Bhojpuri New Holi Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर खेसरी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने आखिर साबित कर दिया कि, आज के समय मे उनके गाने का बोलबाला है जिसे ऑडीयंस खूब पसंद करती है । दरअसल उनका एक नया गाना रिलीज हुआ था जो आने वाली 14 तारीख यानि होली को ध्यान मे रख कर बनाया गया था ऐसे मे अब ये गाना धमाल मचाए हुए कहर ढा रहा हैं। होली के कारण ये गाना ट्रेंड मे चुका हैं।
Table of Contents
खेसरी लाल यादव के ’14 के होली बा’ हो रहा जमकर वायरल
भोजपुरी सिनेमा अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने गाने को लेकर काफी चर्चा मे रहता है। गाने के बोल और रोमांटिक किरदार लोगो के दिल जीत लेते है। लेकिन साथ ही इस म्यूजिक इंडस्ट्री का कोई न्यू गाना आता है जो होली पर फिल्माया गया ही, तो उसका हिट होना तय रहता है। ऐसे ही पिछले महीने रिलीज हुआ ’14 के होली बा’ इस समय धमाल मचाए हुए है, जो यूट्यूब पर ट्रेंड मे है। गाने के आकर्षित करने वाले दृश्य और इसके बोल जो होली के मौके पर लोगो को फुल एंटरटेन कर रहे है।
दमदार कैमिस्ट्री ने लोगो को आ रही पसंद
जी हा इनकी दमदार कैमिस्ट्री लोगो को खूब भा रही है गाने मे नजर आ रहे खेसरी लाल यादव साथ ही प्रिया रघुवंशी की जोड़ी इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए है। गाने मे इनके रोमांटिक किरदार दर्शको का ध्यान खीच रहे है साथ ही इसके लेरिक्स जिसे जनता ने सबसे बड़ा हिट गाना बता दिया है। आप देख सकते है प्रिया रघुवंशी गाने मे खेसरी लाल यादव की पत्नी का रोल प्ले कर रही है। जिसमे वे गुलाबी कलर के घागरे मे खूबसूरत दिख रही है तो वही एक्टर सफ़ेद शर्ट मे दिख रहे है। दोनो की एक्टिंग देखने लायक है।
Video Credit: PAMMY RECORDS
गाने ने यूट्यूब पर उढ़या गर्दा
फ़िहलाल इस समय ये जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है इसके ऑफिसियल चैनल PAMMY RECORDS पर लोगो का ढेर सारा प्यार देखने को मिल रहा हैं। जी हा होली का माहौल चल रहा है ऐसे मे ’14 के होली बा’ गाने ने यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज हासिल कर रहा है। लोग कमेन्ट मे कहते दिख रही है एक यूजर ने कहा ‘ये गाना आज 30 मिलियन तक जाएंगा’ तो वही एक ने लिखा ‘आज सबका रिकॉर्ड टूट जाएंगा’ एक ने लिखा ‘गाने ने रफ्तार पकड़ लिया है’। बता दे कि, इस गाने पर तेजी से व्युज आ रहे है इसे अभी तक टोटल 1 करोड़ 89 लाख से अधिक व्युज मिल चुके है देखते है कल तक ये आंकड़ा कहा जाता हैं क्या 3 करोड़ को टच कर पाएंगा या नहीं
खेसरी लाल यादव और खुसी कक्कर की जुगलबंदी कर गई कमाल
बता दे कि, ये गाना खेसरी लाल यादव साथ ही खुसी कक्कर की जुगालबंदी की बजह से भी ट्रेंड मे है जिस तरह से इन्हों ने इस गाने मे अपनी अवाज दी है वो कमाल की है। जिसके कारण इस होली पर ये गाना कई जगह बजता हुआ नजर आ रहा हैं।
आपको बता दे, ’14 के होली बा’ 12 फरवरी को रिलीज किया था। इसके प्रोड्यूसर अशोक रॉय और नीरज राय है जबकि इसके वायरल लेरिक्स कृष्ण बेदर्दी, और इसका संगीत विकाश यादव ने दिया है। इसे आप यूट्यूब चैनल PAMMY RECORDS पर सुन सकते है।
- 23 करोड़ से ज्यादा बार सुना जा चुका होली पर आधारित गाना, जमकर हो रहा वायरल
- कसके पकड़ कर Khesari Lal Yadav ने लगाया गुलाल, रोमांटिक गाने ने बना दिया रिकॉर्ड
- Power Star Trailer: पवन स्टार का धांसू ट्रेलर रिलीज, पवन सिंह ने जीते फैंस के दिल
- Bhojpuri Holi Song: पवन सिंह का रहे आस्था संग गज़ब का रोमांस, बार-बार देख रहे लोग