Chhaava Movie Box Office Collection Day 6: छत्रपती शिवाजी जयंती पर छावा मचा रही तबाही

मैडॉक फिल्म्स की छावा जो वर्किंग डे मे भी धमाल मचा रही हैं। आज Chhaava Movie Box Office Collection Day 6 हैं पर आज भी विक्की कौशल की ये फिल्म कल से बेहतर ऑक्योपेंशी के साथ हैं। जिसकी बजह हॉलिडे हैं जी हा आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है।

ऐसे मे आज छुट्टी के दिन शानदार कमाई करती हुई आगे बढ़ रही हैं। जो जबरदस्त ऑक्यूपेंशी के साथ ओपन हुई है। आइए जानते विक्की और रश्मिका की छावा ने कल 5 वें दिन कितनी कमाई की साथ ही आज Chhaava Day 6 कितना कलेक्शन कर पा रही हैं।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 6

छत्रपति संभाजी महाराज जी के जीवन पर बनाई गई ‘छावा’ जिसकी कहानी को डायरेक्टर ने सिनेमाघरों मे इस तरह से पेश किया की सभी दर्शको के आंखों मे आसू थे। फिल्म का डायरेक्शन और स्टार कास्ट की जबरदस्त एक्टिंग और क्लाइमेक्स ऑडीयंस को इतना पसंद आ रहा है कि,

आज फिर से ये फिल्म अपनी कमाई से चौका रही हैं। जी हा दरअसल मैडॉक फिल्म्स की हिस्टॉरिकल फिल्म छावा जिसे रिलीज हुए 5 दिन हो चुके आज इसका छठा दिन है। चौथे दिन इसने सोमवार को वर्किंगे डे मे एंट्री मारी थी। लेकिन इसने थोड़ा भी अहसास नहीं दिलाया की आज वर्किंग डे था क्योकि सोमवार को इसने बेहतरीन कलेक्शन।

ऐसे मे आज छावा का बॉक्स ऑफिस पर छटा दिन है और साथ ही आज छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती भी हैं ऐसे मे इस खास मौके पर फिल्म आज जबरदस्त कमाई करती हुई दिख रही हैं। जिसके कलेक्शन कल से बेहतर आने वाले है।

Chhaava Movie Box Office Collection Total

फ़िहलाल कलेक्शन की बात करें तो, लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन मे बनने वाली छावा जिसमे विक्की कौशल के साथ पहली वार रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा जैसे अनुभवी कलाकर नजर आए थे जिसे 14 फरवरी को रिलीज किया गया था। जिसने पहले ही दिन 31 करोड़ की कमाई करके 2025 की हाएस्ट ओपनर फिल्म बन गई थी साथ ही विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर जिसके बाद सेकंड डे पर 37 करोड़, तीसरे दिन 48.5 करोड़ जो सबसे ज्यादा कमाई की थी।

मंडे को 24 करोड़ तो वही कल छावा का 5 वां दिन था जहा इसने कल भी कोई शिकायत का मौका नहीं दिया कमाए अनुमानित 25.25 करोड़ रुपये जिससे छावा का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 5 दिनो का 165 करोड़ रुपये का हो गया हैं। जो 2025 मे रिलीज होने वाली उनके लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा है।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 6
Chhaava Movie Box Office Collection Day 6

Chhaava Movie Box Office Collection Day 6

DayIndian Net Collection
Day 1 31 करोड़ रुपये
Day 2 37 करोड़ रुपये
Day 3 48.5 करोड़ रुपये
Day 4 24 करोड़ रुपये
Day 5 25.25 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 165.75 करोड़ रुपये
Day 6 7.14 करोड़ रुपये (2 बजे तक)
Note: कमाई के आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट के आधार पर है।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 6

आज की बात करें तो, आज छावा का छटा दिन और आज के इसके लिए बेनेफिट्स रहेंगा क्योकि आज संभाजी महाराज जी की जयंती की छुट्टी के कारण आज महाराष्ट्र मे ताबड़ तोड़ कमाई करते हुई दिख रही हैं। आज सुबह से ही छावा के लिए सिनेमाघरों मे भीड़ देखने को मिल रही है। जिसके कारण छावा जयंती पर 28 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती हैं। फ़िहलाल 2 बजे तक छठे दिन छावा ने 7.14 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 6 Worldwide

वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो, छावा विदेशी सिनेमाघरों मे भी दहाड़ी है भारत के साथ ओवरसीज मे भी विक्की कौशल की इस फिल्म ने जमकर पैसा छाफा हैं जिसके कारण इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के क्लब मे एंट्री मार ली है जी हा रिपोर्ट के अनुसार छावा ने दुनिया भर मे 205 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। जबकि इसे रिलीज हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं। लेकिन संकेत 500 करोड़ी फिल्म बनने का दे रही हैं देखते छावा अपने लाइफटाइम मे 500 करोड़ के आंकड़े को टच कर पाती है नहीं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment