Chhaava Box Office Collection Day 19: छावा की इतिहासिक कमाई जारी, कमाई मे आई गिरावट

विक्की कौशला की छावा हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक करती हुई आगे बढ़ रही है इसका तूफान वीक डेज मे भी जारी है Chhaava Box Office Collection Day 19 है यानि कार्यदिवस पर इसके बावजूद भी इसने दर्शको को इस कदर अपने जाल मे फास रखा है की पिछले कई समय से छावा दर्शको की फेवरेट बनी हुई हैं। इसके सामने कई फिल्मे रिलीज हो चुकी हैं।

लेकिन सभी फिल्मों की बूरी हालत हुई, फ़िहलाल छावा जिसके कल के कलेक्शन मे पहली बार सिंगल डिजिट मे कमाई देखने को मिल रही हैं। तो वही आज अच्छी शुरुआत के साथ शानदार प्रदर्शन कर रही हैं आइए जानते Cahaava Day 19 Collection के बारें, साथ ही इसने कल इसने कितनी कमाई की।

Chhaava Box Office Collection Day 19

छावा जिसने न केवल साउथ फिल्मों को चुनौती दी बल्कि उनके रिकॉर्ड भी पीछे किया हैं। किसी ने सोचा नहीं होंगा की विक्की कौशल की ये फिल्म यहा तक आ जाएंगी। और लगातार शानदार प्रदर्शन करेंगी। लेकिन छावा ने जो कारनाम किया हैं। वो हिन्दी फिल्मों के लिए एक सबक बन चुका हैं। जहा बड़ी-बड़ी बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती हुई दिख रही थी जिनका प्रोमोशन भी काफी ज्यादा किया गया था।

लेकिन छावा जिसे फिल्म मेकर ने कुछ ज्यादा प्रोमोशन नहीं किया था। लेकिन इसने कमाई के नए झंडे गाड़ दिए है। जिसकी बजह छावा मे दिखाया गया रोंगटे खड़े कर देना वाला अभिनय साथ ही डायरेक्टर का बेहतरीन निर्देशन जो दर्शको को सिनेमाघरों मे खीचना का सबसे बड़ा कारण है।

यही बजह रहा है कि, छावा जिसका लाइफटाइम कलेक्शन कुछ समय पहले 500 करोड़ रुपये माना जा रहा था थी लेकिन तीसरे वीकेंड मे इसने इस तरह कमाई की जिससे अब छावा की लाइफटाइम अनुमानित कलेक्शन बताने मे भी मुश्किल हैं। जहा ये भारत से 500 करोड़ रुपये कुछ ही दिनों मे कमा लेगी, लेकिन इस आंकड़े को पार करने के बाद इसकी निगहे 600 करोड़ पर टिकी होगी। पर इस क्लब मे एंट्री मारने के लिए छावा को लगातार कुछ इस तरह ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई करनी होंगी।

Chhaava Box Office Collection Total

दरअसल कल इसका 18 वां दिन था जहा से इसने पहली बार सिंगल डिजिट मे कमाई की है। जी हा रिलीज के 18 वे दिन पर रिपोर्ट के अनुसार 8.5 करोड़ की कमाई की हैं। जो अब का तक पहला सिंगल डिजिट कलेक्शन इससे पहले छावा ने किसी भी कार्यदिवस पर इसके कलेक्शन 10 करोड़ रुपये के आंकड़े से नीचे नहीं गया है।

फ़िहलाल टोटल कमाई की बात करें तो जहा छावा का पहले हफ्ता का कलेक्शन 225 करोड़ रहा सेकंड वीक मे 186 करोड़ इसके बाद तीसरे हफ्ते मे 15 वे दिन छावा ने 13.30 करोड़, 16 वे दिन पर ग्रोथ दिखाई कमाए 22.50 करोड़ और 17 वे दिन 24.30 करोड़ रुपये ऐसे मे विक्की कौशल की छावा ने 18 दिनों मे 479 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 19
Chhaava Box Office Collection Day 19

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 33 करोड़ रुपये
Day 2 39.30 करोड़ रुपये
Day 3 49.03 करोड़ रुपये
Day 4 24.10 करोड़ रुपये
Day 5 25.75 करोड़ रुपये
Day 6 32.40 करोड़ रुपये
Day 7 21.60 करोड़ रुपये
Day 8 24.03 करोड़ रुपये
Day 9 44 करोड़ रुपये
Day 10 41.10 करोड़ रुपये
Day 11 19.10 करोड़ रुपये
Day 12 19.23 करोड़ रुपये
Day 13 25.02 करोड़ रुपये
Day 14 13.60 करोड़ रुपये
Day 16 13.30 करोड़ रुपये
Day 17 22.50 करोड़ रुपये
Day 17 24.30 करोड़ रुपये
Day 18 7.74 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 479.30 करोड़ रुपये
आज Day 19 5.50 करोड़ रुपये (अनुमानित)

Chhaava Box Office Collection Day 19

आज इसका 19 वां दिन है छावा जिस तरह बॉक्स बॉक्स ऑफिस पर लय मे दिख रही है उसके मुताबिक ये आज भी ये एक तरह से जबरदस्त कलेक्शन की और अग्रसर हैं। क्योकि आज इंडिया वर्सेज़ ऑस्ट्रेलिया का मैच हैं जिससे थोड़ा फिल्म के कलेक्शन पर फर्क पहुंचेंगा लेकिन उम्मीदें है आज 7 करोड़ के आंकड़े को पार करेंगी। क्योकि भले छावा शुरुआती कलेक्शन काफी धीमे है पर शाम तक तेजी से कमाई करेंगी। छावा के 19 वे दिन के लाइव आंकड़े ऊपर बताए गए है।

Chhaava Box Office Collection Day 19 Worldwide

ओवरसीज मे भी छावा का एक अलग ही रुतबा रहा हैं। इसने फायनली वर्ल्डवाइड से ये 600 करोड़ रुपये की दहलीज से पार हो चुकी हैं। जो यहा तक आने मे ओवरसीज कलेक्शन ने काफी योगदान दिया है। दरअसल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 625 करोड़ से ज्यादा की कमाई छावा की हो चुकी हैं। जो बजट 130 करोड़ से काफी आधिक हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment