Chhaava Box Office Collection Day 45: छावा की रफ्तार हुई कम जाने सिकंदर के सामने कैसे कर रही कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 45: विक्की कौशल की छावा जो सिनेमाघरों कई दिन बिता चुकी है लेकिन किसी भी अन्य फिल्मों ने छावा की रफ्तार को नहीं रोका है हर रोज इसने उम्मीदें से अधिक कमाई की है। लेकिन फायनली अब छावा के सामने बड़ी फिल्म रिलीज हो चुकी है जो न केवल छावा की रफ्तार को रोकेंगी बल्कि, इसके कमाई के आंकड़े को भी लाखो मे दखेले ने वाली है।

जी हा दरअसल आज सलमान खान की सिकंदर रिलीज हो चुकी है। जिसका क्रेज दर्शको के बीच मे छावा से काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। ऐसे मे भले ही छावा के लिए संडे है लेकिन इसकी कमाई उम्मीदों से कम आने वाली है। आइए जानते है Chhaava Day 45 Collection के बारें मे।

Chhaava Box Office Collection

फरवरी के मध्य रिलीज हुई छावा जो अब अप्रैल महीने मे दस्तक देने वाली है मगर कमाई का सिलाजारी है। जो बताता है कि, छावा को सिनेमा प्रेमियों की तरफ से कितना प्यार मिला है। जिसकी बजह से इसकी कमाई भी रिकॉर्ड तोड़ रही है जनता के तरफ से मिले आउटस्टैंडिंग रिस्पांस के कारण छावा ने कई बड़े कीर्तिमान रचे है और अब 600 करोड़ रुपये का क्लब हासिल करने वाली है। लेकिन 600 करोड़ी फिल्म बनने वाली छावा को एक बड़ा झटका लग चुका है। जो छावा की कमाई को काफी प्रभवित करेंगा।

सलमान खान की सिकंदर रोकेंगी छावा की रफ्तार को

इस साल की मच अवेटेड फिल्म रिलीज हो चुकी है जिसकी बजह से छावा की कमाई के आंकड़े अब कम आने वाले जिसके संकेत आज मिल रहे है। जी हा आज सिकंदर रिलीज हुई ऐसे मे दर्शको का उत्साह साफ देखा जा रहा साथ ही छावा की कमाई भी देखी जा रही है। जो उम्मीदें से कम है। जिसके आंकड़े देखकर लग रहा है छावा के लिए आने वाले कार्यदिवस बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष वाले होने वाले है। जिससे छावा की कमाई लाखो आने वाली है।

Chhaava Box Office Collection Day 45
Chhaava Box Office Collection Day 45

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayHindi Net Collection
Week 1219.25 करोड़ रुपये
Week 2180.25 करोड़ रुपये
Week 384.05 करोड़ रुपये
Week 444.15 करोड़ रुपये
Day 296.5 करोड़ रुपये
Day 307.25 करोड़ रुपये
Day 317.25 करोड़ रुपये
Day 322.35 करोड़ रुपये
Day 332.35 करोड़ रुपये
Day 342.35 करोड़ रुपये
Day 352 करोड़ रुपये
Day 362 करोड़ रुपये
Day 373.5 करोड़ रुपये
Day 384.5 करोड़ रुपये
Day 391.5 करोड़ रुपये
Day 401.4 करोड़ रुपये
Day 411.3 करोड़ रुपये
Day 421.35 करोड़ रुपये
Day 431.15 करोड़ रुपये
Day 442 करोड़ रुपये
Day 451.15 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई577.6 करोड़ रुपये

Note: कमाई के आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है

Chhaava Box Office Collection Day 45

फ़िहलाल कमाई की बात करे तो, छावा का सिनेमाघरों मे 45 वां दिन और 7 वां संडे है जिसकी बजह से आज तो इसके आंकड़े भले कम रहेंगी लेकिन 2 करोड़ से ऊपर रहने वाले है। क्योकि सिकंदर आज रिलीज हो चुकी जिससे छावा की कमाई मे गिरावट देखने को मिल रही है। किन्तु फिर भी आज 2 करोड़ को पार इसके लिए आसान रहेंगा, सेकनिल्क के अनुसार 9 बजे तक Chhaava Day 45 वे दिन की कमाई 1.32 करोड़ की हो गई हैं।

Chhaava Box Office Collection Total

टोटल कलेक्शन पर नजर डाले तो, छावा का 7 वां हफ्ता चल रहा है जिसने 43 वे दिन 1.15 करोड़ हिन्दी वर्जन से कमाए कल 44 वे दिन 1.86 करोड़ रुपये जिससे छावा ने अपने 44 दिनों से हिन्दी भाषा 576 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। और तेलुगु से 15.85 करोड़ ऐसे मे देखना होंगा छावा 600 करोड़ी फिल्म बनने मे और कितने दिनों का समय लेंगी और साथ ही सिकंदर के सामने छावा वर्किंग डेज मे किस तरह की परफॉरर्मेंस करेंगी।

Chhaava Box Office Collection Day 45 Worldwide

वर्ल्डवाइड कमाई794.35 करोड़ रुपये
Sharing Is Caring:

Leave a Comment