Border 2 Star Cast Fees: सनी देओल इस समय अपनी आगामी फिल्मों से सुर्खियों बटोर रहे है उनकी जाट जहा रिलीज हो चुकी है लेकिन उनकी 2 और फिल्में है जो इसी साल आने वाकी है जिसमे मे से लाहौर 1947 के लिए फैंस ज्यादा एक्साइटेड, लेकिन इन 2 फिल्मों के बाद सनी की मचअवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 जिसका इंतेजार हर सिनेमा प्रेमी कर रहा है ये फिल्म देओल को एक बड़ी उचाईओ पर लेकर जा सकती है।
फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर की जा रही है। जिसकी शूटिंग इस वक्त देहरादून मे चल रही है। फिल्म का बजट भारी भरकम बताया जा रहा है लेकिन सनी देओल की फीस भी भारी भर कम है। जिसके लिए मेकर्स की जेब खाली हो गई होंगी आइए जानते है Border 2 Sunny Deol Fees और वरुण धवन समेत अन्य कलाकारों की फीस
Table of Contents
Border 2 Star Cast Fees
अभिनेता सनी देओल जिनकी कई बड़ी फिल्में रिलीज होना बाकी है पिछले महीने रिलीज हुई ‘जाट’ एक ट्रेलर था। एक्टर के पास इससे बढ़कर कई महंगी फिल्में है जिनका बजट काफी ज्यादा जिनका दर्शको के बीच मे शानदार माहौल आज से नहीं बल्कि इनकी अनाउंसमेंट से ही बना हुआ है। जिसमे उनकी सबसे बहुचर्चित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ है जिसकी शूटिंग जोरों-शोरों से की जा रही है। ऐसे मे अब इस फिल्म को लेकर स्टार कास्ट की फीस सामने आई है जिसमे सनी देओल के हाथों मे एक मोटी रकम थमाइ गई है। जो बॉर्डर 2 मे नजर आ रहे अन्य कलाकार वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और आहन शेट्टी से कही ज्यादा है।

बॉर्डर 2 मे सनी देओल की फीस कितनी है?
गदर 2 से बॉलीवुड मे धाकड़ कमबैक करने वाले तारा सिंह जो इस तरह का कमबैक इस उम्र मे बहुत कम अभिनेताओं के नसीब होता है। जो सनी देओल के नसीब हुआ था। जिसके बाद उनकी आगामी फिल्मों की झड़ी लग चुकी हैं। फ़िहलाल बॉर्डर 2 की स्टार कास्ट को लेकर खबर सामने आई है। एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार बॉर्डर 2 मे फोजी का किरदार निभाने के लिए सनी को 50 करोड़ रुपये की तगड़ी फीस मिली है साथ ही कहा जा रहा है फीस के साथ वे प्रॉफ़िट शेयरिंग का भी हिस्सा है।
बॉर्डर 2 मे वरुण धवन की फीस?
सनी पाजी के अलाबा मुख्य भूमिका मे नजर आने वाले वरुण धवन ये भी फिल्म मे एक वीर फोजी की भूमिका मे है फिल्म के सेट से जुड़ी उनकी कई तस्वीरें सामने आई है। लेकिन इनकी फीस सनी से कम है रिपोर्ट के अनुसार 8 से 10 करोड़ रुपये वरुण धवन ने बॉर्डर 2 के निर्माता से वसूले है।
बॉर्डर 2 मे दिलजीत दोसांझ की फीस?
टैलेंटिड एक्टर और सिंगर दिलजीत सिंह भी करोड़ो रुपये की फीस वसूल रहे है रिपोर्ट के अनुसार बॉर्डर मे उन्हें 4 से 5 करोड़ तक की फीस मिली है। फिल्म मे वे भारतीय एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका मे हैं।
बॉर्डर 2 मे आहन शेट्टी की फीस?
सुनील शेट्टी के बेटे आहन शेट्टी भी बॉर्डर 2 एक अहम हिस्सा होने वाले है फिल्म मे अहान परमवीर चीमा के रोल मे है जिन्हें इस किरदार के लिए रिपोर्ट के अनुसार 50 से 80 लाख रुपये फीस दी गई है।
बॉर्डर 2 का निर्माण और रिलीज डेट
बता दे कि, ये देशभक्ति फिल्म अगले साल 23 जनवरी 2026 मे रिलीज होंगी फिल्म का निर्माण J.P. फिल्म्स और टी-सिरीज के द्वारा किया जा रहा है तो वही डायरेक्ट अनुराग सिंह और लेखक निधि दत्ता है।
ये भी पढ़े…