फायनली छावा (Chhaava) को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा होने वाला है आज Chhaava Movie Box Office Collection Day 7 हैं ऐसे मे अब तक जो कमाई की हैं उसने फिल्म को हिट के पार पहुंचा दिया हैं। और बता दिया की की छावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ी फिल्म बनने जा रही है हालांकि अभी कहना जल्दबाजी होंगा लेकिन इसकी बर्तमान कमाई 500 करोड़ के क्लब का संकेत दे रही है। क्योकि ये भारत से 200 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी हैं।
Table of Contents
Chhaava Movie Box Office Collection Day 7
फ़िहलाल कल छठा दिन था साथ ही छत्रपती शिवाजी महराज जी की जयंती थी। जिससे फिल्म को तगड़ा फायदा हुआ है। साथ ही आज छावा का 7 वां दिन हैं वर्किंग डे होने के बाद भी विक्की कौशल की ये फिल्म मजबूत इरादे के साथ सिनेमाघरों मे ऑडीयंस को अपनी और आकर्षित कर रही हैं। आइए जानते है Chhaava Day 7 Collection के बारें मे साथ ही इसके छठे दिन की कमाई के की बारें मे।
विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म छावा का क्रेज ऑडीयंस के बीच सिर चढ़ कर बोल रहा है। रिलीज से पहले ही फिल्म की कमाई को लेकर जो अंदाजा लगाया जा रहा था उससे कही अधिक छावा ने बॉक्स ऑफिस पर पैसे छाफ़े हैं। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि, इसने वर्किंग डे मे 20 करोड़ के आंकड़े को पार किया है। जो दिखा रहा है कि, छावा को लेकर दर्शको के बीच मे किस तरह क्रेज हैं। जिसका कारण फिल्म मे दिखाया गया अवॉर्ड विनिंग अभिनय और जबरदस्त निर्देशन जो सिनेमाघरों मे खीचने के लिए सबसे बड़ा कारण हैं।
फ़िहलाल विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा जिसे रिलीज हुए आज एक हफ्ता हो चुका हैं। और पहले ही हफ्ते मे हिस्टॉरिकल परफॉरर्मेंस दी है। कल इसका छठा दिन है साथ ही शिवाजी माहराज जी जयंती भी जिसके कारण इसने जबरदस्त कमाई की हैं। जिससे छावा 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी हैं। आइए जानते कलेक्शन।
Chhaava Movie Box Office Collection Day 6
कमाई की बात करें तो, पहले दिन 33.10 करोड़ रुपये कमाए थे तो वही दूसरे दिन छावा ने 39.30 करोड़ रुपये और तीसरे दिन विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की बेहतरीन एक्टिंग की बजह संडे को 49.03 करोड़ की कमाई की। ऐसे मे इसका वीकेंड कलेक्शन 120 करोड़ से ज्यादा का हो गया था और चौथे दिन 24.10 करोड़ रुपये 5 वें दिन 25.75 करोड़ तो वही छावा का कल छठा दिन था जहा से इसने बेहतरीन कमाई की रिपोर्ट के अनुसार छटे दिन 32.40 करोड़ रुपये की कमाई की जिससे छावा की 6 दिनों की टोटल कमाई 203 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो चुकी हैं।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 7
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 33.10 करोड़ रुपये |
Day 2 | 39.30 करोड़ रुपये |
Day 3 | 49.03 करोड़ रुपये |
Day 4 | 24.10 करोड़ रुपये |
Day 5 | 25.75 करोड़ रुपये |
Day 6 | 32.40 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 203.68 करोड़ रुपये |
Day 7 | 2.5 करोड़ रुपये (दोपहर 1 बजे तक) |
Chhaava Movie Box Office Collection Day 7
आज इस हिस्टॉरिकल फिल्म का 7 वां दिन हैं लेकिन वर्किंग डे होने के बाद भी छावा आज मजबूत इरादे से सिनेमाघरों मे ओपन हुई है क्योकि आज भी इसकी ऑक्योपेंशी शुरुआत से ही दमदार नजर आ रही हैं जिसके कारण 7 वें दिन छावा 24 से 25 करोड़ की कमाई कर सकती हैं। लेकिन सेकनिल्क के अनुसार 1 बजे तक छावा का कलेक्शन 2.5 करोड़ का हो चुका हैं।
Chhaava Movie Box Office Collection Day 7 Worldwide
वर्ल्डवाइड कलेक्शन नजर डाले तो, इसने पहले 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया हैं रिपोर्ट के अनुसार छावा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 246 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली हैं। जो बजट से काफी ज्यादा हैं। साथ ही यहा से 500 करोड़ के क्लब मे शामिल होना काफी आसान लग रहा हैं क्योकि छावा को रिलीज हुए अभी 7 दिन ही हुए हैं।
- Sky Force Box Office Collection Day 26: स्काई फोर्स ने मारी उछाल, हो चुकी इतनी कमाई
- Dharmendra Net Birth in Hindi: जाने धर्मेंद्र के पास कितनी संपत्ति है
- Chhaava Star Cast Fees: छावा मे विक्की या रश्मिका को मिली ज्यादा फीस, जानकार होश उड़ जाएंगे
- Sahil Khan Net Worth: बेशुमार दौलत के मालिक हैं साहिल खान, जानकार उड़ जाएंगे होस