Chhaava Box Office Collection Day 2: छावा ने मचाया तहलका बनी 2025 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म

Chhaava Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की छावा (Chhaava) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया हैं। जो एक्टर के फिल्म हमेशा के लिए यादगार साबित होंगी जिसने उन्हें अपनी पीढ़ी के शानदार अभिनेताओं मे से एक उनके कद को ऊपर किया है। जी हा सिर्फ कलेक्शन ही नहीं बल्कि छावा मे विक्की कौशल की जबरदस्त एक्टिंग जो लोगों के ऊपर छाफ़ छोड़ रही है।

जी हा दरअसल Chhaava Day 1 Collection सामने आ चुके है जो 2025 मे अभी तक बीगेस्ट कलेक्शन है तो वही आज दूसरे दिन छावा अपने जलबा को बरकरार रख रही हैं। सेकंड डे पर भी छावा शानदार आंकड़े समाने आ रहे हैं। आइए जानते छावा के पहले का कलेक्शन और आज सेकंड डे पर कितना कर रही हैं ।

Chhaava Box Office Collection Day 2

विक्की कौशल की छावा जिसकी रिलीज का काफी दिनों से इंतेजार किया जा रहा था जिसे फायनली कल 14 फरवरी को इंडिया और ओवरसीज मे रिलीज कर दिया गया हैं। रिलीज होते ही जिस तरह का कहर छावा ने मचाया है उससे ये साबित हो गया की ये फिल्म बॉलीवुड के लिए 2025 मे पहली हिट फिल्म होनी वाली है। जी हा इससे पहले कई फिल्में रिलीज हो चुकी है जो हिट के लिए तरस रही है।

लेकिन छावा का पहले दिन का कलेक्शन सामने आया है जो बता रहा है कि, दर्शक इसके लिए कितने बेकरार थे। जिसका श्रेय स्टार कास्ट और डायरेक्टर को भी जाता है जिन्हों ने काफी महनत से इस हिस्टॉरिकल फिल्म को इतनी बड़ी फिल्म बनाया जिसे देख कर सिनेमाघरों से निकले लोगो ने सकारात्मक रूप से प्रशंसा की है। जिसके कारण 2025 मे अभी तक छावा ओपनिंग डे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

जी हा मैडडॉक फिल्म के बैनर तले बनी छावा जिसमे एक्टर के साथ रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा एहम रोल नजर आए है जिन्हों ने अपने किरदार से लोगो के दिल जीत लिए ऐसे मे छावा की हिट की संभावना बढ़ चुकी हैं। फ़िहलाल 130 करोड़ मे बनी छावा जिसकी कहानी छात्रपति संभाजी पर आधारित है जिनकी वीर गाता को बड़े पर्दे पर उतारने का काम लक्ष्मण उतेकर ने किया है। जिनके निर्देशन की काफी तारीफ़ें हो रही है।

Chhaava Box Office Collection Day 1

अगर इसके कलेक्शन की बात करें तो, छावा ने पहले दिन आउटस्टैंडिंग कलेक्शन किया है जो बता रहा है विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होने वाली है सेकनिल्क के अनुसार Chhaava Day 1 Collection अनुमानित 31 करोड़ रुपये हैं जो 2025 मे अभी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साथ हुई हैं एक्टर के करियर मे सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी हैं। इससे पहले स्काई फोर्स ने 15.30 करोड़ की कमाई के साथ पहले नंबर पर थी जिसने 2025 मे अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन किया था।

Chhaava Box Office Collection Day 2
Chhaava Box Office Collection Day 2

Chhaava Box Office Collection Day Wise

Day Indian Net Collection
Day 1 31 करोड़ (अनुमानित)
Day 2 0.91 करोड़ रुपये (सुबह 9 बजे तक)

Chhaava Box Office Collection Day 2

आज भी छावा का कहर जारी है जी हा छावा जिसका आज बॉक्स ऑफिस पर सेकंड डे है साथ ही शनिवार है जिससे आज ये शुरुआत से ही जबरदस्त ऑक्यूपेंशी के साथ ओपन हुई है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है छावा आज भी 30 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है। बता दे कि, छावा ने 9 बजे तक दूसरे दिन सेकनिल्क के अनुसार 0.91 करोड़ की कमाई की हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 2 Worldwide

वर्ल्डवाइड आंकड़े छावा के ओवरसीज कलेक्शन की जानकारी सामने नहीं आ पाई है फ़िहलाल आपको बता दे कि, इसका बजट कुल बजट 130 करोड़ रुपये का हैं। ऐसे अभी तक के कलेक्शन को देखते हुए छावा बड़ी आराम 6 से 7 दिनों के अपने अंदर बजट को रिकवर कर सकती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment