Chava Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) सिनेमाघरों धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके है कई समय से फैंस इसके ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटेड थे लेकिन आज एक्टर ने छावा के ट्रेलर को खुलासा कर दिया इस फिल्म के पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है जिसने फैंस को ट्रेलर से पहली ही फिल्म के लिए एक्साइटेड कर दिया हैं। आइए जानते कब होंगा ट्रेलर रिलीज
Table of Contents
Chava Trailer Release डेट का खुलासा
छावा जिसको लेकर फैंस की नजर ज्यादा विक्की कौशल पर होंगी क्योकि इसमे भी वें चैंलिंजिंग रोल निभाते हुए नजर आए हैं। जब से इसका टीजर रिलीज किया था तब से लेकर फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं लेकिन आज इसके ट्रेलर का खुलासा कर दिया हैं। मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज की जानकारी देते हुए इसके धमाकेदार पोस्टर रिलीज किए है जिन्हों ने सिनेमा प्रीमियों के बीच ट्रेलर से पहले ही खलवली मचा दी हैं।
4 अवतारों मे नजर आए विक्की कौशल
दरसाल छावा का ट्रेलर की जानकारी देते हुए मैडॉक फिल्म्स ने छावा मे विक्की कौशल के 4 शक्तिशाली अवतारों को रिवील किया हैं। मेकर्स का कहना है कि, ‘जल भी वो, अग्नि भी वो, वायु भी वो और शेर शिवा का छावा है वो’ पोस्टर इतने आकर्षित है कि, उसने सभी दर्शको क्रेज़ी कर दिया हैं। आप देख सकते कई विक्की कौशल कितने खतरनाक लुक मे नजर आ रहे हैं
जिसमे धनुष वाण चलाते हुए दिख रहे, तो वही उनका दूसरा लुक एक युद्धा दिखाया गया है साथ ही तीसरा लुक जो सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा हैं भगवान परशुराम जैसा जिसमे वें त्रासुल के साथ दिखे हैं। तो कुछ इस तरह के पोस्टर रिलीज किए है। जिसने दर्शको को अपने ऊपर ध्यान केन्द्रित करने मे कोई कसर नहीं छोड़ी।
22 जनवरी को होंगा छावा का ट्रेलर रिलीज
बता दे कि, छावा का ट्रेलर ऑफिसयल तौर पर 22 जनवरी को यूट्यूब पर रिलीज होंगा, इससे पहले इसका टीजर रिलीज हो चुका हैं। जिसने दर्शको के बीच बज क्रिएट करने का काम किया था। ऐसे मे अब इसके पोस्टर रिलीज करके निर्माताओं ने ट्रेलर से पहले तगड़ी हाइप बना ली है।
छावा कब होंगी रिलीज
जानकारी के लिए बता दे कि, पहले इसे पुष्पा 2 के साथ रिलीज किया गया जा रहा था लेकिन पुष्पा 2 ज्यादा क्रेज और क्लैश के चलते छावा के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दिया था। लेकिन अब जाकर छावा को अगले महीने इंडिया और ओवरसीज मे 14 जनवरी को रिलीज किया जाएंगा।
छावा फिल्म की कहानी
छावा जिसे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनाई गई हैं। इस इतिहासिक ड्रामा फिल्म मे विक्की कौशल फिर से चुनौतीपूर्ण रोल मे संभाजी महाराज जी का किरदार बड़े पर्दे पर उतारेंगे तो वही फ़ीमेल लीड मे नेशनल क्रश और पुष्पा 2 की साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ‘येसुबाई भेंसले’ की भूमिका मे हैं इनके अलाबा अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा भी मुख्य रोल मे हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया जबकि छावा को प्रोड्यूस दिनेश विजन ने किया हैं।
- Animal 2 Release Date: एनिमल 2 कब रिलीज होंगी, इस दिन होने जा रही एनिमल पार्क
- Gadar 3 Update: गदर 3 के लिए अमीषा पटेल ने दिया अपडेट
- Rinku Singh Engagement: रिंकू सिंह करने वाले इस युवा सांसद से शादी, जाने कौन हैं।
- Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 47: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 47 कितना रहा