Chhaava Box Office Collection Day 33: छावा की रफ्तार हुई धीमी, जाने आज का हाल

Chhaava Box Office Collection Day 33: विक्की कौशल की छावा के कलेक्शन मे फायनली गिरवट आने शुरू हो चुकी, 5 वे हफ्ते मे इसके कलेक्शन काफी कम आ रहे हैं । इससे पहले अपने चरो हफ़्तों छावा ने धुआंधार कमाई की है। लेकिन अब छावा की कमाई मे कमी देखा जा रही है। दरअसल कल इस फिल्म का 32 वां दिन था ऐसे मे जो आंकड़े निकलकर आ रहे है वो अब तक के सबसे कम है जिससे साबित हो रहा है छावा का कहर धीरे-धीर खत्म होना स्टार्ट हो चुका हैं।

पर ये इतना असान भी नहीं है क्योकि भले ही कमाई मे गिरावट देखी गई हो, लेकिन यदि सिकंदर से पहले छावा हर रोज अपने वर्किंग डेज से करोड़ो की कमाई करती रही तो, ये आसानी से हिन्दी वर्जन से 600 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली है फ़िहलाल आज Chhaava Box Office Collection Day 33 है जिसके लाइव कलेक्शन की रिपोर्ट हमने नीचे बबताई हैं।

Chhaava Box Office Collection

छावा जिसने विक्की कौशल के स्टारडम और ऊपर लेने जाने का काम किया है अब इसकी कमाई मे लगातार गिरावट देखने को मिल रही है जो ज्यादा हैरानी वाली बात नहीं क्योकि कोई भी फिल्म जिसे रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है तो, पर कलेक्शन मे गिरावट आना सामान्य होता है इसी समय मे स्त्री 2 और पुष्पा 2 जैसी बड़ी फिल्मों ने अपनी रफ्तार को कम किया था। लेकिन देखना ये होंगा कि, क्या छावा लगातार आने वाले दिनों मे करोड़ो की कामयाब रहेंगी, क्योकि अभी छावा को 600 करोड़ी फिल्म बनने के लिए, हिन्दी वर्जन मे 40 करोड़ से ज्यादा की जरूरत है।

जिसे सिकंदर से पहले छावा को हर रोज दमदार करनी होंगी, यदि सलमान खान की ‘सिकंदर’ 28 मार्च से पहले इसने 600 करोड़ के आंकड़ा नहीं छुआ तो इसके लिए थोड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। लेकिन अनुमानत तौर पर कह सकते कि, छावा आसानी से 600 करोड़ी फिल्म बन सकती है।

फ़िहलाल फिल्म पर नजर डाले तो, मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित छावा जो एक इतिहासिक बिषय पर आधारित थी जिसमे छत्रपति संभाजी जी महाराज का वीर गाथा का वर्णन किया गया था। जिसमे संभाजी जी बने विक्की कौशल ने लोगो के दिल जीते है फिल्म मे उनकी हर एक सीन मे शानदार परफॉरर्मेंस रही है। जिसकी बजह ये फिल्म दर्शको के फेवरेट बनी हुई तो वही इसके विलेन की भूमिका मे अक्षय खन्ना ने औरेंगजेब वाले अवतार मे सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों बटोरी है। फिल्म मे उनकी यादगार परफ़परफॉरर्मेंस रही है।

Chhaava Box Office Collection Total

फ़िहलाल टोटल कमाई की बात करे तो, छावा ने चारों हफ़्तों से धाकड़ कमाई की है इसने चारो हफ़्तों से 539.45 करोड़ की कमाई की थी। तो वही इसका 29 वे दिन का 7.25 करोड़ का रहा, 30 वे दिन 7.9 करोड़ 31 डे पर 8 करोड़ तो वही कल छावा का 32 वां दिन था जिसने कुल 2.65 करोड़ की कमाई ऐसे मे हिन्दी और तेलुगु से छावा ने 32 ने दिनों मे 565 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 33
Chhaava Box Office Collection Day 33

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayHindi+Telugu Net Collection
Week 1 219.25 करोड़ रुपये
Week 2 180.25 करोड़ रुपये
Week 3 84.05 करोड़ रुपये
Day 22 8.75 करोड़ रुपये
Day 23 16.75 करोड़ रुपये
Day 24 10.75 करोड़ रुपये
Day 25 5.25 करोड़ रुपये
Day 26 5.15 करोड़ रुपये
Day 27 4.8 करोड़ रुपये
Day 28 4.5 करोड़ रुपये
Day 29 7.25 करोड़ रुपये
Day 30 7.9 करोड़ रुपये
Day 31 8 करोड़ रुपये
Day 32 2.65 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 565.31 करोड़ रुपये
Day 33 2.50 करोड़ रुपये (10 बजे तक)
Note: ये आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 33

आज इसका 33 वां दिन है ऐसे मे छावा के शुरुआती आंकड़े जो सामने आ रहे है अनुमानित तौर पर लगभग 3 करोड़ को टच कर कर सकती है। जो वर्किंग डे के हिसाब ठीक-ठाक कमाई है। फ़िहलाल सेकनिल्क के मुताबिक 9 बजे आज छावा डे 33 से 2.02 करोड़ की कमाई की है।

Chhaava Box Office Collection Day 33 Worldwide

ओबरसीज आंकड़े पर नजर डाले तो, दुनिया भर से छावा 800 करोड़ को टच करने वाली क्योकि छावा की टोटल कमाई 700.60 करोड़ रुपये की हो चुकी हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment