Chhaava Box Office Collection Day 43: छावा ने रचा इतिहास, छोड़ा पुष्पा 2 को पीछे

Chhaava Box Office Collection Day 43: विक्की कौशल की छावा जिसने अपने 6 हफ्ते सिनेमाघरों मे पूरे कर लिए है। आज ये अपने 7 वे हफ्ते मे प्रवेश कर चुकी है। ऐसे मे आज से फिर से वीकेंड के दिन शुरू हो चुके हैं। जिसके कारण छावा की कमाई मे ग्रोथ देखी जा रही है। जी हा Chhaava Box Office Collection Day 43 है आज के जो कलेक्शन आ रहे है वो शानदार जिसके चलते ये पुष्पा 2 के 43 वे दिन की कमाई को पीछे कर रही है आइए जानते है Chhaava Day 43 की रिपोर्ट साथ ही पुष्पा 2 43 वे दिन के कलेक्शन के बारें मे।

Chhaava Box Office Collection

2025 मे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट मे छावा पहले नंबर है 2025 मे अभी तक किसी बॉलीवुड या साउथ फिल्मों ने छावा जितना कलेक्शन नहीं किया है। और अब तक इसकी कमाई जारी है। जो 600 करोड़ करोड़ के क्लब को देख रही है। जल्द ही ये फिल्म इस आंकड़े को टच करने वाली हैं। क्योकि जिस रफ्तार के साथ छावा अपने लास्ट दिनों कमाई कर रही है उससे साबित होता है कि, ये फिल्म बॉलीवुड मे एक बड़ा इतिहास रचने वाली है।

दरअसल बॉलीवुड की स्त्री 2 एक इकलोती ऐसी फिल्म है जिसने भारत से 600 करोड़ के आंकड़े को पार किया है। 600 करोड़ की फिल्मों की लिस्ट मे शाहरुख खान, सलमान खान, और अमीर खान या किसी बड़े सुपरस्टार की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ के आंकड़े को टच नहीं किया है। ऐसे मे छावा इसके करीब आ चुकी है। जल्द ये कारनामा करने वाली दूसरी फिल्म बनने वाली है।

क्योकि इसके कलेक्शन हिन्दी वर्जन से 42 दिनों मे 573 करोड़ और छावा का तेलुगु कलेक्शन लगभग 16 करोड़ का हो गया है। जानकारी के लिए बता दे, कल छावा का 42 वां दिन था जहा इसने 1.43 करोड़ (हिन्दी वर्जन) की कमाई की

Chhaava Box Office Collection Day 43
Chhaava Box Office Collection Day 43

छावा ने पुष्पा 2 को किया पीछे

फ़िहलाल छावा साउथ फिल्म पुष्पा 2 को भी बॉक्स ऑफिस पर मात दे रही है। बता दे कि, विक्की कौशल की ये आज 43 वे दिन पुष्पा 2 से ज्यादा कमाई कर रही है। जिसके आंकड़े पुष्पा 2 से काफी ज्यादा हैं बता दे कि, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार जहा 43 वे पुष्पा 2 ने हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर मात्र 45 लाख ही कमाए थे लेकिन छावा इसे आंकड़े काफी दूर है। क्योकि छावा की आज की कमाई करोड़ो मे रहने वाली है जिसकी रिपोर्ट हमने नीचे बताई है।

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayHindi Net Collection
Week219.25 करोड़ रुपये
Week180.25 करोड़ रुपये
Week84.05 करोड़ रुपये
Week44.15 करोड़ रुपये
Day 296.15 करोड़ रुपये
Day 307.25 करोड़ रुपये
Day 317.25 करोड़ रुपये
Day 322.35 करोड़ रुपये
Day 332.35 करोड़ रुपये
Day 342.35 करोड़ रुपये
Day 352 करोड़ रुपये
Day 362 करोड़ रुपये
Day 373.5 करोड़ रुपये
Day 384.5 करोड़ रुपये
Day 391.5 करोड़ रुपये
Day 401.4 करोड़ रुपये
Day 411.3 करोड़ रुपये
Day 421.43 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई573.38 करोड़ रुपये
Day 43 (आज की कमाई)1.15 करोड़ रुपये ( रात 10 बजे तक)

Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक है।

Chhaava Box Office Collection Day 43

आज की कमाई की बात करे तो, ये फिल्म अपने 7 हफ्ते मे प्रवेश कर चुकी है जिसकी बजह से इसका वीकेंड शुरू हो चुका है। ऐसे मे जाहिर सी बात है आज इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़ो मे ग्रोथ देखी जा रही है। आज छावा डे 43 वे दिन 1.50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती दिख रही हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 43 Worldwide

छावा ने अपना ओवरसीज मे भी डंका बजाया है। ओवरसीज दर्शको से मिले जबरदस्त रिस्पांस के कारण छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 791 करोड़ का हो चुका हैं। ये अपने 3 दिनों के वीकेंड तक 800 करोड़ की टच कर सकती हैं। नहीं तो ये इस हफ्ते आसानी से 800 करोड़ को पार करने वाली हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment