Chhaava Box Office Collection Day 28: छावा का जलबा बरकरार, आज फिर से धमाका,

छावा हर रोज बेहतर कमाई के साथ 600 करोड़ की तरफ अग्रसर हो रही है जो इसके लिए अब आसान होता जा रहा है। दरअसल आज Chhaava Box Office Collection Day 28 यानि आज इसका तीसरे हफ्ता का लास्ट दिन है ऐसे मे इसके कलेक्शन के आंकड़े जबरदस्त दिखाई दे रहे। जी हा आज फिर से छावा को देखने के लिए दर्शको की भीड़ थिएटर मे देखी जा रही हैं। जिसके कारण आज फिर से इसके कलेक्शन शानदार आने वाले है आइए जानते Chhaava Day 28 कलेक्शन के बारें मे। साथ ही वर्ल्डवाइड कमाई के बारें मे।

Chhaava Box Office Collection

पिछले महीने रिलीज हुई छावा जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई कारनामे किए है। इसने न केवल 500 करोड़ का आंकड़े पार किया बल्कि अब ये 600 करोड़ के करीब जा रही है। यदि ऐसा हुआ था। ये फिल्म बॉलीवुड इंडस्ट्री की दूसरी ऐसी फिल्म बनेगी जिसने हिन्दी वर्जन से 600 करोड़ के आंकड़े को टच किया हो, इससे पहले ये कारनामा मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘स्त्री 2’ ने किया था। छावा का निर्माण भी इस प्रोडक्शन हाउस ने ही किया हैं।

फ़िहलाल छावा को यहा तक पहुंचाने का श्रेय डायरेक्टर और कलाकारों को जाता है जिन्हों ने छावा को इस तरह बनाया है हर सिनेमा प्रेमी के इसने दिल जीते है। यही कारण है कि, इतने दिन होने के बाद भी सिनेमाघरों छावा के लिए भीड़ देखने को मिल रही हैं।

Chhaava Box Office Collection Total

दरअसल छावा को रिलीज हुए आज 3 हफ्ता का समय हो चुका है। पर अभी भी छावा बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई, पहले दिन 31 करोड़ से लेकर अब तक छावा ने अपनी कलेक्शन से लोगो को हैरान किया है। क्योकि कई बड़ी ही फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन 200 करोड़ भी नहीं रहता है लेकिन इसने फर्स्ट वीक से 219.25 करोड़, सेकंड वीक से 180.25 करोड़ और छावा ने तीसरे वीक से 84 करोड़ की जबरदस्त कमाई की हैं।

कल इसका Day 27 था जहा इसकी कमाई शानदार रही, शुरुआती आंकड़े की माने तो विक्की कौशल की इस फिल्म का 27 वे दिन का कलेक्शन 4.75 करोड़ का रहा जिससे टोटल कमाई हिन्दी, तेलुगु से छावा की 27 दिनों मे 535 करोड़ की हो चुकी हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 28
Chhaava Box Office Collection Day 28

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayHindi + Telugu Net Collection
Week 1219.25 करोड़ रुपये
Week 2180.25 करोड़ रुपये
Week 384.05 करोड़ रुपये
Day 228.75 करोड़ रुपये
Day 2316.75 करोड़ रुपये
Day 2410.75 करोड़ रुपये
Day 256 करोड़ रुपये
Day 265 करोड़ रुपये
Day 274.75 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई535.55 करोड़ रुपये
Day 283.02 करोड़ रुपये (8 बजे तक)
Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 28

आज इसका 28 वा दिन यानि तीसर हफ्ता का लास्ट दिन इसके बाद बॉक्स ऑफिस आंकड़े वीकेंड डबल डिजिट को पार करने वाले है। लेकिन आज गुरुवार को भी इसका प्रदर्शन सकारात्मक दिख रहा है। जो फिल्म के हित मे है जी हा आज की ऑक्यूपेंशी बता रही है छावा डे 28 पर 6 करोड़ का आसपास का कारोबार कर सकती है। इसने 8 बजे तक Day 28 से 3.02 करोड़ रुपये कमाई कर ली हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 28 Worldwide

ओवरसीज कलेक्शन पर वार करें तो, छावा ओवरसीज से 100 करोड़ रुपये के करीब है। सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक टोटल 718 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन दुनिया भर से किया है। जो 800 करोड़ तक जाने वाला है।

छावा के सामने नहीं कोई फिल्म

आपको बता दे, छावा के लिए आना वाला मैदान खाली है जहा से ये और भी तगड़ी कमाई करने वाली हालांकि इसके सामने कई अन्य फिल्में दस्तक दे चुकी हैं जिसमे क्रेज़ी, MHKB जैसी फिल्मे शामिल है लेकिन ये फिल्मे छावा का बाल भी बाका नहीं कर सकी है आगे भी यही हाल रहने वाला हैं। जब तक ‘सिकंदर’ रिलीज न हो।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment