Chhaava Box Office Collection Day 54: सिकंदर भी नहीं रोक पा रही छावा की रफ्तार

Chhaava Box Office Collection Day 54: ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हो चुकी विक्की कौशल की छावा अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है कहा जा रहा है था सिकंदर के आने ये सिनेमाघरों से बाहर जाएंगी लेकिन उल्टा इसने सिकंदर को कड़ी टक्कर है यानि सिकंदर के रिलीज होने से छावा के कलेक्शन ज्यादा प्राभवित नही हुए है।

हालांकि कमाई भले 50 लाख से नीचे पहुंच गई हो मगर वो इसके लॉन्ग टाइम को दर्शाता है। इस स्तर पर भी पुष्पा 2 जैसी बड़ी फिल्म ने भी कुछ इस तरह का कलेक्शन किया था। फ़िहलाल छावा का आज 54 वां दिन जिसकी रिपोर्ट हम नीचे बताने वाले है साथ ही कल कितनी कमाई की थी आइए जानते Chhaava Day 54 Collection के बारें मे।

Chhaava Box Office Collection

14 फरवरी को रिलीज होने वाली छावा भी अभी अपना दबदबा दिखा रही है जबकि इसे रिलीज हुए 7 हफ्ते हो चुके है साथ ही सिकंदर जैसी फिल्म सिनेमाघरों मे आ चुकी है किन्तु छावा अपनी जबरदस्त कमाई के साथ जो इसके सकारात्मक पहलू को दिखाता है। जिसके बदोलत ये आज भी सिनेमाघरों मे ऑडीयंस के खीचने मे कामयाब हो रही है। जी हा दरअसल छावा जिसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया था। जबकि निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने जिसने पिछले कुछ समय सिनेमा प्रेमियों के लिए एक से बढ़कर एक कहानी प्रस्तुत की है।

छावा की कल की कमाई

असल घटना से प्रेरित छावा जो अब तक धमाकेदारा कमाई करने मे सफल रही है इस समय इसका सामना सिकंदर के साथ हो रहा है लेकिन जिस तरह से इस स्तर कमाई कर रही है वो कमाल की, बता दे कि, कल छावा का 52 वां दिन था जिसकी कमाई से 50 लाख से नीचे की रही है। जो शानदार है क्योकि कल सोमवार था जिसके कारण वर्किंग डे होने के बजह से छावा ने कल 52 वे दिन 35 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया है। जो एक कार्यदिबस और लॉन्ग टाइम को देखते हुए बेहतर कमाई है।

Chhaava Box Office Collection Day 54
Chhaava Box Office Collection Day 54

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection (हिन्दी + तेलुगु)
Week219.25 करोड़ रुपये
Week180.25 करोड़ रुपये
Week84.05 करोड़ रुपये
Week55.95 करोड़ रुपये
Week33.35 करोड़ रुपये
Day 43 1.15 करोड़ रुपये
Day 44 2 करोड़ रुपये
Day 45 1.15 करोड़ रुपये
Day 46 0.9 करोड़ रुपये
Day 47 0.55 करोड़ रुपये
Day 48 0.4 करोड़ रुपये
Day 49 0.4 करोड़ रुपये
Day 50 0.55 करोड़ रुपये
Day 51 0.95 करोड़ रुपये
Day 52 1.25 करोड़ रुपये
Day 53 0.39 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 598.84 करोड़ रुपये
Day 54 (आज)0.09 करोड़ रुपये (सुबह 2 बजे तक) बने रहे हमारे साथ हर घंटे कलेक्शन अपडेट होते है

Chhaava Box Office Collection Day 54

डे 53 पर नजर रखे तो, आज भी ऑडीयंस छावा को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख रही है। जी हा आज छावा का 53 वां दिन और कामकाज वाला है दिन लेकिन उसके बावजूद छावा आसानी से आज 40 लाख ओ टच कर लेगी, सेकनिल्क ने अपनी रिपोर्ट मे बताया है कि, 2 बजे तक आज छावा ने 53 वे दिन 0.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया हैं।

छावा का टोटल कलेक्शन कितना हुआ

विक्की कौशल की छावा ने 7 वे हफ्ते मे 6.53 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसने 50 और 51 वे दिन 1 करोड़ से नीचा का कलेक्शन किया था लेकिन रविवार को 1.25 करोड़ की शानदार कमाई तो वही छावा ने 53 वे दिन 35 लाख जिससे इंडियन नेट कलेक्शन छावा का 53 दिनों मे हिन्दी और तेलुगु भाषा से 598.80 करोड़ का हो चुका है। अगले तीन दिनों तक छावा 600 करोड़ रुपये के क्लब मे शामिल होने वाली हैं। जो विक्की कौशल की पहली और मैडॉक फिल्म्स की लगातार दूसरी 600 करोड़ी फिल्म होंगी।

Chhaava Box Office Collection Worldwide

छावा वर्ल्डवाइड कलेक्शन 804 करोड़ रुपये

Disclaimer: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। इनमे बदलाव हो सकते है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment