Border 2 New Poster: बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ का धमकेधार फर्स्ट लुक रिवील, जल्द होगा टीजर रिलीज

Border 2 New Poster: 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में से क बॉर्डर 2 (Border 2) जिसके लिए हर सिनामा प्रेमी इंतेजार कर रहा है। किन्तु अब दर्शकों की ये चहेती आगामी फिल्म अगले महीने में रिलीज के लिए तैयार है। क्योकि निर्माता ने फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच माहौल बनाना स्टार्ट कर दिया है। जिसकी शुरुआत 1 दिसंबर को हो चुकी है। दरअसल बॉर्डर 2 से अभिनेता दिलजीत दोसांझ का लुक जारी हो चुका है। जिसके बाद इसका टीजर रिलीज किया जा रहा है आइए जानते है…

Border 2 New Poster हुआ रिलीज

मौजूदा समय देशभक्ति फिल्मों से भरा रहा है। और 2025 के लास्ट में भी 2 देशभक्ति फिल्म रिलीज के लिए तैयार खड़ी है। इतना ही नहीं 2026 के शुरुआत में भी इस शैली का सिनेमा प्रेमी भरपूर आनंद लेंगे, हालांकि सबसे अधिक फैंस यदि किसी फिल्म के लिए एक्साइटेड है वो सनी देओल अभिनीत फिल्म ‘बॉर्डर 2’ है जिसका रिलीज का समय भी धीरे-धीरे करीब आ चुका है। ऐसे में फिल्म निर्माता भी फिल्म का बज क्रिएट करने में लगे चुके है। आज उन्होंने धमाकेधार पोस्टर रिलीज करके फैंस को और एक्साइटेड कर दिया है।

दिलजीत दोसांझ दिखें देशभक्ति अवतार में

पहले सनी देओल उसके बाद वरुण धवन का लुक रिवील हुआ था। किन्तु फैंस दिलजीत के फर्स्ट लुक के लिए उत्साहित थे। जो आज रिवील हो चुका है। जिसमे उनका देश के प्रति जनून नजर आ रहा है। जिसमे (दिलजीत) खून से लतपत खूंखार अवतार में दुश्मन के छक्के उड़ाते हुए नजर आ रहे है। फैंस को पोस्टर में उनका जोश से भर अवतार काफी पसंद आ रहा है। वे एफ़जी ऑफिसर निर्मल जीत सिंह के रोल में है।

टीजर रिलीज होगा इस दिन

बता दे कि, टीजर भी जल्द आपको देखने को मिलने वाले है। हालांकि निर्माता ने दिलजीत दोसांझ के साथ टीजर की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की, किन्तु फिर से खबरें आ रही है। दिसंबर के पहले वीक में ही बॉर्डर 2 का टीजर देखने को मिलने वाला है। यानि फैंस को इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के कुछ एक्शन से भरे देशभक्ति क्षण देखने के लिए कुछ ही दिनों का इंतेजार करना होगा।

ये भी पढ़े…. Tere Ishq Mein Budget: तेरे इश्क में हिट हुई या फ्लॉप जानिए फिल्म का बजट कितना है

इस दिन हो रही फिल्म रिलीज

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 से अभी सुनील शेट्टी के बेटे आहान शेट्टी का लुक रिवील नहीं किया गया है। उम्मीदें है टीजर से पहले रिवील हो, इसकी रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हो रही है।

  • फ़ीमेल एक्ट्रेस
  • सोनम बाजवा, मोना सिंह, मेधा राणा
Sharing Is Caring:

Leave a Comment