Bhool Chuk Maaf Release Date: छावा के बाद फिर से मैडॉक फिल्म्स एक और नई कहानी को लेकर आ रहा है इस बार एक्शन नहीं बल्कि रोमांटिक फिल्म होने वाली है। दरअसल हम बात कर रहे है राजकुमार राव (Rajkumar Rao) जिनकी ‘भूल चूक माफ’ की एंटरटेनर कहानी के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड है। लेकिन जहा पहले इसे अप्रैल को रिलीज किया जाना था लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दिया गया हैं। जिसकी जानकारी खुद निर्माता ने दी है आइए जानते है ‘भूल चूक माफ’ की नई रिलीज डेट के बारें मे।
Bhool Chuk Maaf Release Date
स्त्री 2, स्काई फोर्स और अब छावा जैसी लगातार शानदार फिल्म देना मैडॉक फिल्म्स इस समय दर्शको का फेवरेट बना हुआ है इस प्रोडक्शन हाउस पर जनता काफी विश्वास दिखा रही है। क्योकि इसने अब तक कई रोमांचक कहानी को सिनेमा प्रेमियो के लिए परोसा है। ऐसे मे जहा छावा उनकी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है जो इतिहासिक बिषय पर बनाई गई एक सच्ची घटना पर आधारित है। लेकिन इस बार ये प्रोडक्शन हाउस कॉमेडी से भरपूर रोमांटिक ड्रामा फिल्म लेकर आ रहा है। जिसमे राजकुमार राव और बमिका गब्बी नजर आएंगी, फ़िहलाल फिल्म को लेकर एक आधिकारिक घोषणा हुई है। जिसके रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है।
इस दिन होंगी रिलीज
राजकुमार राव और वामिका गब्बी जल्द ही एक साथ रोमांस करते नजर आने वाले है जहा इस जोड़ी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ अप्रैल मे रिलीज होने वाली थी। मगर अब ये फिल्म इसके अगले महीने 9 मई 2025 को रिलीज किया जाएंगा इसकी घोषणा निर्माता ने अपने इंस्टाग्राम पर की हैं।
सनी देओल की बजह से नहीं हो पाई रिलीज
आपको बता दे कि, राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। मगर इस डेट को सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘जाट’ भी रिलीज होने वाली है। जिसका दर्शको के बीच मे अच्छा खासा बज बना हुआ है। ऐसे मे मैडॉक फिल्म्स ने अपनी फिल्म को इस डेट से हटा लिया है। जो इनके लिए सही साबित होंगा। हालांकि अब अजय देवगन भी मई मे अपनी फिल्म लेकर आ रहे है। लेकिन इनमे एक हफ्ता का फासला है अजय की रेड 2 1 मई को रिलीज होंगी।
कारण शर्मा कर रहे डायरेक्ट
‘भूल चूक माफ’ जिसके टीजर को दर्शको ने खूब पसंद किया था। 1 मिनट ने 22 के इस फिल्म के टीजर ने लोगो को फिल्म के लिए एक्साइटेड कर दिया था। क्योकि कहानी सबसे अलग थी जिसे डायरेक्ट ने काफी बेहतर से पेश किया था। फ़िहलाल इस फिल्म को कारण शर्मा ने निर्देशित किया है। कहानी के लेखक भी करण शर्मा है जिसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया हैं।
- Athiya Shetty Net Worth: सुनील शेट्टी के बेटी आथिया शेट्टी नहीं किसी कम आज है करोड़ो रुपये की मालिक
- India ki Sabse Jyada Kamai Karne Wali Movie: भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
- Chhaava Box Office Collection Day 40: छावा की तवाही जारी, आज रच रही है इतिहास
- Sikandar Advance Booking Collection Day 1: छावा तो कुछ भी नहीं, सिकंदर ने उड़ाया गर्दा