गरीबो के लिए मात्र 2 हजार में मिल रही Bajaj Platina 100

दोस्तों Bajaj Platina 100 भारतीय बाजार मे काफी कम कीमत के साथ आती हैं। जिसकी डिमांड ज्यादा देखने को मिलती हैं। ये बाइक उन लोगों के लिए फिट हैं जो कम बजट के साथ एक दमदार कम्यूटर बाइक चाहते हैं। जिसकी परफॉरमेंस भी शानदार हो और साथ ही माइलेज भी धाकड़ हों।

तो ये सभी ऑप्शन प्लेटिना 100 मिल जाते हैं। दोस्तों बजाज की तरफ से इसमे हमे उच गुणबत्ता बाले आधुनिक फीचर्स मिल रहे हैं। जिसे आप ऑफर के साथ ही इसे घर ला सकते हैं। साथ ही ये बाइक आपको 2 हजार रुपए के साथ मिलने वाली हैं। यदि आप कम कीमत मे एक कम्यूटर बाइक की तालास मे हैं तो, हम आपके लिए इसी बाइक का सुझाब करेंगे क्योकि ये बाइक गरीब परिवार के लिए ही हैं।

जिसकी खास बजह इसका माइलेज ये आपको एक लीटर दमदार माइलेज देने सक्षम हैं। साथ ही ये बाइक 102 सीसी के साथ आती है। जो एक तरह बेहतर इंजन मिल रहा हैं। फ़िहलाल इसकी सभी जानकारी इस लेख मे बताई गई हैं। जिसे आप जानकारी लेकर इसे घर लाने का बिचार कर सकते हैं।

Bajaj Platina 100 फीचर्स हैं दमदार

दोस्तों ये बाइक आपको बेहतरीन फीचर्स की सुबिधा देती हैं। कंपनी की तरफ से इसमे इंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम का ऑप्शन भी मिल रहा हैं। और इंस्ट्रमेंट क्लस्टर एनालॉग मे, बल्ब टाइप टेललाइट इसके अलाबा इसमे डीआरल्स और फ्यूल गेज, टैकोमीटर, स्पीडोमीटर, दोस्तो इसमे हमे डिस्क ब्रेक का ऑप्शन नहीं बल्कि इसके अगले और पिछले पहियों मे ड्रम ब्रेक का ऑप्शन मिलता हैं। लेकिन इसमे हमे अलॉय व्हील्स मिल रहे हैं। जिसके ऊपर ट्यूबलैस टायर का इस्तेमाल किया गया हैं।

Bajaj Platina 100 के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनविवरण
माइलेज70 किमी/लीटर
कीमत एक्स शोरूम 67,834 रुपए
कीमत ऑन रोड़80,453 रुपए
ऑफरफायनेंस
वेरिएंट1
कलर4
स्पीड गियरबॉक्स4
कर्ब वजन117 किलोग्राम
फ्रंट ब्रेकड्रम
रियर ब्रेकड्रम
\

Bajaj Platina 100 की हैं केफायती कीमत

दोस्तों ये बाइक भारतीय बाजार मे काफी कम कीमत के साथ लॉन्च हुई हैं। जिसे कंपनी ने माध्यम वर्गो के लिए प्लान के तहत तैयार किया हैं। बजाज प्लेटिना 100 एक ही वेरिएंट के साथ आती है। (बजाज प्लेटिना 100 ES ड्रम बीएस6) जिसकी कीमत एक्स शोरूम 67,834 रुपए की ही हैं। साथ ही दोस्तों ये आपको ऑन रोड़ पर मिल जाएंगी 80,453 रुपए के साथ बजाज प्लेटिना 4 कलर के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं।

Bajaj Platina 100 को लाए 2 हजार में

जी हा यदि आप का बजट इतना भी नहीं हैं तो चिंता मत करें आप इसे आसान कीमत पर भी घर ला सकते हैं। उसके लिए आपको नजदीकी शोरूम पर 8,293 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होंगी। फिर 9.7 की दर से 3 साल तक के लिए प्रति महीने 2,407 रुपए ईएमआई देनी होंगी। इसके अलबा इस बाइक पर त्योहार की बजह से बेहतरीन भी ऑफर चल रहे हैं। ये ऑफर आपको डीलरशिप के द्वारा मिल रहे हैं।

Bajaj Platina 100 का कम कीमत में तगड़ा इंजन

बाइक के सबसे इम्पोटेंट पार्ट इंजन की बात करें तो, ये 120 सीसी जोकि सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड और 4 स्टोर्क इंजन के साथ आ रहा है। जिसकी पावर क्षमता मिल जाती हैं। 7500 आरपीएम पर 7.9 पीएस की जबकि इसकी टोर्क क्षमता मिल जाती हैं। 5500 आरपीएम पर 8.3 एनएम की ये बाइक 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती हैं।

माइलेज का बाप Bajaj Platina 100

दोस्तों ये बाइक माइलेज में तो ये इस सेगमेंट की अन्य टू व्हीलर से आगे कंपनी का दावा हैं की इसका एआरआई प्रमाणित माइलेज प्रति लीटर 70 किमी का हैं। इस मोटरसाइकिल का कर्ब वजन 117 किलोग्राम का हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment