Coal King Movie Sunny Deol: सनी देओल (Sunny Deol) ने गदर 2 से तगड़ी कमाई करके हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर कई इतिहास रचे थे। सनी देओल और अनिल शर्मा की जोड़ी 2001 की तरह 2023 में भी ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म ने 500 करोड़ से अधिक मोटे नोट छापे थे। जिसके उपरांत ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्म में से एक बनी थी। ऐसे में एक फिर से सनी-अनिल बापस आ रहे है। दोनों फिर से जबरदस्त एक्शन ड्रामा ‘कोल किंग’ (Coal King) लेकर आने वाले है।
Sunny Deol और अनिल शर्मा फिर आए एक साथ
हिन्दी सिनेमा में अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) और डायरेक्टर अनिल शर्मा इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई है। गदर एक प्रेम कथा ही नहीं बल्कि ‘अपने’ फिल्म से भी इस जोड़ी ने लोगों के दिल जीते थे। तो वही गदर 2 परिणाम रिकॉर्ड तोड़ रहा था। ऐसे में फैंस इनके नए प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड रहते है। जो एक बार फिर से नए फिल्म से धमाल मचाने वाले है। दरअसल अनिल शर्मा देओल को लेकर एक नई एक्शन फिल्म बना रहे है। जिसमे एक्टर काफी अलग किरदार में होंगे।
सनी देओल और अनिल शर्मा की अगली फिल्म कोल किंग
दरअसल पिंकविला की और से एक रिपोर्ट सामने आई है। जो हर तरफ चर्चा में बनी हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार गदर 2 डायरेक्टर ने सनी देओल से नई फिल्म के लिए मुलाक़ात की है। फिल्म का टाइटल ‘कोल किंग’ बताया जा रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि, पिछले 2 सालों से अभिनेता और डायरेक्टर के बीच में नए आइडियाज पर चर्चा की जा रही है। ऐसे में अब जाकर उन्हें कोल माफिया आधारित कहानी मिली है।
कोल किंग फिल्म की कहानी हुई तैयार
ये नई फिल्म ‘लार्जर दैन लाइफ’ होने वाली है। जिसमे एक्शन ड्रामा इतना तगड़ा होने वाला है कि, इस अवतार की झलक देख फैंस भौचक्का हो जाएगे। क्योकि सनी का ये रूप पहले काफी नहीं देखा होगा, वही ‘कोल किंग’ की स्टोरी पर काम पूरा हो चुका है। हालांकि सनी देओल-अनिल शर्मा की और से इस फिल्म की शूटिंग स्टार्ट या अन्य जानकारी को लेकर ऑफिसियल अपडेट नहीं आई है।
गदर 3 और अपने 2 पर भी चल रहा काम
अनिल शर्म और सनी देओल की जोड़ी कोल किंग के साथ दो और बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। जिसमे गदर 3 और अपने 2 का नाम आता है। इन्हें बड़े स्तर पर बनाया जाएगा। हालांकि इनको लेकर कोई ताजा अपडेट नहीं आया है।
सनी देओल की आने वाली फिल्में
सुपरस्टार के पास कई बड़ी फिल्में है। जैसी कि, रामायण और देश भक्ति फिल्म बॉर्डर 2, लाहौर 1947, साथ ही मल्टी स्टारर फिल्म ‘बाप’ और अन्य प्रोजेक्ट भी उनके पास है। जिसकी घोषणा अभी नहीं हो पाई।
ये भी पढ़े…
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 6: 40 करोड़ को भी टच नहीं कर पाई बागी 4 जानिए छठे दिन की कमाई
- Kajal Agarwal Accident News: सड़क दुर्घटना में काजल अग्रवाल की हुई मौत? इस वायरल खबर को एक्ट्रेस ने बताया अफवाह
- Akshay Kumar Happy Birthday: अक्षय कुमार 58वें बर्थडे पर नई 200वीं फिल्म की करेंगे घोषणा, जानिए ताजा रिपोर्ट

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
