Chava Movie Review in Hindi : शेर का बच्चा है छावा ठीक वैसी ही उनके किरदार को विक्की कौशल ने निभाया हैं जी हा दरअसल आज इस फिल्म को सिनेमाघरों मे रिलीज कर दिया गया है रिलीज होते ही छावा को दर्शको की तरफ से दमदार रिव्यूस मिलते हुए दिखाए दे रहे है। फिल्म मे जिस तरह से विक्की कौशल ने आउटस्टैंडिंग परफॉरर्मेंस दी वो काबिले तारीफ है साथ ही अक्षय खनना का किरदार जो फिल्म मे जान डाल रहा हैं फ़िहलाल दर्शको की तरफ से Chhaava के रिव्यूस सामने आ रहे है आइए जानते जनता के रिस्पांस के बारें मे।
Table of Contents
Chava Movie Review in Hindi
छावा जिसे पहले पुष्पा 2 के साथ रिलीज किया जा रहा था लेकिन बाद मे इस महा क्लैस का रोक दिया गया था पर अब विक्की कौशल की ये फिल्म 14 फरवरी को सोलो रिलीज हो चुकी हैं जिसमे विक्की कौशल के साथ राश्मिका मंदाना को कास्ट किया है तो वही इनके अलाबा अपने किरदार से लोगों का जीतने वाले अक्षय खन्ना भी प्रमुख रोल मे हैं। जिसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया हैं।
जो इससे पहले मिमी और लुका छुपी जैसी बेहतरीन कॉमेडी फिल्म बना चूके है लेकिन इस बार उन्होंने कॉमेडी से हटके काम किया है जिनका निर्देशन की प्रशंसा हो रही हैं। जो हर किसी के लिए नहीं होती क्योकि इतिहासिक कहानियों को बड़े पर्दे पर तारना हमेशा से हो निर्देशोकों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन लक्ष्मण उतेकर इसमे सफल रहे हैं।
Chava Movie Review (विक्की और अक्षय जबरदस्त परफॉरर्मेंस)
जी हा छावा जिसका रन टाइम 161 मिनट है जो आपको सिनेमाघरों मे बांधे रखेंगी, फिल्म के दमदार डायलॉग, रोंगटे खड़े करने वाला क्लाइमेक्स और विक्की कौशल की अवॉर्ड विनिंग परफॉरर्मेंस जो फिर से लोगो दिल जीत रही है और ऐसा पहली बार नहीं एक्टर ने ऐसे कारनामे कई बार करके दिखाए है लेकिन इस बार छावा मे निभाए गए उनके द्वारा संभाजी के किरदार को उनके करियर का अब तक का सबसे बेस्ट किरदार माना जा रहा है।
जिससे एक्टर ने अपनी पीड़ी के शानदार अभिनेतोंओं ने अपने कद को और उचा कर लिया हैं। तो वही अक्षय खान का किरदार मे घुस जाना जो दिखाता है एक्टिंग उनके खून है जो इससे पहली भी यदागर किरदार निभा चुके है। इसके अलाबा आशुतोष राणा ने भी अपने काम से लोगा का ध्यान खीचा है। साथ ही अजय देवगन की अवाज जो फिल्म के लिए जबरदस्त महौल क्रिएट कर रही हैं।
ये भी पढ़े…छावा पहले दिन रच रही इतिहास पहले दिन कर रही इतनी कमाई…

Chava Movie Review (छावा को दर्शको की तरफ से मिला प्यार)
🍿 Chhaava Movie Review 🍿
— Snehal (@SnehalTweets) February 13, 2025
⭐⭐⭐⭐½ – A Spectacular Cinematic Journey
Just watched #Chhaava and here's the scoop:
Story & Historical Accuracy: 4/5 – The film does a commendable job of weaving history with drama, though there are moments where creative liberties might stir… pic.twitter.com/cE4Bho5njC
फ़िहलाल दर्शको द्वारा छावा को दिए गए रिव्यू की बात करें तो, जनता की तरफ इसे पॉज़िटिव रिव्यूस मिले रहे साथ ही छावा को फिल्म क्रिटिक्स का साथ भी मिला है जिन्हों ने शानदार रेटिंग दी है तरण आदर्श ने विक्की कौशल की तारीफ़ों के पुल बांधते हुए छावा को 4.5 स्टार्स दिए है जो काफी ज्यादा हैं। तो वही छावा देखने के बाद सिनेमाघरों से निकले दर्शको ने जबरदस्त रिव्यूस सोशल मीडिया पर डालने स्टार्ट कर दिए हैं। जहा जबरदस्त रेटिंग देते हुए दिख रहे है। कुल मिलाकर जनता छावा को फुल पैसे वसूल फिल्म मान रही हैं।
Chava Movie Story (छावा फिल्म की स्टोरी)
जानकारी के लिए बता दे कि, छावा जो एक छत्रपति संभाजी के जीवन बनाई गई है जो महान योद्धा थे फिल्म मे उनकी वीरता की कहानी को दिखाया गया हैं। जिनकी भूमिका मे विक्की कौशल है। और ओरंगजेब की भूमिका मे अक्षय खन्ना तो वही लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के रूप मे नजर आई है साथ ही आशुतोष राणा सरसेनापति हंबीराव मोहिते के रोल मे दिखे हैं। छावा को प्रोड्यूस दिनेश विजन ने किया हैं। तो वही ए.आर. रहमान ने संगीत दिया हैं। फ़िहलाल सभी की नजरे छावा के ओपनिंग डे कलेक्शन पर है जिसका पता कल लगेंगा।