Bhojpuri New Song: भोजपुरी सिंगर चंदन चंचल (Chandan Chanchal) एक के बाद एक अपने रोमांटिक सॉन्ग से दर्शको के दिल जीत लेते है। साथ ही उनकी मधूर आवाज भोजपुरी सॉन्ग को खास बनाती है ऐसे मे चंदन चंचल एक फिर से अपने रोमांटिक सॉन्ग से सुर्खियों मे है आज उनका ‘ओखरी में मुसरी करें’ सॉन्ग रिलीज हुआ है जिसमे उजाला यादव का हॉट अंदाज लोगो को लुभाने मे कामयाब हो रहा है। इस गाने लोगो को तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
चन्दन चंचल का नया सॉन्ग ‘ओखरी में मुसरी करें’ हुआ रिलीज
Video Credit: CHANDAN CHANCHAL ENTERTAINMENT
पॉपुलर सिंगर Chandan Chanchal जो भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री मे अपना नाम बना चुके है भोजपुरी लवर्स उनके आवाज भी खूब प्यार देते है ऐसे मे आज उनका रिलीज हुआ रोमांटिक सॉन्ग ‘ओखरी में मुसरी करें’ को CHANDAN CHANCHAL ENTERTAINMENT यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जो अपनी बेहतरीन लिरिक्स और रोमांटिक अंदाज से लोगो को खूब एंटरटेनर कर रहा है।
उजाला यादव का हॉट अंदाज लोगो आ रहा पसंद
Chandan Chanchal की आवाज मे प्रस्तुत ये सॉन्ग जिसमे उजाला यादव सिंगर के साथ रोमांटिक डांस करती दिख रही है। ‘ओखरी में मुसरी करें’ सॉन्ग की शुरुआत ही रोमांटिक सीन के साथ होती है। जिसके बाद दोनों को मोबाइल पर बात करते हुए दिखा जा सकता है। 2 मिनट 45 सेकक्ड का ये सॉन्ग अपको फुल मनोरंजन देना का वादा करता है।
लिरिस्क और संगीत का मिश्रण का शानदार
लोगो को पसंद आ रहा चंदन चंचल का ये लेटेस्ट सॉन्ग जिसमे उनकी आवाज मे लोगो को खुसनुमा कर दिया है। तो वही स्रोताओं की उम्मीदों पर खरा उतारने वाले इसके लिरिक्स जिसे बेहतरीन लेखक प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे है। साथ ही इसका संगीत जिसे छोटू बंटी ने दिया है जो आपको झूमने पर मजबूर करेंगा।
गाना का निर्माण का और व्युज
‘ओखरी में मुसरी करें’ जिसमे चंदन चंचल और उजाला यादव मे रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिली है जिसे ऑडीयंस प्यार दिखा रही है। जिसकी बजह इसका डायरेक्शन भी है जो गोविंद प्रजापति द्वारा निर्देशित है। इस सॉन्ग को मुकेश साहनी ने प्रोड्यूस किया है। फ़िहलाल ‘ओखरी में मुसरी करें’ गाने को अब तक 7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
ये भी पढ़े…
- Pawan Singh के Ghaghari Song के टीजर ने मचाया धमाल, जाने कब हो रहा रिलीज
- Bhojpuri Song: Arvind Akela Kallu लेकर आए ‘देशी बियाह गीत’ जो आते ही लोगो की बना पहली पसंद
- Bhojpuri New Song: Khesri Lal Yadav का नया सॉन्ग ‘काल जादू’ ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।