 27 करोड़ रुपये का हो चुका हैं।

Badass Ravi Kumar Box office Collection Day 10
Badass Ravi Kumar Box office Collection Day 10

Badass Ravi Kumar Box office Collection Day Wise

Day Indian Net Collection
Day 1 2.75 करोड़ रुपये
Day 2 2 करोड़ रुपये
Day 3 1.4 करोड़ रुपये
Day 4 0.6 करोड़ रुपये
Day 5 0.55 करोड़ रुपये
Day 6 0.55 करोड़ रुपये
Day 7 0.35 करोड़ रुपये
Day 8 0.02 करोड़ रुपये
Day 9 0.05 करोड़ रुपये
Day 100.06
टोटल कमाई 8.33 करोड़ रुपये
Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार हैं।

Badass Ravi Kumar Box office Collection Day 10

आज इसका 11 वां दिन है साथ ही सोमवार जो फिल्मों के लिए वर्किंग डे रहता है जिससे सोमवार से फिल्म के कलेक्शन कम होने लगते है ऐसे मे बैडएस रवि कुमार जिसकी पहले से ही हवा खराब है तो वही विक्की कौशल की फिल्म के चलते आज ये 4 लाख से कमाई करती हुई दिखा रही हैं। बता दे कि, 10 वें दिन संडे को 60 लाख का कलेक्शन किया हैं।

Badass Ravi Kumar Box office Collection Day 10 Worldwide

ओवरसीज आंकड़े की बात करें तो, इस रोमांचक फिल्म का विदेशों मे काफी बूरा हाल हुआ हैं सेकनिल्क के अनुसार हिमेश रेशमिया इस फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर मात्र 1 करोड़ के ही कमाई की है। जिससे बैडएस रविकुमार ने टोटल वर्ल्डवाइड से 10 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

जानकारी के लिए बता दे कि, ये फिल्म हिट से काफी दूर आ चुकी हैं क्योकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये 10 करोड़ के आंकड़े को भी टच नहीं कर पाई क्योकि इसका बजट 20 करोड़ रुपये का हैं लेकिन इसकी कमाई 10 करोड़ को भी टच नहीं कर पई हैं। ऐसे मे ये हिट टैग के लिए ये काफी दूर पहुंच चुकी हैं। जिससे कहा जा रहा है BRK थिएटर बाहर होने वाली हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment