Chhaava Movie Box Office Collection Day 10: 10 वें दिन छावा ने रचा इतिहास

छावा जो जल्द ही ब्लॉकबस्टर का टैग लेने वाली है Chhaava Movie Box Office Collection Day 10 इसके रोजाना धमाकेदार कमाई के कारण ये फ़िल्म अब 300 करोड़ रूपये के क्लब मे जाने वाली हैँ जी हा इसने अपनी कमाए से सभी को आश्चर्यचकित किया हैं जिससे अब ये कम दिनों मे 300 करोड़ रूपये के आंकड़े को पार करके बॉलीवुड मे इतिहास बनाने ली है।

क्योंकि आज इसका संडे जहा छावा अपना पुराना रूप दिखा रही हैं जिस तरह से इसने ताबड़ तोड़ कमाई वीकेंड के दिनों मे की थी ठीक वैसी ही आज ये करती हुई दिखा रही हैं आइए जानते Chhaava Day Movie Day 10 Collection के बारें मी साथ ही इसकी टोटल कमाई के बारें मे.

Chhaava Movie Box Office Collection Day 10

विक्की कौशल एक ऐसे अभिनेता जिन्होने ने बार बार अवॉर्ड विनिंग किरदार निभाया हैं वें जिस तरह से चैलेंजिंग रोल को बड़े पर्दे पर निभाते हैं वो दर्शकों का दिल जीतना वाला और यादगार बन जाता हैं ऐसे मे जब वें छावा मे छत्रपती संभाजी के किरदार मे नजर आए तो उन्होंने ने कोई शिकायत का मौका नहीं दिया, बल्कि अपने अभिनय से लोगो के दिल जीते हैं.

जो हिस्टॉरिकल फिल्मो मे अपनी अदाकारी पेश करने के लिए हर कलाकार के लिए आसान नहीं होता लेकिन छावा मे विक्की कौशल ने फिर से अपने आप को साबित किया हैं की वें चुनैतीपूर्ण किरदार निभाने ने कितने माहिर है. साथ ही अक्षय खन्ना छावा मे जिस तरह से उन्होंने ने किरदार मे अपने आप को ऑरेंगजेब के रूप मे ढाला है वो परफॉर्मेंस भारतीय सिनेमा मे सबसे शानदार मे से एक हैं. जिन्हें स्क्रीन पर पहचान पाना मुश्किल लग रहा था. की ये वाकई अक्षय खन्ना हैं.

फिहलाल छावा जिसे रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं आज इसका 10 वां दिन हैं जहा ये फिर से रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है जिसके चलते 300 करोड़ की कमाई करके इतिहास रचने वाली हैं. छावा उन फिल्मो मे शामिल हो जाएंगी जिन्होंने ने सबसे फ़ास्ट भारत से 300 करोड़ रूपये का क्लब जॉइन किया हैं. जी हा दरअसल छावा के कल 9 वें दिन के कलेक्शन सामने आए जिसने फ़िल्म को 300 करोड़ के करीब पहुंचचा दिया हैं.

Chhaava Movie Box Office Collection Total

जी हा लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन मे बनने वाली छावा जिसने पहले हफ्ते से हिस्ट्रीकल कमाई करते हुए पहले वीक से 249.31 करोड़ रूपये की कमाई भारत से कर ली थी जिसके बाद भी विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना छावा ने अपना जलबा बरकार रखा है. और आंकड़े गिरने नहीं दिए इसने 8 वें दिन कमाए थे 24.06 करोड़ तो वही कल शनिवार को छावा ने आउटस्टैंडिंग कलेक्शन किया हैं। जो सोच से परे है इसने 9 वें दिन 44.10 करोड़ की कमाई ऐसे इसका टोटल कलेक्शन छावा 9 दिनों का 293.41 करोड़ का हो गया हैं

Chhaava Movie Box Office Collection Day 10

Chhaava Movie Box Office Collection Day 10

DayIndian Net Collection
Day 1 33.10 करोड़ रुपये
Day 2 39.30 करोड़ रुपये
Day 3 49.03 करोड़ रुपये
Day 4 24.10 करोड़ रुपये
Day 5 25.75 करोड़ रुपये
Day 6 32.40 करोड़ रुपये
Day 7 21.60 करोड़ रुपये
Day 8 24.03 करोड़ रुपये
Day 9 44.10 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 293.41 करोड़ रुपये
Day 10 40. करोड़ रुपये (अनुमानित)
ये भी पढ़े…Sky Force Box Office Collection Day 30: छावा के सामने अक्षय कुमार की स्काई फोर्स की तबाही

Chhaava Movie Box Office Collection Day 10

आज की बात करें तो, छावा आज दुसरे संडे को इतिहासिक कमाई की और इशारा कर रही है जी हा इसके सामने ‘मेरे हस्बैंण्ड की बीवी’ जो दर्शकों को खींचने मे नाकामयाब हो रही है ऐसे छावा आज संडे को 55 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर रही हैं. फिहलाल जानकारी के लिए बता दे कि, सेकनिल्क के अनुसार रात 10 बजे तक छावा का 10 वें दिन का कलेक्शन 40 करोड़ का हुआ है.

Chhaava Movie Box Office Collection Day 10 Worldwide

ओवरसीज मे भी छावा ने दमदार पकड़ बनाए हुए हैं जिसकी बजह स ये 500 करोड़ी फ़िल्म बनने वाली हैं क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार छावा ने दुनिया भर से 342 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली हैं. देखते आगे कहे तक जाती।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment