Bhool Chuk Maaf Ott Release Date: भूल चूक माफ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं. जैसा सोचा जा रहा था कि, BCM अब चर्चा कम हो चुकी है क्योंकि इसकी रिलीज डेट में बदलाव हुआ था। जिसकी बजह ओटीटी थी जिसको लेकर विवाद भी सामने आया था. किन्तु निर्माता ने विवाद को सुलझाकार इसे सीधा सिनेमाघरों में रिलीज किया पहले ये डायरेक्ट OTT पर रिलीज होने जा रही थी ऐसे में फैंस भूल चूक माफ की थिएट्रिकल रिलीज के बाद अब ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे है.
लेकिन फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि, हर फिल्मों के लिए जो OTT पर रिलीज करने का जो प्रावधान बना है वो लगभग 8 महीने का होता हैं। किन्तु इस मूवी को जल्दी ही रिलीज किया जा रहा है आइए जानते है आप अपनी मोबाइल स्क्रीन पर कब से भूल चूक माफ को देख सकते है.
Bhool Chuk Maaf Ott Release Date
जमकर पैसा छाफ रही भूल चूक माफ को दर्शको द्वारा खूब पसंद की जा रही है. डायरेक्टर का निर्देशन हो या राजकुमार राव की एक्टिंग या फिर इसकी कहानी भूल चूक माफ हर पहलू में ये रोमांचक है जिससे इसके साथ रिलीज हुई फिल्मों को छोड़कर दर्शक इस फ़िल्म पर टूट रहे है. लेकिन बड़ी तादाद में दर्शक भूल चूक माफ को मोबइल स्क्रीन पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है जो इस बार ज्यादा इंतेजार नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि ओटीटी रिलीज नजदीक हैं चलिए जानते है.
भूल चूक माफ इस दिन होंगी ओटीटी पर रिलीज
बता दे कि, जहा छोटी बड़ी फिल्मों का जो निर्धारित समय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का होता है वो रिपोर्ट के अनुसार सिनेमाघरों की रिलीज से लगभग एक महीना यानि 8 हफ्ते के बाद होता है. जिसके बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतारा जाता है. लेकिन इस बार थिएट्रिकल रिलीज से भूल चूक माफ को दो हफ्ते बाद खबरें के अनुसार 6 जून को रिलीज की जाएंगी.

भूल चूक माफ किस ओटीटी पर होंगी रिलीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो, BCM पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होंगी. जो रिपोर्ट के अनुसार 6 जून से उपलब्ध होने जा रही. बता दे कि, पहले ये 16 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होने वाली थी. जिससे विवाद भी हुआ था.
फ़िल्म की कमाई
मैडॉक फिल्म्स जिनकी फिल्मे कई समय से मोटा पैसा छाफ रही है। ऐसे में उनकी इस फ़िल्म ने भी मोटा पैसे छाफने की शुरुआत कर दी है. जिसने पहले दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया है. लेकिन आज और कल संडे को भूल चूक माफ की धमाकेदार कमाई आना बाकी है. बता दे कि, रोमांटिक स्टोरी और कॉमेडी से सजी इस फ़िल्म में राजकुमार राव के साथ वामिक गब्बी नजर आई है। जो कारण शर्मा द्वारा निर्देशित हैं।
ये भी पढ़े…
- Mukul Dev Death: बॉलीवुड के फेमस एक्टर मुकुल देवा का 54 साल की उम्र में हुआ निधन
- Housefull 5 Trailer जल्द होना वाला रिलीज, टीजर हुआ फिर से री-स्टोर
- Box Office Report: केसरी वीर, भूल चूक माफ या कपकपी आखिर कौन बनी है बॉक्स ऑफिस की किंग!

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।