Coolie Advance Booking collection in India: भारत में एडवांस बुकिंग खुलती ही कुली ने कर डाली करोड़ी की कमाई

Coolie Advance Booking collection in India: सिनेमा प्रेमियों का जोश बढ़ता ही जा रहा है, कुली की रिलीज में कुल 6 दिनों का समय बचा हुआ है। किन्तु लोगों का उत्साह अपने चरम सीमा पर है। जिससे फिल्म का कारोबार पहले दिन का किसी रिकॉर्ड ओपनिंग से कम नहीं होगा क्योकि भारत एडवांस बुकिंग शुरू हुए कुछ ही देर हुई लेकिन इसका कलेक्शन करोड़ो में पहुंच चुका है। जी हा कुली की एडवास बुकिंग बेकरार लोगों के लिए शुरू हो चुकी है। चलिए जानते है कुली ने एडवांस बुकिंग से कितना कलेक्शन कर लिया है।

Coolie Advance Booking: भारत में हो चुकी शुरू

सुपरस्टार रजनीकान्त की कुली साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। ये फिल्म पिछले कई समय से IMDB के अनुसार कुली प्रतिक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर है। जबकि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म सेकंड नंबर पर ट्रेंड कर रही है। ऐसे में आप देख सकते है। फिल्म का जलबा वॉर 2 के मुकाबले सिर्फ विदेशों में ही नहीं बल्कि ये फिल्म देश में भी लोकप्रियता के आधार पर वॉर 2 से आगे चल रही है। जिससे पहले दिन छप्पर फाड़ कमाई करने वाली है। जिसकी शुरुआत कुली ने एडवांस बुकिंग के माध्यम से कर चुकी है।

Coolie Advance Booking collection in India
Coolie Advance Booking collection in India की रिपोर्ट के बारें में

Coolie Advance Booking collection in India

कुली जिसका क्रेज नॉर्थ में भी हालांकि वॉर 2 भी रिलीज हो रही है। लेकिन इसका दबादबा ज्यादा देखने को मिल रहा है। जो अब स्पष्ट रूप से पता चलने वाला है। क्योकि एडवांस बुकिंग कुछ घंटों में ओपन हो रही है। दरअसल कुली की एडवांस बुकिंग केरल में 8 अगस्त से शुरू हो चुकी है। जिसने कुछ समय में असाधारण प्रदर्शन दिखाया है। सेकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार लेख लिखने तक कुली ने सिर्फ केरल एक लाख टिकट बेच दिए है। जिससे कुछ ही देर में 1 करोड़ से अधिक कमाई हो चुकी है। फिल्म ने प्रति घंटा 50 हजार टिकट बेचना शुरू कर दिया है।

माना जा रहा है पूरे भारत में इसकी एडवांस बुकिंग खुलते ही। हर घंटे ये 1 लाख टिकट बेच सकती है। फ़िहलाल कुछ समय में कुली की टिकट्स हिन्दी में भी डिजिटल प्लेफॉर्म से बुक कर सकते है।

एडवांस बुकिंग में बना देगी रिकोर्ड

कुली ने जिस तरह धमाल ओवरसीज में मचा रखा है। वहा ये फिल्म अपनी एडवांस बुकिंग से भी सभी को चौंका रही है। इतना ही नहीं यश राज फिल्म्स के द्वारा बड़े पैमाने पर बनाई गई वॉर 2 से ज्यादा विदेशों में टिकट्स बुक कर चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार कुली 50 हजार से ज्यादा टिकट उतरी अमेरिका में बेच चुकी है। अमेरिका के अलाबा अन्य देशो में भी दर्शकों के बीच में फिल्म का उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में भारत में एडवांस बुकिंग में ही कुली 2025 में कई फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे कर सकती है।

फिल्म के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी

सफल डायरेक्टर लोकेश कनागराज के द्वारा कुली का डायरेक्शन किया गया है। जिसका रन 169 मिनट है। जिसमे कई दिग्गज कलाकार रजनीकान्त के साथ एक्शन करते नजर आएगे, महत्वपूर्ण भूमिका में नागार्जुन सहित सुपरस्टार आमिर खान का कैमियो होने वाला है। 14 अगस्त को रिलीज होने वाली इसमे श्रुति हासन, सौबिन शाहीर और सत्याराज भी है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment