Bhojpuri New Song Khesari Lal Yadav: भोजपुरी फिल्मी जगत के जाने माने एक्टर खेसरी लाल एक बार फिर से सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाने आ गए है। जी हा दरअसल फिर से ट्रेंडिंग स्टार फैंस को एंटरटेन करने के लिए अपना न्यू म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया है। जो खूब सुर्खियों बटोर रहा है। उनके इस म्यूजिक एल्बम मे निशा पांडे देखने को मिल रही है। गाना आते ही उनके फैंस का शानदार रिएक्श देखने को मिल रहा है। आइए जानते है उनका नया गाना कैसा है और यूट्यूब ओर कैसे प्रदर्शन कर रहा हैं।
Khesari Lal Yadav का ‘बाबू के बाबू’ सॉन्ग हुआ रिलीज
खेसरी लाल यादव ने जहा पिछले महीने कई गाने रिलीज किए थे जिन्हों ने यूट्यूब पर तहलका मचाया था और अभी भी ट्रेंडिंग मे रहे है इस महीने की शुरुआत उनकी शानदार रही है 3 दिन पहले रिलीज हुआ ‘नजिरया के दोष लगता’ रिलीज हुआ था जो उनके फैंस को खूब पसंद आया है। ऐसे मे इसके 4 दिन बाद फिर से खेसरी लाल अपना नया गाना लेकर आए है दर्शको के लिए एंटरटेनर साबित होंगा,
दरअसल आज सुबह के समय मे ‘बाबू के बाबू’ सॉन्ग (Babu Ke Babu Song) रिलीज हुआ है। ऐसे मे आते ही उनके फैंस हर बार की तरह उनके म्यूजिक एल्बम को खूब सपोर्ट कर रहे है। साथ ही दर्शको ने इसे काफी अच्छा रिस्पांस दिया है।
खेसरी लाल और नीशा पांडे की जोड़ी फिर से आई पसंद
Video Credit: T-Series Hamaar Bhojpuri
बता दे कि, Babu Ke Babu Song खेसरी लाल यादव कि आवाज मे जिसमे उनके साथ कास्ट किया गया है नीशा पांडे जो पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं। फ़िहलाल उनके इस गाने मे एक्टिंग और खेसरी लाल के साथ शानदार कैमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद का रहे है। जिसमे एक्ट्रेस उनकी पत्नी के रोल मे है।
आप देख सकते है ‘बाबू के बाबू’ सॉन्ग की शुरुआत घर मे गीत गा रही कुछ महिलाएं के साथ होती है। जिसमे नीशा पांडे जहा वे अपने बच्चे को झूला मे झूलाती नजर आ रही है। तभी खेसरी लाल का फोन आता है और पूछते है आंगन मे शोर कैसा है जिसके जबाव मे एक्ट्रेस बच्चा होने की गुड न्यूज देती है। उनके फैंस उनकी इस जुगाली बंदी काफी पसंद कर रहे हैं।
गाने का निर्माण और व्युज
खेसरी लाल की आवाज मे ‘बाबू के बाबू’ सॉन्ग जिसे आप T-Series Hamaar Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर जाकर सुनकर मजा ले सकते है। जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्युज मिल चुके है जी हा रॉकी राज पांडे द्वारा लिखित इसे अब तक 16 लाख से ज्यादा बार गया है। जिसे 91 हजार से अधिक लाइक, इसमे म्यूजिक गौरव विशाल सिंह ने दिया है। बता दे कि, बाबू के बाबू सॉन्ग के कमेन्ट बॉक्स मे उनके फैंस गाने को हिट बता रहे है। अब तक इस गाने पर 8 हजार 500 से ज्यादा कमेन्ट हो चुके है।
- Pawan Singh के नए गाने ने रचा इतिहास 100 मिलियन के पास पहुंचा ये सॉन्ग
- Bhojpuri Song: खेसरी लाल और सोना पांडे के वायरल सॉन्ग ने मचाई तवाही, लोग देख रहे बार-बार
- Pawan Singh के नए गाने ने रचा इतिहास 100 मिलियन के पास पहुंचा ये सॉन्ग
- Bhojpuri Holi Song: पवन सिंह का रहे आस्था संग गज़ब का रोमांस, बार-बार देख रहे लोग