War 2 Day 1 Advance Booking Report: वॉर 2 की एडवांस बुकिंग खुलते ही कर डाली करोड़ो की कमाई

War 2 Day 1 Advance Booking Report: जोश और दिवानगी वॉर 2 के लिए ऑडीयस के बीच में शनदार देखी जा रही है। जिससे फिल्म का आगाज बॉक्स ऑफिस पर इतिहासिक कमाई के साथ होने वाला है। क्योकि कई दिनों के इंतेजार के बाद निर्माता की तरफ से वॉर 2 की एडवांस बुकिंग की खिड़की आज से खुल चुकी है। ऐसे में हैरानी की बात ये है। कि, इसने एडवांस बुकिंग होने के साथ ही इसने बम्पर कमाई करना स्टार्ट कर दिया है आंकड़े करोड़ो में है। चलिए जानते है War 2 Advance Booking Collection India कितना कर लिया है।

War 2 Day 1 Advance Booking India कर डाली शानदार कमाई

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 के लिए जबरदस्त माहौल बनता नजर आ है। हिन्दी ऑडीयंस ही नहीं वॉर 2 के लिए जूनियर एनटीआर की बजह से साउथ दर्शकों के बीच में भी फिल्म का क्रेज है। जो अपने सुपरस्टार को ऋतिक रोशन के मुकाबले एक्शन को देखने के लिए बेकरार है। फ़िहलाल फिल्म की उत्सुकता लोगों के बीच में एडवांस बुकिंग पर देखने को मिल रही है। फिल्म मेकर्स ने अपने वादे के अनुसार आज से ऑफिसियल घोषणा करते हुए एडवांस बुकिंग को चालू कर दिया है। जिससे चंद घंटों में इसके टिकट धड़ल्ले से बिक रहे है।

War 2 Day 1 Advance Booking Report

दरअसल वॉर 2 की एडवांस बुकिंग खुलते हुए फिल्म की टिकट सोल्ड की संख्या हर घंटे तीव्र गति से बढ़ रही है। जिससे इसने करोड़ो की कमाई कर ली है। सेकनिल्क के अनुसार वॉर 2 की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट साझा की गई है। जिसने कुछ देर में कई हजार टिकट बेच दिए है। इस वक्त दोपहर 2 बजे तक वॉर 2 तीनों भाषाओं से 18 हजार 509 टिकट सोल्ड कर लिए है। जिसके माध्यम से ये 2.85 लाख कि कमाई कर चुकी है। और ब्लॉक सीट से रोशन की ये फिल्म 2.85 करोड़ की कमाई की है।

War 2 Day 1 Advance Booking Report
War 2 Day 1 Advance Booking Report की रिपोर्ट के बारें में (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सबसे ज्यादा टिकट किस भाषा में बेचे

ये एक बॉलीवुड फिल्म है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि, इसकी एडवांस बुकिंग में बिक्री हिन्दी भाषा में ज्यादा होगी है। जो दिख भी रहा है। जहा सोल्ड टिकट्स की संख्या में ये तमिल और तेलुगु से काफी आगे है। दरअसल नॉर्थ से इसके टिकट 16 हजार से अधिक बिक चुके है। जिसके बाद तमिल भाषा में इसके (1205) तेजी से टिकट हो रहे है। जबकि तेलुगु भाषा में इसके ज्यादा टिकट बुक होने चाहिए थे। क्योकि जूनियर एनटीआर तेलुगु सिनेमा से आते है । फ़िहलाल तेलुगु से इसने 717 टिकट बेच दिए है।

वॉर 2 पहले दिन करेगी इतनी कमाई

वीर 2 ने जिस तरह से एडवांस बुकिंग खुलते ही तेजी टिकट बेच रही है। साथ ही लोगों के क्रेज को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट दावा कर रहे है। वॉर 2 का पहले दिन का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर इतिहासिक रहने वाला है। जो 60 करोड़ के आंकड़े को भी टच कर सकता है। हालांकि रजनीकान्त की कुली की बजह से कमाई पर असर पड़ सकता है।

Disclaimer: वॉर 2 की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है। ये आंकड़े कुछ देर बाद अपडेट होते रहते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment