Chhaava Movie Ott Release Date: छावा होंगी इस दिन इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज, जाने कहा देख सकते हैं

Chhaava Movie Ott Release Date: छत्रपती संभाजी महाराज जी के जीवन पर बनाई गई छावा जो इस समय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैं फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके लेकिन इसने हिस्टॉरिकल कमाई कर ली हैं। जनता बड़ी तादाद मे छावा को देखने के लिए सिनेमाघरों मे रुख कर रही है लेकिन कुछ ऐसे दर्शक का जो छावा को मोबाइल स्क्रीन पर देखना चाहते है। जिसकी ओटीटी रिलीज डेट के लिए ऑडीयंस बेसब्री से इंतेजार मे है ऐसे मे हम Chhaava Movie Ott Platform और Chhaava Movie Ott Release Date रिपोर्ट लेकर आए हैं आइए जानते छावा को कब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारा जा रहा हैं।

Chhaava Movie Ott Release Date

विक्की कौशल की छावा जिसने ऑडीयंस के दिल जीत लिए फिल्म मे उनके अभिनय की काफी प्रशंसा की जा रही है सिर्फ उनकी ही नहीं बल्कि औरेंगजेब के किरदार मे नजर आए है अक्षय खन्ना ने भी जबरदस्त काम किया हैं। जिनकी बेहतरीन एक्टिंग फिल्म मे साफ नजर आ रही है तो वही लक्ष्मण उतेकर जिन्हों ने अपने निर्देशन से लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। सिनेमाघरों से निकले लोगों की आंखे मे आसू थे।

यही कारण रिलीज होने के बाद छावा का दर्शको के बीच मे शानदार क्रेज देखा जा रहा हैं। हर रोज दर्शक छावा को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए बड़ी संख्या मे जा रहे हैं। लेकिन बड़ी तादाद मे दर्शक छावा को मोबाइल स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्सुख हैं। वे इसकी ओटीटी रिलीज डेट का इंतेजार बेसब्री से का रहे हैं।

Chhaava Movie Ott Platform

छावा जो इस समय सिनेमाघरों मे रन हो रही हैं। लेकिन कुछ समय बाद ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली हैं। इसकी ओटीटी रिलीज डेट से पहले छावा के ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करे लेते है, विक्की कौशल की छावा के ओटीटी राइट्स कथित तौर पर नेटफ्लिक्स ने करोड़ो रुपये मे लिए हैं ऐसे मे जाहिर से बात छावा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होंगी।

Chhaava Movie Ott Release Date
Chhaava Movie Ott Release Date

Chhaava Movie Ott Release Date

सिनेमाघरों मे रिलीज होने के बाद निर्माता छावा को मोबाइल स्क्रीन पर रिलीज करनी की तैयारी शुरू करेंगे, हालांकि छावा को रिलीज हुई ज्यादा नहीं हुए है जिसके कारण ये इसे ओटीटी पर आने के लिए ज्यादा समय लग सकता है जी हा कुछ ऑडीउयंस इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए काफी इंतेजार कर रही हैं।

लेकिन इसकी रिलीज डेट नजदीक नहीं है बल्कि 2 महीने के आसपास है। दरअसल सभी फिल्में लगभग 60 दिन के आसपास रिलीज होती हैं। ऐसे मे इसे भी 55 या 60 दिन बाद अप्रैल मे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएंगा। हालांकि अभी निर्माता या नेटफ्लिक्स की तरफ से छावा की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई हैं।

छावा मचा रही तबाही

जानकारी के लिए बता दे कि, छावा छत्रपती संभाजी के जीवन पर आधारित है जिसमे विक्की कौशल संभाजी जी के किरदार मे दिखे है। और अक्षय खन्ना औरेंगजेब के रोल मे हैं साथ ही साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना विक्की कौशल की पत्नी की भूमिका मे है। फ़िहलाल इसे रिलेज हुए हफ्ता भी नहीं लेकिन इसने छप्पड़ फाड़ कमाई कर ली हैं जी हा इसके फायनल कलेक्शन 5 दिनों के हिस्टॉरिकल हैं जो भारत से 171 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी हैं।

जबकि बजट मात्र 130 करोड़ का हैं। कहा जा रहा हैं आज छावा छठे दिन 200 करोड़ रुपये के क्लब मे एंट्री मार लेंगी। क्योकि आज छत्रपती शिवाजी महराज़ की जयंती है ऐसे मे आज छावा जबरदस्त ग्रोथ दिखा रही है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment