Chhava Movie Box Office Collection, Advance Booking, Hit or Flop: जाने छावा मूवी की ये सभी जानकारी।

Chhava Movie Box Office Collection: छावा जिसका इंतेजार पिछलो कई दिनों से देखा जा रहा था जिसकी बजह इसका ट्रेलर जो दर्शको को प्राभवित करने मे कामयाब रहा है ट्रेलर इतने जबरदस्त है इसमे विक्की कौशल के चार रूप देखने को मिले थे ऐसे तब से लेकर फैंस इसकी एडवांस बुकिंग को लेकर काफी एक्साटेड है साथ ही छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारें मे भी आइए जानते इस फिल्म की एडवांस बुकिंग कब से स्टार्ट हो रही है। जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे है।

Chhava Movie का हुआ था धासू ट्रेलर रिलीज

2025 की मोस्ट अबेटेड फिल्म ‘छावा’ ऑडीयंस की पहली पसंद बनी हुई है जी हा भले ही इस महीने कई फिल्में रिलीज होने वाली है लेकिन सबसे ज्यादा इंतेजार और एक्साइटेड दर्शक विक्की कौशल की ‘छावा’ को लेकर है जो इस समय मोस्ट प्रतिक्षित फिल्मों मे से एक है। जी हा विक्की कौशल और रश्मिका मंदना की इतिहासिक ड्रामा फिल्म जो दर्शको ऊपर पर अपना प्रभाव डालना मे कामयाब हो रही है। जिसकी बजह इस फिल्म का धासू ट्रेलर जिसमे अभिनेता के 4 रूपो को ट्रेलर मे दिखाया गया था।

जो फिल्म को हाइप बनाने मे कामयाब रहा है। ऐसे मे छावा की रिलीज डेट नजदीक आ चुकी है जिसके चलते ऑडीयंस इसकी एडवांस बुकिंग को लेकर काफी बेसब्री से इंतेजार मे है। ऐसे मे हम एडवांस बुकिंग से जुड़ी रिपोर्ट लेकर आए है बताने वाले है छावा की एडवांस बुकिंग कब से शुरू हो सकती है।

Chhava Advance Booking कब होंगी स्टार्ट

विक्की कौशल जिन्हों ने स्क्रीन पर फैंस को कभी निराश नहीं किया है वें हर वार कुछ नया किरदार लोगों के सामने पेश करते है हमने पिछली फिल्मों मे देखा अभिनेता अपने चुनौतीपूर्ण किरदार को शानदार ढंग से निभाते है यही कारण है विक्की कौशला आगमी फिल्मों मे भी चैलेंजिंग रोल निभाते नजर आएंगे है।

फ़िहलाल बात छावा की करे तो, फैंस इसका बेसब्री से इंतेजार का रहे है जिसकी एडवांस बुकिंग को लेकर काफी उत्सुख है तो जानकारी के लिए बता दे कि, छावा के निर्मताओं ने इसकी एडवांस बुकिंग को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं दी है। लेकिन उम्मीदें जताई जा रही है छावा की एडवांस बुकिंग 10 या 11 फरवरी को स्टार्ट हो सकती है। जिसकी संभावना ज्यादा है।

Chhava Advance Booking शुरू होते ही करेंगी धमाका

ट्रेलर को मिले रहे पॉज़िटिव रिस्पांस के चलते इसमे कोई संदेह नहीं कि, जब मेकर्स द्वारा इसकी एडवांस बुकिंग को शुरू किया जाएंगा, तब chhava advance booking को लेकर हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आ सकती है। उम्मीदें तो यही है।

Chhava Advance Booking से क्या 10 करोड़ की कमाई करेंगी

जानकारी के लिए बता दे कि, 2025 मे अभी तक किसी बॉलीवुड फिल्में अपने पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग से 10 करोड़ रुपये के आंकड़े को टच नहीं किया है जनवरी मे रिलीज हुई स्काई फोर्स और देवा ने अपनी एडवांस बुकिंग से कुछ खास नहीं कर सकी। इन दो फिल्मों ने अपनी एडवांस बुकिंग की शुरुआत काफी धीमी रफ्तार के साथ की थी। ऐसे मे देखना होंगा ‘छावा’ एडवांस बुकिंग से पहले दिन के लिए 10 करोड़ के आंकड़े को टच करेंगी या नहीं,

Chhava Movie Box Office Collection
Chhava Movie Box Office Collection

Chhava Movie Box Office Collection

जिस तरह की हाइप छावा ने रिलीज से पहले ऑडीयंस के बीच बना रखी है उसके हिसाब से 2025 मे अभी तक छावा बॉलीवुड की हाइस्ट ओपनर फिल्म बन सकती है। इससे पहले ये रिकॉर्ड अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के पास है जिसने पहले दिन भारत से 15.30 करोड़ का कलेक्शन किया था ऐसे मे छावा के लिए इस कलेक्शन को पीछे करना इतना मुश्किल नहीं होंगा।

Chhava Movie Hit or Flop (हिट हो सकती है छावा)

बता दे कि, 2025 मे अभी तक जितनी भी बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई उन्होंने उम्मीदों के अनुसार कलेक्शन नहीं किया है जिसके अनुसार अभी तक कोई भी बॉलीवुड फिल्म हिट का टैग नहीं ले पाई है हालांकि अक्षय कुमार स्काई फोर्स और शाहिद कपूर की देवा जो इस समय हिट की तरफ बढ़ रही लेकिन अभी इसकी कमाई को देखकर कहा नहीं जा सकता क्योकि ये अभी ये अपने बजट से दूर है। ऐसे मे ट्रेलर को मिले रिस्पांस के कारण छावा के हिट होने की ज्यादा संभावना हैं।

Chhava Movie कब होंगी रिलीज

विक्की कौशल की छावा जिसे पहले 2024 मे दिसंबर के शुरुआत मे रिलीज किया जाना था। पुष्पा 2 की बजह से इस महा क्लैश को फिल्म मेकर्स ने टाल दिया था। जो छावा के लिए एक सही साबित हुआ क्योकि ऑडीयंस के बीच मे पुष्पा 2 क्रेज छावा पर भारी पड़ जाता है। फ़िहलाल विक्की कौशल की ये फिल्म भी अपने दमदार विजुअल और दर्शको के सकारात्मक झुकाब के कारण ऑडीयंस की पहली पसंद बनी हुई जिसे 14 फरवरी को रिलीज किया जाएंगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment