Chhaava Movie Box Office Collection Day 9: छावा आज फिर से कर रही इतिहासिक कमाई

हिस्टॉरिकल फिल्म छावा जो हर रोज धमाकेदार कमाई करती हुई आगे बढ़ रही है Chhaava Movie Box Office Collection Day 9 ऐसे मे आज शनिवार को धाकड़ कमाई करती हुई दिख रही हैं भले ही अर्जुन कपूर की ‘मेरे हस्बैंड की बेबी’ रिलीज हो चुकी हो लेकिन इस पर कुछ फर्क नहीं पड़ा कल भी छावा ने शुक्रवार को फिर से 20 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए 23 करोड़ की कमाई की है। तो वही आज इस इतिहासिक फिल्म का 9 वां दिन है। जहा पर ये कल से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 9

विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म छावा जिसे 14 फरवरी मे भारत सहित विदेशो मे रिलीज किया गया था। और रिलीज से पहले छावा ने जो सकारात्मक छवी क्रिएट की थी ठीक वैसे ही ये फिल्म रिलीज के बाद लोगों के दिल जीतने मे कामयाब रही विक्की कौशल की जबरदस्त एक्टिंग, अक्षय खन्ना का किरदार मे घुस जाना और डायरेक्शन जिसने दर्शको के रोंगटे खड़े कर दिए, छावा ने सभी पहलू मे ऑडीयंस के दिल जीते हैं। जिसके कारण ये फिल्म अब ब्लॉकबस्टर टैग हासिल करने के लिए अपने कदम को आगे बढ़ा चुकी हैं।

जी हा विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया हैं वर्किंग डेज मे सोमवार से गुरुवार तक हर रोज 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके इसने सभी को आश्चर्यचकित किया हैं तो वही वीकेंड मे इसने और भी ज्यादा कमाई की है। जो इस फिल्म को लेकर दर्शको के क्रेज को दिखा रहा है कि, लोगों ने छावा को किस तरह सपोर्ट किया है खास कर महाराष्ट्र मे जहा पर इसने बेहतरीन परफॉरर्मेंस दिखाई हैं। फ़िहलाल छावा पहले हफ्ते के बाद अपने दूसरे वीक मे एंट्री मार चुकी हैं। जहा पर इसके कलेक्शन हिस्टॉरिकल कमाई की और इशारे कर रहे हैं।

लक्ष्मण उतेकर द्वारा डायरेक्ट की गई छावा जिसमे विक्की कौशल के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी अहम रोल मे है साथ ही अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा का भी किरदार फिल्म का मुख्य अंश जिन्हों ने अपनी जबरदस्त परफॉरर्मेंस से लोगों के दिल जीते है। जिसके कारण इसके 8 दिनों के कलेक्शन पिछले महीने रिलीज हुई अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा है।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 9
Chhaava Movie Box Office Collection Day 9

Chhaava Movie Box Office Collection Total

जी हा पहले दिन 33.10 करोड़ की कमाई करने वाली छावा जिसने वीकेंड मे धमाल मचाने के बाद वर्किंग डे मे भी सोमवार को 24.10 करोड़, मंगलवार को 25.75 करोड़ रुपये तो वही बुधवार को 32.40 करोड़ और गुरुवार को 21.60 करोड़ की कमाई की है जिससे छावा पहले हफ्ते मे इतिहासिक कमाई 225.28 करोड़ रुपये के साथ थी। कल इसका 8 वां दिन था साथ ही छावा के सामने ‘मेरे हस्बैंड की वेबी’ भी रिलीज हो चुकी थी। पर इसके बावजूद भी छावा ने अनुमानित 24.03 करोड़ की कमाई की जिससे टोटल कमाई 249.31 करोड़ की हो चुकी हैं।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 9

DayIndian Net Collection
Day 133.10 करोड़ रुपये
Day 239.30 करोड़ रुपये
Day 349.03 करोड़ रुपये
Day 424.10 करोड़ रुपये
Day 525.75 करोड़ रुपये
Day 632.40 करोड़ रुपये
Day 721.60 करोड़ रुपये
Day 824.03 करोड़ रुपये
टोटल कमाई249.31 करोड़ रुपये
Day 92.42 करोड़ रुपये (सुबह 11 बजे तक)

Chhaava Movie Box Office Collection Day 9

लगभग 130 करोड़ के बजट से बनने वाली छावा आज 9 वें दिन भी मजबूती के साथ सिनेमाघरों मे लोगो को अपनी और आकर्षित कर रही है आज शनिवार हैं जिससे छावा कल से बेहतर कलेक्शन कर पा रही हैं आंकड़े को देखते हुए हुए छावा आज 26 से 27 करोड़ कमाई कर सकती है। लेकिन सेकनिल्क की लाइक रिपोर्ट के मुताबिक 11 बजे तक छावा ने 9 वें दिन 2.42 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 9 Worldwide

सिर्फ भारत मे ही नहीं इसे विदेशो मे भी भरपूर प्यार मिल रहा है जिसके कारण छावा दुनिया भर से 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया हैं। रिपोर्ट के अनुसार इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 318 करोड़ से ज्यादा का हो गया हैं। ऐसे मे अब छावा के सामने 500 करोड़ रुपये का लक्ष्य है। जो इसके लिए आसान होते हुए दिख रहा हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment