Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review: भूल भूलिया 3 जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही है। लेकिन उससे पहले इस फिल्म का पहला रिव्यू आ गया हैं। ऐसे मे यदि आप इस फिल्म की टिकट बुक करना चाहते हैं तो पहले इसका रिव्यू जरूर पढ़े आइए जानते हैं कैसा हैं इस फिल्म का पहला रिव्यू।
इस साल के मच अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3
इस साल की सबसे मच अवेटेड फिल्मों मे से एक ‘भूल भुलैया 3’ जल्द ही दिवाली पर धमाका करने वाली हैं। दर्शक इस फिल्म का काफी इंतजार कर रहे हैं। जिस तरह से इस फिल्म का क्रेज लोगों के बीच बन रहा है उसके अनुसार ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने वाली हैं। क्योकि ‘भूल भुलैया’ एक आइकॉनिक फिल्म हैं। जिसका तीसरा पार्ट को लेकर ऑडीयंस काफी एक्साइटेड हैं।
Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review
ऐसे मे यदि आप इस फिल्म को देखने के लिए इसका टिकट बुक करना चाहते है, तो पहले इसका फर्स्ट रिव्यू जानने जो आ गया है। दरअसल ऑलवेज बॉलीवुड की तरफ से इसका पहला रिव्यू सामने आया हैं। जिसमे उन्हों भूल भुलैया 3 के बारें बताया है।
भूल भुलैया 3 का रिव्यू
उनके अनुसार Bhool Bhulaiyaa 3 का सेंसर कॉपी देखने का काम पूरा हुआ… भूल भुलैया 3 दोनों तरफ काम करती हैं। इस फिल्म का हास्य टाइमिंग काफी तेज हैं। और साथ ही डरावने तत्व जोकि आश्चर्यजनक रूप से प्रभावी हैं जो इसे मनोरंजक बनाते हैं। कुछ इस तरह से ऑलवेज बॉलीवुड नाम वाले पेज ने इसकी तारीफ की हैं। जिसकी फुल समीक्षा जल्द रिलीज के दौरान ही मिलेंगी।
#Exclusive .
— Always Bollywood (@AlwaysBollywood) October 24, 2024
Just finished watching the censor copy of #BhoolBhulaiyaa3 …#BB3 delivers on both fronts—its comedic timing is sharp, and the horror elements are surprisingly effective, making for an entertaining watch..
Run time: 158:26 Mins.
Full review soon…. pic.twitter.com/2UYJXbbTxn
इतिहासिक ओपनिंग
जिस तरह अभी के टाइम पर भूल भुलैया 3 को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा हैं। उसके मुताबिक ये तो कंफार्म है की ये अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर भूचाल लाने वाली हैं। क्योकि इसे सभी तरह की ऑडीयंस देखने के वाली हैं। ऐसे मे जब ये 1 नवंबर को रिलीज होंगी तो पहले ही दिन इतिहासिक ओपनिंग ले सकती हैं।

सिंघम अगेन हैं सामने
बता दे की भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन के साथ रिलीज हो रही हैं। ऐसे कार्तिक आर्यन की इस फिल्म के कलेक्शन को लेकर थोड़ी गिराबट देखने को मिल सकती हैं। क्योकि स्क्रीन दोनों फिल्मों मे बट जाएंगी ऐसे मे भूल भुलैया 3 के कलेक्शन पहले दिन के थोड़े कम भी आ सकते हैं। यदि ऑडीयंस को पसंद आ गई तो, ये लंबा चलेंगी और अपने लाइफ टाइम इतिहासिक कमाई कर सकती हैं।
स्टार कास्ट
इसके मुख्य स्टार कास्ट के बारें मेन चर्चा करे तो, इसमे कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी और विधा बालन के साथ माधुरी दीक्षित नजर आ रही जो दर्शको डराने का काम करेंगी तो वही इसमे राजपाल यादव और विजय राज भी महत्वपूर्ण भूमिका मे हैं। इसे अनीस बज़्मी डायरेक्ट कर रहे हैं।
दोनों मेकर्स मे छिड़ी जंग
भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के मेकर्स दोनों ही फिल्मों को साथ रिलीज करने के लिए जिद पर अड़े थे। जिसकी बजह दोनों मेकर्स स्क्रीन्स को लेकर जंग छिड़ गई जहा सिंघम अगेन वाले कह रहे रहे की ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन हमे मिल जाए तो वही भूल भुलैया 3 के मेकर्स का कहना हैं की दोनों फिल्मों को समान स्क्रीन मिले।