Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 4: संडे को की रिकॉर्ड कमाई लेकिन मंडे से भी जादुई कमाई, जाने कलेक्शन

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 4: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ जो इस समय दर्शको पर खूब जादू बिखेर रही है। जिसने अब बता दिया कि, 2025 की तीसरी सुपरहिट फिल्म बनने वाली है जी हा ‘भूल चूक माफ’ जिसे सिनेमा प्रेमियों की तरफ से खूब प्यार मिल रहा है। जिससे इस बार भी राजकुमार राव की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल निकली है। जबकि इसे रिलीज हुए महज तीन दिन हुए परंतु ‘भूल चूक माफ’ ने अभी से ही बता दिया कि, ये सुपरहिट कलेक्शन करने वाली है।

क्योकि पहले संडे इसने धाकड़ कमाई करके दिखाई है। जिसकी संभावना ज्यादा नहीं थी लेकिन राजकुमार की ये फिल्म फर्स्ट संडे में सफल रही है। तो वही आज ‘भूल चूक माफ’ का चौथे दिन है भले ही आज वर्किंग डे है लेकिन आज भी इसका अंदाज शानदार है आइए जानते है Bhool Chuk Maaf Day 4 Collection कितना कर रही हैं।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection

वाराणसी में सूट की गई ये फिल्म जो एक छोटे शहर की एक रोमांटिक कहानी को प्रस्तुत करती है। जिसमे कॉमेडी के साथ एक जबरदस्त कहानी का मेल देखने को मिल रहा है। जिसमे कारण शर्मा ने एक तीर से 2 निशाने वाला काम किया है। जो दोनों ही कामयाब रहे है दरअसल न केवल दर्शको को उनका डायरेक्शन आकर्षित कर रहा बल्कि उनकी द्वारा लिखी गई रोमांचक कहानी भी दर्शको को एंटरटेन कर रही है।

जिसकी बजह दमदार स्टार कास्ट भी है। जहा लीड एक्टर राजकुमार रंजन के रूप में एक ऐसे किरदार निभा रहे है। जिसमे एक्टर समय के चक्र में फसते नजर आ रहे है। तो वही वामिका गब्बी जो तितली मिश्रा के रूप में उनकी प्रेमिका का रोल प्ले कर रही है।

कल की कितनी कमाई रही?

भूल चूक माफ जिसकी शानदार कहानी लोगो सिनेमाघरों का रूख करा रही है। जिसकी बजह से इसके जो कमाई के आंकड़े रहे है। वो कमाल के है खास कर कल जिसकी कमाई धाकड़ रही है क्योकि पहले संडे था जिसका ‘भूल चूक माफ’ ने शानदार फाइदा उठाया यही बजह है कि, छुट्टी के दिन सबसे ज्यादा कमाई रही है। जो केसरी वीर और कपकपी से बहुत ज्यादा है।

दरअसल कल भूल चूक माफ ने तीसरे दिन 11.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया हैं। जिससे ये फिल्म 25 करोड़ के पार पहुंच चुकी हैं। सेकनिल्क के अनुसार बीते तीन दिनों का ‘भूल चूक माफ’ का इंडियन नेट कलेक्शन 28 करोड़ रुपये का हो चुका हैं।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 4

असली खेल वीकेंड के बाद शुरू होता हैं जहा फिल्में अपना भविष्य देखती है। क्योकि कामकाज वाले दिन होते है यहा यदि फिल्म लोगो को थिएटर तक लाने में कामयाब होती है तो, सक्सेस की ज्यादा संभावना रहती है। जो राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ लोगो को सिनेमाघरों में आकर्षित करती दिख रही हैं। भले ही वर्किंग डे हैं किन्तु आज भूल चूक माफ चौथे दिन 4 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती हैं। लेकिन कमाए 4.50 करोड़ रुपये

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 4
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 4

Bhool Chuk Maaf Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Day 17 करोड़ रुपये
Day 29.5 करोड़ रुपये
Day 311.50 करोड़ रुपये
Day 34.50 करोड़ रुपये
टोटल कमाई32.50 करोड़ रुपये

जल्द ही करेंगी बजट को रिकवर

बता दे कि, राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को ज्यादा बजट के साथ नहीं बनाया गया है। इस पर मात्र 50 करोड़ रुपये की लागत आई है। जो ‘भूल चूक माफ’ अगले हफ्ते के वीकेंड तक अपने इस बजट को पार कर लेगी।

Bhool Chuk Maaf Worldwide Collection Day 4

वर्ल्डवाइड कलेक्शन34.5

Note: ध्यान दे कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित हैं।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment