Box Office Report: सनी देओल की जाट या अक्षय कुमार की केसरी 2 जाने पहले दिन किसने मारी बाजी

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर इस समय 2 फिल्में बम्पर कमाई करते आगे बढ़ रही है जिसमे एक मास एंटरटेनर फिल्म ‘जाट’ जिसे जनता का फुल सपोर्ट मिल रहा है तो वही दूसरी तरह अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ दोनों अलग बिषय पर आधारित है जो निर्माता के लिए पॉज़िटिव साइन है ऐसे मे कल रिलीज हुए अक्षय कुमार की केसरी 2 के पहले दिन के कलेक्शन सामने आए है। जिससे पता चलने वाला है कि, हाल मे रिलीज हुई जाट ने पहले दिन बाजी मारी है या फिर केसरी 2 ने आइए जानते इस रिपोर्ट मे

जाट या केसरी 2 किसने की ज्यादा कमाई

सिनेमाघरों मे इन दिनों 2 मूवी रन हो रही है जिन्हें दर्शको और फिल्म समीक्षिकों की तरफ से पॉज़िटिव रिस्पांस मिला है दोनों ही फिल्मों की अलग-अलग शैली है जो निर्माता के लिए कमाई के लिहाज से अच्छा साइन है। दरअसल 1 एक हफ्ता पहले जहा सनी देओल की जाट सिनेमाघरों मे रिलीज हुई थी जिसके 8 दिन बाद अब अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 दस्तक दे चुकी हैं। ऐसे मे इसके पहले दिन की कमाई सामने आ चुकी है जिससे दर्शको को पता लगने वाला है कि, ओपनिंग डे पर सनी देओल भारी पड़े है या अक्षय कुमार इसके आधिकारिक आंकड़े नीचे बताए गए है।

जाट और केसरी 2 की पहले दिन की कमाई

सनी देओल की जिनकी जाट जो इस समय करोड़ो मे कमाई कर रही है जिसे आम जनता का भरपूर प्यार मिलता नजर आ रहा है लेकिन केसरी 2 भी रिव्यूज के मामले मे पीछे नहीं है इसने भी लोगो के दिल जीते है। जिसमे अक्षय की परफॉरमेंस यादगार रही है।

लेकिन पहले दिन की कमाई को कंपेयर करे तो इस तुलना मे जाट बाजी मार ली है। जी हा दरअसल फिल्म समीक्षक की तरफ से केसरी 2 की ओपनिंग डे की रिपोर्ट सामने आई है जो जाट के मुक़ाबले पहले दिन कम कमाई की है। तरण आदर्श के अनुसार जहा केसरी 2 का पहले दिन का नेट कलेक्शन 7 करोड़ 84 लाख रुपये था किन्तु जाट का जाट की पहले दिन की कमाई 9 करोड़ 62 लाख रुपये रही थी।

जाट 9 करोड़ 62 लाख
केसरी 2 7 करोड़ 84 लाख

दोनों है अलग-अलग जॉनर की फिल्में

बता दे कि, जाट जो एक मास एंटरटेनर फिल्म बताई गई जिसमे एक्शन और जोशीले डायलॉग का उपयोग का इस्तेमाल किया गया है। जिसमे रणदीप हुड्डा विलेन के रोल मे है। लेकिन अक्षय कुमार की केसरी 2 इससे अलग है जो रियल घटना को दर्शाती है। जिसमे आर माधवन उनके खिलाफ नजर आए है जो एक कोट रूम फिल्म है जो जालियां बाग हत्याकांड से प्रेरित है।

फ़िहलाल देखना होंगा दोनों अपने लाइफ टाइम मे कौन आगे निकल पाती है जिसका अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है क्योकि दोनों ही दर्शको की पहली पसंद बने हुए है। बता दे कि, जाट को गोपीचन्द मालिनेनी डायरेक्ट किया है और केसरी 2 को कारण सिंह त्यागी ने।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment