Chhaava Collection Day 66: छावा ने रचा नया कीर्तिमान, जाने टोटल वर्ल्डवाइड कमाई

Chhaava Collection Day 66: विक्की कौशल की छावा जिसे रिलीज हुए 2 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है यानि ये फिल्म अपने 10 वे हफ्ते मे चल रही है जो यहा तक आना किसी बड़ी फिल्म के लिए काफी मुश्किल होता है लेकिन छावा न केवल इतना लंबा सफर तय किया बल्कि कमाई भी रिकॉर्ड तोड़ की जिसकी बजह से, ये फिल्म सिनेमाघरों मे से उतरने का नाम नहीं ले रही है।

इसे रिलीज हुए 66 दिन हो चुके मगर इसका कलेक्शन अभी भी शानदार आ रहा है जो दिखाता है कि, इस फिल्म के लिए दर्शक अभी थिएटर का रुख कर रहे है। फ़िहलाल इस लेख मे बताने वाले है छावा ने अब तक टोटल 66 दिनों का कलेक्शन कितना हो चुका है साथ ही इसकी वर्ल्डवाइड कमाई क्या रही है आइए जानते है।

Chhaava Box Office Collection

हर साल बॉलीवुड की एक ने एक ऐसी फिल्म रिलीज होती है जो इतिहास के पन्नों मे दर्ज हो जाती है। पिछले साल 2024 मे भी श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 रिलीज हुई जिसने न केवल ब्लॉकबस्टर कमाई की बल्कि हिन्दी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बनी (भारतीय बॉक्स ऑफिस पर) इसके पिछले साल 2023 मे भी गदर 2 और एनिमल आई थी जिसने खूब पैसा छाफा जो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के क्लब मे शामिल हुई तो वही इस साल 2025 मे विक्की कौशल की छावा ने वो कर दिखाया है। जिसने कई मामले मे स्त्री 2 जैसी फिल्म को पीछे किया है। हालांकि इसके लाइफटाइम कलेक्शन से दूर है।

लेकिन छावा ने जो रुतबा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दिखाया बो बहुत कम देखना को मिलता है। क्योकि इसने कमाई के साथ-साथ लोगो के दिल भी जीते है। जिसकी बजह से ये 9 हफ्ते के बाद भी ताबड़ तोड़ कमाई कर रही हैं।

छावा 600 करोड़ के क्लब मे हुई शामिल

वर्किंग डेज मे भी अपने जलबा बिखेरने के बाद भी छावा ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। ये फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नेट मे 600 करोड़ रुपये के क्लब मे शामिल हो चुकी है। इस क्लब मे बॉलीवुड की कुछ चुनिंदा फिल्में ही शामिल है। जिन्हों ने 600 काकरोड़ के आंकड़े को टच किया है।

Chhaava Collection Day 66

फ़िहलाल बात करें अब तक के टोटल कलेक्शन की तो, छावा जो अपने 10 वे हफ्ते को कंप्लीट कर रही है यानि इसे रिलीज हुए 66 दिनों का समय हो चुका है मगर अभी ये डटी हुई है ये रोजाना बेहतरीन कमाई कर रही है जिसकी बजह ये अभी सिनेमाघरों मे बनी हुई है। जी हा भले ही हर रोज इसके कलेक्शन 10 लाख से नीचे आ रहे हो, लेकिन ये भी एक रिकॉर्ड है क्योकि 60 दिनों के बाद भी इतनी कमाई करना शानदार हैं।

बता दे कि, कल छावा का 66 वां दिन था जिसने 9 लाख रुपये संडे को कमाए है जिससे टोटल कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छावा ने 66 दिनों से नेट 601.28 करोड़ का कलेक्शन किए है तो वही ग्रॉस मे 716.6 करोड़ रुपये

Chhaava Collection Day 66
Chhaava Collection Day 66

Chhaava Collection डे वाइज़

DayIndian Net Collection (हिन्दी +तेलुगु)
Week 1219.25 करोड़ रुपये
Week 2180.25 करोड़ रुपये
Week 384.05 करोड़ रुपये
Week 455.95 करोड़ रुपये
Week 533.35 करोड़ रुपये
Week 616.3 करोड़ रुपये
Week 76.55 करोड़ रुपये
Week 84.1 करोड़ रुपये
Day 570.15 करोड़ रुपये
Day 580.25 करोड़ रुपये
Day 590.4 करोड़ रुपये
Day 600.2 करोड़ रुपये
Day 610.1 करोड़ रुपये
Day 620.08 करोड़ रुपये
Day 630.07 करोड़ रुपये
Day 640.05 करोड़ रुपये
Day 650.09 करोड़ रुपये
Day 660.09 करोड़ रुपये
टोटल कमाई601.28 करोड़ रुपये

Chhaava Worldwide Box Office Collection

130 करोड़ के बजट की इस फिल्म ने ओवरसीज मे भी धमाल मचाया है ये विदेशो से 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके वर्ल्डवाइड 807.6 करोड़ की कमाई कर ली हैं। इसके बाद भी छावा ने भारतीय सिनेमाघरों मे लगी हुई है। फ़िहलाल देखना होंगा ये फिल्म कब सिनेमाघरों से बाहर होती है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन807.6 करोड़ रुपये

Disclaimer: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। इसमे कलेक्शन कम या ज्यादा हो सकते है हम इन आंकड़ो की पुष्टि नहीं करते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment