Box Office Collection: इस समय भारतीय बॉक्स ऑफिस पर गज़ब की प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। नॉर्थ के सिनेमाघरो में काजोल की ‘माँ’ और अक्षय-प्रभास की ‘कन्नप्पा’ और ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म इस समय बड़ी स्क्रीन पर उपलब्ध है। जहा इन फिल्मों के बीच में में एक हॉलीवुड फिल्म F1 रिलीज हुई थी। जिसने 4 दिनों में इतिहासिक कमाई करते हुए 12 करोड़ को पार कर लिया है।
Box Office Collection
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल जो अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। उनकी हालिया फिल्म ने बड़े पर्दे पर एंट्री मारी है। जिसमे उन्होंने शानदार रोल प्ले किया है। फिल्म में उन्हें एक बहादूर माँ की भूमिका में दिखाया गया है। जिसमें वे अपनी बेटी को बुरी शक्तियों को बचाने के लिए संघर्ष करती हुई हार नहीं मानती है। फिल्म में उनका किरदार प्रशंसा वाला बताया है। जबकि तमाम कलाकारों को एक साथ लाने वाली ‘कन्नप्पा’ की कहानी भी पौराणिक बिषय पर फ़िल्माई गई है।
जिसमे विष्णु मांचू कन्नप्पा बने है। फिल्म में भक्ति रूप का मिश्रण है। जिसमे विष्णु मांचू द्वारा निभाया गया रोल भगवान शिव को नहीं मानता है। लेकिन बाद में भगवान को न मानने वाला थिन्ना (कन्नप्पा) शिव जी का परम भक्त बन जाता है। विष्णु मांचू द्वारा लिखी इस कहानी में कई भावनात्मक क्षण देखने को मिले है। जिसमे मुकेश सिंह का निर्देशन है। तो वही दो फिल्मों के साथ रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘F1’ भी है। जो इस समय बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है।
कन्नप्पा ने किया इतना कलेक्शन

कई बड़े कलाकारों को एक साथ लाने वाली कन्नप्पा पहले दिन से अब तक नीचे की तरफ जाती हुई नजर आ रही कई भाषाओं में रिलीज हुई कन्नप्पा ने अब तक बड़े पर्दे पर 4 दिन बिताए है। जहा सेकनिल्क के अनुसार ये देशी बॉक्स ऑफिस पर लगभग ये 25 करोड़ तक ही पहुंच पाई है। जबकि दुनिया भर से कन्नप्पा 30 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।
माँ फिल्म की कमाई रही इतनी
क्लैश के साथ रिलीज हुई माँ ने भी लगभग कन्नप्पा जैसा प्रदर्शन किया है हालांकि ज्यादा कमाई के मामले में ‘कन्नप्पा’ काजोल की फिल्म से आगे है। परंतु काजोल के अलाबा कोई बड़ा मेल कलाकार इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। जिसके बावजूद ओपनिंग डे की कमाई 4 करोड़ के पार जा चुकी थी। तो वही कल के 1.97 करोड़ को मिलाकर इसकी नेट कमाई 19 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है। जबकि काजोल की ये फिल्म दुनिया भर से 24 करोड़ 50 लाख का कलेक्शन कर चुकी है।

हॉलीवुड फिल्म ‘एफ़1’ का धमाल
27 जून को इंडियन फिल्मों के बीच में हॉलीवुड फिल्म ‘F1’ रिलीज हुई थी। जहा ब्रैड पिट की इस हॉलीवुड फिल्म ने कमाल करके दिखाया दिखा दिया है। जिसके कलेक्शन मजबूत स्थिति को दिखाते है दरअसल पहले दिन 5.5 करोड़ के साथ हिन्दी, तमिल तेलुगू, इंग्लिश से चार दिनों में F 1 24.16 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
तीन दिनों में 1200 करोड़ को किया पार
F1 का रिकॉर्ड कमाई का कारनामा दुनिया भर में देखना को मिला है। जहा आते ही इसने धूम मचा दी है। जिसका इतिहासिक कारनामा 3 दिनों में देखने को मिल चुका है। जहा दुनिया भर से 1235 करोड़ की कमाई कर चुकी है। हालांकि कल चौथे दिन के कलेक्शन 1235 करोड़ रुपये शामिल नहीं है क्योकि इसकी रिपोर्ट सामने नहीं है। बता दे कि, ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। जिसमे ब्रैड पिट लीड रोल में है। फिल्म को निर्देशित जोसेफ कोसिंस्की ने किया है। जिसमे ब्रैड पिट रेसिंग ड्राइवर के रोल में है।
Disclaimer: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है। इसमे बदलाव हो सकते है। इन आंकड़े का दावा Utsukh Khabar द्वारा नहीं किया गया है।
ये भी पढ़े…
- Housefull 5 Box Office Collection Day 25: हाउसफुल 5 पहुंची 200 करोड़ के बिलकुल करीब, जाने कल 25 वे दिन की कमाई
- Maa Box office collection Day 5: काजोल की ‘माँ’ फिल्म की कमाई आई गिरावट, जाने 5 वे दिन की कमाई
- Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 12: ‘सितारे जमीन पर’ ने किया 200 करोड़ को पार, आज 12 वे दिन भी शानदार कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।