Bhojpuri Song Khesri Lal Yadav: ट्रेडिंग स्टार (Khesri Lal Yadav) जब भी स्क्रीन पर आते है तो, गर्दा उड़ा देते है इसमे कोई शक नहीं इस साल के शुरुआत से लेकर अब तक उनके गानो खूब महफिल लूटी है इनके गानो ने इंटरनेट पर खूब सुर्ख़ियो बटोरी है ऐसे के बार फिर उनका सॉन्ग सोशल मीडिया पर तवाही मचा रहा है जी हा ‘शाम है धुआं धुआं’ (Shaam Hai Dhuan Dhuan Song) जो लोग इस कदर पसंद आ रहा है ये सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है जिसकी बजह खेसरी और उनके साथ नजर आ रही पारुल यादव जिन्हों ने अपनी खूबसूरत अदाओं से दर्शको को मदहोस कर दिया है।
खेसरी लाल सॉन्ग रिलीज होते ही हुआ वायरल
Video Credit: T- Series Hamaar Bhojpuri
खेसरी लाल भोजपुरी सिनेमा के उन स्टार्स मे से एक है जिनके म्यूजिक एल्बम को इंतेजार हर दर्शको को रहता है जो भोजपुरी गानो को सुनना पसंद करते है। हालांकि इस इंडस्ट्री मे अन्य कलाकारो के म्यूजिक एल्बम को भी खूब प्यार मिलता है लेकिन खेसरी लाल यादव भोजपुरी लवर्स के बीच मे एक अलग ही रुतबा रखते है, जिनके गाने न केवल ऑडीयंस को पसंद आते है बल्कि रिलीज होती है यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट मे पहुंच जाते है।
ऐसी ही एक सॉन्ग रिलीज हुआ है जिसे रिलीज हुए कुछ घंटे हुए किन्तु यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। जी हा 3 मई को रिलीज हुआ खेसरी लाल का ‘शाम है धुआं धुआं’ जिसने आव हुए 2 भी नहीं हुए लेकिन इसने लोगो को दीवाना बना दिया है जिसकी बजह खेसरी लाल यादव के साथ नजर आ रही पारुल यादव हैं, साथ ही इसके इसके बोल और कोरियोग्राफी और विडियो डायरेक्शन ने इस गानो को खास बना दिया है।
खेसरी लाल यादव और पारुल यादव के दीवाने हुए फैंस
ये लेटेस्ट सॉन्ग कल 3 मई को T- Series Hamaar Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसमे आपको दोनों कलाकारो का रोमांटिक अंदाज दिल जीत लेगा खास कर पारुल यादव जिन्हों ने अपनी हॉट अदाओं से लोगो को दीवाना दिया है। गाने मे नजर आ रहा पारुल का रोमांटिक डांस को इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है। जिसमे वे खेसरी लाल के साथ रोमांस करती नजर आ रही है।
आप देख सकते है ‘शाम है धुआं धुआं’ सॉन्ग मे शुरुआत से लेकर लास्ट तक रोमांटिक छवि दिखाई गई है गाने मे पारुल यादव सुंदर साड़ी मे दिखी है जिनका डांस गाने को और खास बना रहा है तो वही खेसरी लाल शर्ट मे नजर आ रहे है ये गाना खूबसूरत घर मे फिल्माया गया है जिसमे इन दोनों की कैमिस्ट्री लाजवाब है।
गाना का डायरेक्शन और शानदार लिरिक्स
बता दे कि, स्क्रीन पर बांधे रखने वाले इस सॉन्ग का डायरेक्श लक्की विश्वकर्मा ने किया है। जबकि लोगो को पसंद आ रहे है ‘शाम है धुआं धुआं’ सॉन्ग के बोल आदर्श सिंह ने लिखे है। जिसे खूबसूरती से खेसरी और सृष्टि भारती ने गाया है। तो वही इसमे संगीत मास्टर प्रिंस ने दिया है।
यूट्यूब पर हुआ ट्रेंड
जानकारी के लिए बता दे कि, ‘शाम है धुआं धुआं’ को अब तक 65 लाख 78 से ज्यादा बार देखा चुका है। ये यूट्यूब पर नंबर तीन पर ट्रेंड हो रहा है जिस जल्द ही 10 ही मिलियन को टच करेंगा।
ये भी पढ़े…
- Pawan Singh का नया गाना ‘सेनुरा डाल के’ हुआ रिलीज
- Haryanvi Song: Masoom Sharma और Sapna Choudhary का नया सॉन्ग ने किया धमाका
- Bhojpuri Song: Pawan Singh और Shweta Sharma के नए गाने ने रचा इतिहास, लोगो को फसाया अपने जाल

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।