Chhaava Box Office Collection Day 57: सिकंदर और अब जाट के सामने भी नहीं रुकी रही छावा

Chhaava Box Office Collection Day 57: छावा जिसने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड क्रिएट किए है। हर दिन इसने धमाकेदार प्रदर्शन किया है तो वही अभी भी ये बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है जी हा छावा जिसने सिनेमाघरों मे अपने 8 हफ्ते कंप्लीट कर लिए है लेकिन इसकी कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है आज इतिहासिक फिल्म छावा का 57 वां दिन है। जिसके आंकड़े शानदार नजर आ रहे है आइए जानते Chhaava Day 57 Collection के बारें मे।

Chhaava Box Office Collection

विक्की कौशल अभिनीत फिल्म छावा जो कई फिल्मों के बीच मे भी जबरदस्त कमाई कर रही है अब तक इसके सामने इस साल की मोस्ट आवेटेड सिकंदर और जाट जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी है पर छावा अभी भी बॉक्स ऑफिस बरकरार है। जो दिखाता है कि, इस बहुप्रतीक्षित फिल्म लोगो को कितनी पसंद आई जिसने सिनेमाघरों मे हफ्ते बिता लिए है लेकिन इसकी कमाई अभी जारी है। जबकि 2 बड़ी फिल्मों का आगाज हो चुका है।

कल की कमाई

सच्ची कहानी दर्शको के सामने पेश करती छावा जिसने कई मामलो मे वन ऑफ हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म स्त्री 2 को पीछे किया है हालांकि लाइफटाइम कलेक्शन भले ही न तोड़ पाई हो मगर छावा ने बॉक्स ऑफिस पर वीक कलेक्शन और वर्किंग डे से कमाई करके नए-नए इसे पछाड़ा है। और अब तक ये फिल्म अन्य बड़ी फिल्मों से ज्यादा कलेक्शन करती हुई आगे बढ़ रही है।

फ़िहलाल कल इसका 56 वां था जिसकी कमाई की रिपोर्ट सामने आए है जो करोड़ो मे तो नहीं लेकिन लाखो मे जबरदस्त है जी हा रिपोर्ट के अनुसार छावा ने कल 56 वे दी 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। जो रिलीज डे के हिसाब से शानदार आंकड़े हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 57

छावा ने आज से अपने 9 वे हफ्ते मे पैर रख दिया है। जिसके सामने सलमान खान की सिकंदर और सनी देओल की जाट नजर आ रही है। परंतु इन दोनों फिल्मों के साथ आज भी छावा लोगो को सिनेमाघरों मे खीच रही है। जिसके कारण छावा आज 57 वे दिन 25 लाख के आसपास कमाई कर सकती है। आज वीकेंड की शुरुआत है जिसकी बजह से इसे आने दिनों मे भी बॉक्स ऑफिस पर ग्रोथ मिलने वाली है।

Chhaava Box Office Collection Day 57
Chhaava Box Office Collection Day 57

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection (हिन्दी +तेलुगु)
Week 1219.25 करोड़ रुपये
Week 2180.25 करोड़ रुपये
Week 384.05 करोड़ रुपये
Week 455.95 करोड़ रुपये
Week 533.35 करोड़ रुपये
Week 616.3 करोड़ रुपये
Week 76.55 करोड़ रुपये
Day 500.55 करोड़ रुपये
Day 510.95 करोड़ रुपये
Day 521.25 करोड़ रुपये
Day 530.35 करोड़ रुपये
Day 540.4 करोड़ रुपये
Day 550.35 करोड़ रुपये
Day 560.25 करोड़ रुपये
Day 570.23 करोड़ रुपये
टोटल कमाई600.03 करोड़ रुपये

छावा की टोटल कमाई

टोटल कमाई की बात करें तो, छावा जिसे 7 हफ्ते से 590 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर कर लिया था जिसके बाद छावा ने 54 वे दिन 40 लाख 55 वे दिन 35 लाख, डे 56 को 25 लाख रुपये, और 57 वे दिन 0.23 करोड़ ऐसे मे छावा का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सेकनिल्क के अनुसार 57 दिनों की नेट कमाई 600 करोड़ रुपये हो चुकी है।

Chhaava Box Office Collection Day 57 Worldwide

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने ओवरसीज मे भी बवाल काटा है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ये सेकनिल्क के अनुसार 800 करोड़ के क्लब मे शामिल हो चुकी हैं। जिसमे 91 करोड़ की कमाई विदेशो से है। तो वही 714.25 करोड़ रुपये इंडियन ग्रॉस बॉक्स ऑफिस पर की है। आपप्को बता चले 2025 मे अभी तक छावा ने बॉलीवुड या किसी साउथ फिल्म से ज्यादा कलेक्शन किया है।

Note: ये आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment