Chhaava Box Office Collection Day 31: मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी छावा जो अभी भी अपने 5 वे हफ्ते मे दमदार कमाई कर रही है जबकि इस हफ्ते जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ रिलीज हो चुकी है लेकिन छावा पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा, दरसअल इस वीकेंड से भी इसके शानदार कलेक्शन देखने को मिले है तो वही आज Chhaava Day 31 Collection जबरदस्त कमाई कर रही क्योकि आज रविवार जिसकी बजह इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीदों से अधिक आने वाले है आइए जानते इसकी आज की कमाई के बारें मे।
Table of Contents
Chhaava Box Office Collection
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन मे बनाई गई छावा जिसने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कई कारनामे किए है। विक्की कौशल की इस फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन इसकी कमाई मे कभी भी ड्रॉप देखने को नहीं मिली है इसने वीक डेज मे भी उम्मीदों से कही ज्यादा कमाई की है तो वही अभी भी इसके कलेक्शन अन्य रिलीज़ हुई फिल्मों से ज्यादा आ रहे है जो दिखाता है कि, छावा 30 दिनों तक सिनेमाघरों मे रहने के बाद भी दर्शको की पहली पसंद बनाई है।
जी हा लगभग 120 करोड़ के बजट से बनाई इस फिल्म के सामने कई फिल्में रिलीज हो चुकी इस हफ्ते रिलीज हुई जॉन अब्राहम की रियल घटना पर आधारित ‘द डिप्लोमैट’ फिल्म ने भी छावा के कलेक्शन को ज्यादा प्रभावित नहीं किया है। बल्कि 2 दिनों से इससे ज्यादा की कमाई की है।
Chhaava Box Office Collection Total
फ़िहलाल कमाई की बात करें तो, इसने पहले हफ्ते से 219 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया, जिसके बाद सेकंड वीक से 180 करोड़ और तीसरे वीक से 84 करोड़ रुपये तो वही अब छावा का 5 वां हफ्ता चल रहा है इस हफ्ते भी शानदार शुरुआत की है हालांकि भले ही शुक्रवार और शनिवार को डबल डिजिट से ज्यादा की कमाई नहीं कर पाई लेकिन फिर भी इसने 29 वे दिन भारत से 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया कल छावा का 31 वां दिन था। जहा इसने 7 करोड़ की कमाई ऐसे मे 30 दिनों की छावा की हिन्दी और तेलुगु भाषा से 554 करोड़ की कमाई हो चुकी हैं।

Chhaava Box Office Collection Day Wise
Week | Hindi + Telugu Net Collection |
Week 1 | 219.25 करोड़ रुपये |
Week 2 | 180.25 करोड़ रुपये |
Week 3 | 84.05 करोड़ रुपये |
Day 22 | 8.75 करोड़ रुपये |
Day 23 | 16.75 करोड़ रुपये |
Day 24 | 10.75 करोड़ रुपये |
Day 25 | 5.25 करोड़ रुपये |
Day 26 | 5.15 करोड़ रुपये |
Day 27 | 4.8 करोड़ रुपये |
Day 28 | 4.5 करोड़ रुपये |
Day 29 | 7.25 करोड़ रुपये |
Day 30 | 7.9 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 554.65 करोड़ रुपये |
Day 31 | 8 करोड़ रुपये (10 बजे तक) |
Chhaava Box Office Collection Day 31
आज छावा का 31 वां दिन जो आज का दिन भी इस फिल्म के हित मे है और आने वाले दिन भी इस फिल्म के नाम होने वाले है जी हा छावा ने जो रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड क्रिएट किए है उसकी बजह बड़ी फल्मों का रिलीज न होना यदि छावा के बाद कोई बहुप्रतीक्षित फिल्में रिलीज हो जाती है शायद इसके कलेक्शन इतने न होते, लेकिन छावा की कमाई के लिहाज से ये सही है कि, अभी तक किसी बड़ी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एंट्री नहीं मारी है। आने वाले 13 दिनों तक छावा कुछ इसी तरह की कमाई करती रहेंगी, क्योकि 28 मार्च को ‘सिकंदर’ रिलीज होने जा रही हैं।
लेकिन इससे पहले 600 करोड़ का कलेक्शन करने वाली है फ़िहलाल आज की बात करे तो, छावा ने आज सुबह से ही रफ्तार पकड़ी स्टार्ट कर दी है क्योकि आज संडे है जिसके कारण संडे को इसके कलेक्शन 10 करोड़ के पार जाने वाले है जी हा सेकनिल्क के अनुसार 10 बजे तक छावा ने आज डे 31 से 8 करोड़ की कमाई कर ली हैं।
Chhaava Box Office Collection Day 31 Worldwide
वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो, विक्की कौशल और रश्मिका मंदना की ये फिल्म 800 करोड़ के करीब जाने वाली है क्योकि सेकनिल्क के मुताबिक 741 करोड़ का कलेक्शन हो चुका है। आने वाले दिनों मे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये क्लब मे शामिल होने वाली हैं।
- अभिनेता आमिर खान की Sitare Zameen Par फिल्म की रिलीज़ आई सामने?
- Sikandar Trailer Release Date: सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर होने जा रह जल्द रिलीज
- मार्च मे होंगा अक्षय कुमार का राज ‘नमस्ते लंदन’ के बाद ‘हेरा फेरी’ भी होंगी रिलीज
- Chhaava Box Office Collection Day 30: छावा ने होली पर काटा बवाल, आज फिर से कर रही धमाका