Chhaava Box Office Collection Day 29: विक्की कौशल की छावा आज होली पर उड़ा रही गर्दा

विक्की कौशल की छावा जिसे रिलीज हुए 28 दिन हो चुके, ऐसे मे Chhaava Box Office Collection Day 29 वां दिन है यानि आज होली के दिन फिल्म को जबरदस्त फायदा मिल रहा है। जी हा दरअसल आज छावा सुबह से ही बेहतर ऑक्यूपेंशी के साथ दिख रही हैं। जिसके कारण इसकी कमाई 28 वे दिन से ज्यादा आती हुई दिख रही है आइए जानते हैं छावा के Day 29 के रिपोर्ट के बारें।

Chhaava Box Office Collection

14 फरवरी को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म छावा जिसे अब तक सिनेमाघरों से शानदार प्यार मिल रहा है। कई फिल्मों के रिलीज होने के बाद भी छावा बॉक्स ऑफिस पर टिकी रही है हालांकि अब इसके कलेक्शन मे थोड़ी गिरावट देखी जा रही है। लेकिन आज इसने फिर से दमदार शुरुआत कर दी है जी हा दरअसल आज छावा के लिए छुट्टी का दिन हैं। यानि आज होली पर ये शानदार कमाई कर रही है।

फ़िहलाल छावा जिसे लक्ष्मण उतेकर ने बनाया है जिनका डायरेक्शन देखना लायक था। जिन्हों ने कलकारो से अवॉर्ड विनिंग परफॉरर्मेंस कराई है जिस तरह से विक्की कौशला, अक्षय खन्ना ने अपने रोल को बड़े पर्दे पर उतारा है उसने न केवल लोगो के दिल जीत बल्कि सिनेमाघरों मे भी इनके शानदार अभिनय के चलते बड़ी संख्या के साथ लोगो की भीड़ देखी गई। जिसके कारण छावा बॉक्स ऑफिस पर अभी तक सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है। जिसने अपनी कमाई से गदर 2 को भी पीछे छोड़ दिया है छावा के सामने शाहरुख खान की जवान, रणवीर कपूर की एनिमल तो वही श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 आगे है।

Chhaava Box Office Collection Total

हालांकि इसकी कमाई को देख कर छावा एनिमल, और जवान के हिन्दी वर्जन के लाइफटाइम कलेक्शन को तो आसानी से पीछे कर देंगी लेकिन स्त्री 2 जिसने केवल हिन्दी भाषा से 600 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था इस कलेक्शन को पार करने मे छावा थोड़ी संघर्ष कर सकती हैं। लेकिन कहा जा रहा है छावा स्त्री 2 के भी लाइफटाइम कमाई को पीछे करके बॉलीवुड मे एक नया इतिहास लिखेंगी, पर इसके लिए थोड़ा इंतेजार करना होंगा। क्योकि कल इसने मात्र भारत से 4.35 करोड़ की कमाई की जिससे हिन्दी और तमिल से छावा की 28 दिनों की टोटल कमाई 540 करोड़ की हो चुकी हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 29
Chhaava Box Office Collection Day 29

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Week 1231.25 करोड़ रुपये
Week 2180.25 करोड़ रुपये
Week 384.05 करोड़ रुपये
Day 228.75 करोड़ रुपये
Day 2316.75 करोड़ रुपये
Day 2410.75 करोड़ रुपये
Day 256 करोड़ रुपये
Day 265.25 करोड़ रुपये
Day 275.05 करोड़ रुपये
Day 284.35 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई540.45 करोड़ रुपये
Day 296.36 करोड़ रुपये (9 बजे तक)

Note: ये आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

Chhaava Box Office Collection Day 29

फ़िहलाल कमाई पर नजर डाले तो, छावा ने हर रोज धमाल मचाया है लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसके आंकड़े कम आने लगे है पर आज जबरदस्त आंकड़े के साथ दिख रही है जी हा आज होली का दिन है जिसका फायदा छावा आज उठा रही है हालांकि लोग दिन भर होली मनाने मे व्यस्त रहेंगे पर शाम से लेकर रात के शोज तक थिएटर दर्शको से हाउसफुल होने वाला। उम्मीदे है ये Day 29 पर 8 करोड़ के आंकड़े को टच कर सकती है। सेकनिल्क की लाइव रिपोर्ट की माने तो, 9 बजे तक छावा ने डे 29 पर 6.36 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 29 Worldwide

विदेशो मे भी छावा ने बम्पर कमाई की है। जिसकी बदोलत से छावा का टोटल कलेक्शन 726 करोड़ का हो चुका हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment