Bhagam Bhag 2: भागम भाग 2 हुई कंफर्म, इस बार कॉमेडी होंगी स्पेशल

Bhagam Bhag 2: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट मे ‘भागम भाग’ (Bhagam Bhag) का नाम भी आता हैं। 18 साल पहले आई इस फिल्म ने लोगों को कॉमेडी का फुल डोज़ दिया था। साथ ही कमाई मे भी सुपरहिट रही थी। ऐसे मे अब इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा हैं। जो अब फायनल हो गया है। जी हा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और गोविंदा (Govinda) Bhagam Bhag 2 को लेकर मे फिर से बापस आ रहे हैं।

Bhagam Bhag 2

साल 2006 मे आई ‘भागम भाग’ जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। इस कॉमेडी फिल्म को उन दिनों सिनेमाघरों मे काफी पसंद किया था। और आज की ऑडीयंस भी भागम भाग को काफी पसंद करती हैं। ऐसे मे जब से इस फिल्म के पार्ट 2 की बात सामने आई फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। फैंस इसके सीक्वल के लिए काफी उत्साहित है।

लेकिन अब फायनली बॉलीवुड हंगामा के अनुसार भागम भाग 2 को बनाया जा रहा हैं। लंबे समय इसके दूसरे पार्ट को लेकर खबरे फेल रही थी लेकिन अब कंफर्म हो गया हैं जिसकी ऑफिसयल अनाउंसमेंट जल्द घोषित होंगी, इसके राइट्स शेमारू एंटरटेनमेंट सरिता ने खरीद लिए हैं। जो रोअरिंग रियर प्रोडक्शन की मेकर हैं।

भागम भाग 2 की स्क्रिप्ट हुई तैयार

मिली खबरों के अनुसार भागम भाग 2 की स्क्रिप्ट लगभग तय हो गई हैं, फिल्म मेकर्स सरिता ने इस सीक्वल के देरी होने की बजह बताता हुए कहा की, ‘भागम भाग’ स्पेशल फिल्म हैं इसके लिए एक अच्छों स्टोरी चाहिए थी। लेकिन अब रिपोर्ट के अनुसार इसके सीक्वल की स्पेशल स्टोरी मिल चुकी हैं।

2025 मे होंगी शूटिंग

भागम भाग 2 की शूटिंग 2025 के मध्य शुरू होने की संभावना हैं। फ़िहलाल इसके सीक्वल से जुड़ी सभी अहम जानकारी फिल्म मेकर्स ने छुपा कर रखी है। मेकर्स दावा कर रहे हैं की ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर होंगी। इसका सीक्वल अपनी कॉमेडी से पिछली विरासत को बनाए रखेंगा जो लोगों की हासाने की गारंटी देती है।

अक्षय, गोविंदा, और परेश रावल

जानकारी के बता दे की, इस सीक्वल मे परेश रावल, अक्षय कुमार और गोविंदा फिर से एक साथ कॉमेडी करते नजर आएंगे। इन तीनों तिकड़ी को ‘भागम भाग’ मे लोगों ने काफी पसंद किया था। जिसका डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया हैं। जो कॉमेडी फिल्मों जाने माने डायरेक्टर है। अक्षय कुमार के साथ उन्हों ने कई हिट फिल्में है। जैसी की, उनकी आइकॉनिक फिल्म ‘भूल भुलैया’ ‘हेरा फेरि’ गरम मसाला जैसी फिल्मे है। जो बॉक्स ऑफिस सफल साबित हुई हैं। लेकिन भागम भाग 2 मे अभी इसके डायरेक्टर को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं।

बता दे की अक्षय की इस कॉमेडी फिल्म ने रिपोर्ट के अनुसार 67.82 करोड़ की कमाई की थी। जिसका बजट मात्र 32 करोड़ रुपए का था। इसे 21 दिसंबर 2006 को रिलीज किया गया था।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment