Chandra Barot Death: आइकॉनिक फिल्म डॉन को बनाने वाले Chandra Barot अब इस दुनिया में नहीं रहे है । जी हा मशहूर फिल्म निर्देशक जिन्होंने कई फिल्मों में निर्देशन किया है आज चंद्र बरोट का निधन हो चुका है।
चंद्र बरोट हुआ निधन (Chandra Barot Death)
फिल्म इंडस्ट्री में हर महीने कोई न कोई ऐसी खबर आज जाती है। जो हर किसी को चोट पहुंचाती है। जहा हाल ही में साउथ के दिग्गज एक्टर का निधन हुआ था। किन्तु अब एक मशहूर डायरेक्टर फिल्मों से नहीं बल्कि इस दुनिया से अलविदा हो चुके है। दरअसल हम बात कर रहे है। चंद्र बरोट जिन्होंने अमिताभ बच्चन को ऐसी फिल्म बनाकर दी, जिसकी कामयाबी का जिक्र आज भी सुनने को मिलता है। परंतु आज डायरेक्टर हमारे बीच में नहीं है। इस खबर ने इंडस्ट्री को काफी दुख पहुंचाया है। जिससे फिल्म सेलिब्रिटी बरोट की आत्मा की शांति के लिए अपना शोक व्यक्त कर रहे है।
गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे चंद्र बरोट
बता दे कि, डायरेक्टर पिछले कुछ सालों से गंभीर बीमारी जूझ रहे थे। खबरों के मुताबिक उनके फेफड़ों में समस्या थी। रिपोर्ट के अनुसार उनकी पत्नी दीपा बरोट ने निधन की पुष्टि की है। साथ ही इस बात को भी कहा कि, वे 7 साल पल्मोनरी फाइब्रोसिस से लड़ रहे थे। किन्तु आज 20 जुलाई को 86 साल की उम्र में उनका निधन हो चुका है। डायरेक्टर का इलाज गुरु नानक अस्तपाल में चल रहा था।
फरहान अख्तर ने किया शौक व्यक्त
डॉन फिल्म को आगे ले जाना का काम फरहान अख्तार ने किया है। जिन्होंनों इस फिल्म को फ्रेंचाइजी तब्दील कर दिया है। ऐसे में असली डायरेक्टर के लिए फरहान ने एक दुख भरा पोस्ट करते जिए उनके आत्मा की शांति के लिए अपने विचार व्यक्त किए है।
डॉन रचा था इतिहास
बता दे कि, 1978 में आई डॉन ने इतिहासिक कमाई के साथ लोगों के बीच में जबरदस्त जगह बनाई थी। बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता को देखते हुए, इसे गोल्डन जुबली का दर्जा दिया गया था। चंद्र बरोट के निर्देशन में बनी डॉन ने रिपोर्ट के अनुसार 70 मिलियन रुपये का बिजनेस किया था। जबकि बजट 7 मिलियन था। फिल्म में डॉन की भौमिक में अमिताभ बच्चन थे। जिसमे ज़ीनत अमान भी थी। जिसके बाद 2006 में इसका सीक्वल बना था। जिसमे शाहरुख खान थे। जो सफल रही थी। तो वही अब इसका तीसरा सीक्वल डॉन 3 बन रहा है। जिसमे रणवीर सिंह नजर आएगे।
चंद्र बरोटी की फिल्मोग्राफी
असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी चंद्र काम कर चुके है। हालांकि 1978 में रिलीज हुई डॉन 3, 1991 में आई प्यार भरा दिल, और 1989 में रिलीज हुई बंगाली फिल्म में आश्रिता जबकि असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर उन्होंने 1970 में रिलीज हुई पूरब और पश्चिम, और 1974 में रिलीज हुई रोटी कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है।
ये भी पढ़े…
- Saiyaara Box Office Collection Day 3: सैयारा ‘सितारे जमीन पर’ को पछाड़ पहले संडे को रच रही इतिहास, जानिए कमाई
- रणवीर कपूर से पहले Salman Khan बनने वाले थे श्री राम, सलमान को लेकर हुई थी घोषणा
- Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 30: सैयारा के सामने भी नहीं रुक रही सितारे जमीन पर 30वें भी की शानदार कमी