दिवाली पर लाए स्टाइलिस Bajaj Pulsar 125 कीमत हैं सबसे कम

दिवाली जल्द आने वाली ऐसे मे ज्यादा ग्राहक बाइक खरीदने का मन बनाते हैं। ऐसे मे हमे उन ग्राहको के लिए Bajaj Pulsar 125 लेकर आए हैं। जो कम बजट के के साथ एक स्टाइलिश बाइक लेने का मन बना रहे हैं। ये टू व्हीलर राइडर और स्टाइलिस और दमदार डिजियन प्रस्तुत करती हैं। जिसमे आज के युवाओं के अनुसार फीचर्स और सुबिधा का इस्तेमाल किया गया हैं

साथ ही ये बाइक आपको कम कीमत पर मिल जाएगी। जो इस सेगमेंट मे सबसे खास हैं। यदि आप ऐसे मे इस दिवाली पर स्पोर्ट बाइक को घर लाने के मन बना लिया हैं। तो Bajaj Pulsar 125 की और जा सकते हैं। जिसकी सभी जानकारी इस लेख मे मिल जाएंगी।

Bajaj Pulsar 125 के फीचर्स, सुबिधा और डिजियन

दोस्तों ये बाइक अपने आकर्षक डिजियन के चलते आज के युवाओ काफी पसंद आ रही हैं। साथ ही इसमे लेटेस्ट फीचर्स जैसी की डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल और हैलोजन हेडलाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम इसके अलाबा इसमे पायलट लैंप्स, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप और मोबाइल कनेक्टिविटी, फ्यूल गेज, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर ट्रिप मीटर, पास स्विच जैसे अन्य फीचर्स इसमे मिल रहे हैं।

Bajaj Pulsar 125 के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन विवरण
माइलेज51.46 किमी/लीटर
इंजन 125 सीसी
कीमत एक्स शोरूम 81,843 से 97,133 रुपये
कीमत ऑन रोड़ 94,677 से 1,11,516 रुपये
पावर 12 पीएस
टोर्क 11 एनएम
वेरिएंट 3
कलर 5
कर्ब बजन 140 किलोग्राम
स्पीड गियरबॉक्स 5
बॉडी कम्यूटर
ईंधन टैंक 11.5 लीटर
टॉप वेरिएंट फ्रंट ब्रेक डिस्क
रियर ब्रेक ड्रम
टॉप स्पीड 99 किमी/घंटे
Bajaj Pulsar 125
Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125 का इंजन

बजाज पल्सर 125 मे 125 सीसी एयर कूल्ड, सिंगल सिलेन्डर DTS आई इंजन मौजूद हैं। ये इंजन पावर जनरेट कर पाता है। 8500 आरपीएम पर 12 पीएस की तो वही 6500 आरपीएम पर 11 एनएम की टोर्क जनरेट कर पाता हैं। इसमे हमे 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाते हैं।

Bajaj Pulsar 125 का धाकड़ माइलेज

माइलेज पर बात करें तो, ये कम्यूटर बाइक कंपनी के अनुसार शहरी इलाको मे प्रति लीटर 51.46 किलोमीटर का माइलेज देती हैं। साथ ही ये हाइवे पर 57 किमी/लीटर माइलेज देने का बादा करती हैं। इसकी ईंधन टैक की क्षमता 11.5 लीटर की मिल रही हैं। साथ ही ये 140 किलोग्राम का कर्ब वजन के साथ आती हैं। इसकी चौड़ाई 755 एमएम और लंबाई 2055 एमएम की है।

Bajaj Pulsar 125 कीमत

3 वेरिएंट के साथ लॉन्च होने वाली बजाज मोटर्स की ये बाइक 5 कलर के साथ आती हैं। जिसके नियांन सिंगल सीट की कीमत एक्स शोरूम 81,843 रुपये की हैं। जबकी इसका टॉप वेरिएंट Carbon Fiber Split Seat की कीमत एक्स शोरूम 97,133 रुपये की हैं।

तो वही दोस्तों इन वेरिएंट की ऑन रोड़ कीमत इसका शुरुआती वेरिएंट 94,677 रुपये हैं जबकी दोस्तों इसका टॉप वेरिएंट की ऑन रोड़ कीमत 1,11,516 रुपये का हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment