Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2: हर फिल्मों से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले हैं अभिनेता राजकुमार ने फिर से अपनी नई फिल्म से सिनेमा प्रेमियों के दिल जीत लिए है। जी हा उनकी नई मूवी ‘भूल चूक माफ’ दर्शको के लिए पैसा वसूल फिल्म साबित हो रही है। लोगों ने फिर से राजकुमार राव की कॉमिक टाइमिंग तारीफे यही कारण कि, दर्शक एक्टर की फिल्मों पर काफी विश्वास दिखाते है।
ऐसी जब भूल चूक माफ रिलीज हुई तो इसके साथ रिलीज हुई दूसरी फिल्मों को नजरअंदाज करके दर्शकों ने उनकी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म को ज्यादा तवज्जो दी जिससे बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआती धाकड़ हुई है। कल इसने पहले दिन धमाल मचाया है तो वही आज ‘भूल चूक माफ’ का दूसरा दिन है जहा फिर से ताबड़ तोड़ कमाई कर रही है चलिए जानते है Bhool Chuk Maaf Day 2 Collection कितना कर पा रही हैं।
Table of Contents
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection
कार्तिक आर्यन की बहुचर्चित फिल्म ‘भूल चूक माफ’ जिस तरह से एक्टर की इस फिल्म से दर्शको ने उम्मीदें लगाई थी उसमे BCM खरी उतर पाई है जी हा कारण शर्मा के डायरेक्शन में बनी पैसा वसूल फिल्म जो दर्शको को एंटरटेन कर रही। साथ में एक मैसज भी दे रही हैं। मैडॉक फिल्म्स की इस मूवी में राजकुमार और वामिका गब्बी के साथ संजय मिश्रा, सीमा पाहवा जैसे अन्य सितारें भी इस फिल्म का हिस्सा है।
जिनके कमाल के प्रदर्शन से ये फिल्म रिव्यू के मामले में सफल रही है। साथ ही कमाई के मामले में भी ये पीछे नहीं है। भले ही कई फिल्में रिलीज हुई हो लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ शुरुआत हुई है। जो दिखाता है, भूल चूक माफ इस वीकेंड में जबरदस्त कलेक्शन करने वाली क्योकि आज सेकंड डे पर भूल चूक माफ बेहतरीन कमाई कर रही है।
पहले दिन की इतनी कमाई
दर्शक भले ही इसकी रिलीज डेट को लेकर भ्रमित हुए हो, लेकिन राजकुमार राव ने अपने शानदार अभिनय से पब्लिक के बीच में अच्छी पकड़ बना ली है। ऑडीयंस अब उनकी फिल्मों को ज्यादा विश्वास दिखाती हैं। जो कल भी भूल चूक माफ’ की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में देखने को मिला। जिसका कलेक्शन 7 करोड़ का रहा हैं। जो जबरदस्त शुरुआत हैं।
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2
आज सेकंड डे है जहा कल की तुलना में तेजी से बॉक्स ऑफिस पर दोड़ती दिख रही है। जी हा सिनेमा प्रेमियों के बीच में फेल रहे सकारात्मक रिव्यू की बजह आज इसे खूब फायदा मिला रहा है। दर्शक कल से ज्यादा सिनेमाघरों का रुख कर रहे है। जिससे जो कमाई के संकेत बने है BCM दूसरे दिन 9 करोड़ को पार कर सकती हैं। दूसरे दिन BCM का कलेक्शन 9.5 करोड़ का रहा हैं। ये भी पढ़े…तीसरे दिन आज संडे को भूल चूक माफ कर रही रिकॉर्ड कमाई जाने लाइव रिपोर्ट कहा तक हो चुकी आज की कमाई

Bhool Chuk Day Wise Collection
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 7 करोड़ रुपये |
Day 2 | 9.5 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 16.5 करोड़ रुपये |
50 करोड़ से बनी है फिल्म
बता दे कि, जैसा प्रदर्शन भूल चूक माफ बॉक्स ऑफिस पर कर रही है ये अपनी लागत 50 करोड़ को जल्दी ही वसूल कर सकती है। क्योकि संडे को ये एक बड़ा धमाका करने वाली हैं। क्योकि छुट्टी के दिन ये कमाल की ग्रोथ दिखाएंगी।
Bhool Chuk Maaf Collection Day 2 Worldwide
उपलब्ध नहीं है।
Note: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक है।
ये भी पढ़े…