Coolie Box Office Collection Day 13: रजनीकांत की कुली भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करने लगी है. ऋतिक रोशन की वॉर 2 के साथ अब इस फिल्म के कलेक्शन में भी भारी गिरावट देखी जा रही है. जिससे भारत में कुली के लिए अपने बजट तक जाना मुश्किल दिख रहा है दरअसल कल कुली दुसरे सोमवार की कमाई में काफी गिरावट नजर आई है. ऐसे में आज क्या ग्रोथ दिखाएगी चलिए जानते है Coolie Day 13 Collection कितना कर रही है.
Table of Contents
Coolie Box Office Collection (कमाई में आई भारी गिरावट)
सुपस्टार रजनीकांत जिन्होंने ने देव के किरदार को बेहतरीन अंदाज के साथ निभाया है. इस रोल में भी रजनीकांत की एक्टिंग उनके फैंस के लिए काफी प्रभावशाली रही है. उनके साथ अन्य कलाकारों ने भी कुली में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों के दिल जीते है. जिससे कुली ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दिनों में भौकाल मचा दिया था. हालांकि धुआंधार कमाई का सिलसिला ज्यादा दिनों तक देखने को नहीं मिल रहा. कल और आज की कमाई में काफ़ी ड्राप देखने को मिल रहा है.
कुली का कल 12वें दिन का कलेक्शन
रजनीकांत और नागार्जुन की कुली का कल 12वां दिन था. जिसने कुल 3.25 करोड़ की कमाई की. इससे पहले कुली का दूसरा रविवार का कलेक्शन 11.35 करोड़ का था. शनिवार को भी ये डबल डिजिट के पार चली गई थी. ऐसे में पहले हफ्ते की 229.65 करोड़ की शानदार कमाई से सेकनिल्क के अनुसार कुली का 12 दिनों का भारत से नेट कलेक्शन 256.6 करोड़ रुपये का हो चुका है.
Coolie Box Office Collection Day 13
कुली की कमाई में सन्डे के बाद गिरावट नजर आई है. जो पहले हफ्ते के दौरान भी देखने को मिला था. जिसका कलेक्शन कल और आज 4 से 5 करोड़ में ही सिमट रहा है. दरअसल आज रजनीकांत की कुली का 13 वां दिन है. जहा आज भी ये 5 करोड़ तक की कमाई करने वाली है. जो रिलीज समय को देखते हुए काफी साधारण कमाई है. कुली ने 13वें दिन 3.65 करोड़ की कमाई की।

कुली के डे वाइज़ कमाई के आंकड़े
| डे 1 | 65 करोड़ रुपये |
| डे 2 | 54.75 करोड़ रुपये |
| डे 3 | 39.5 करोड़ रुपये |
| डे 4 | 35.25 करोड़ रुपये |
| डे 5 | 12 करोड़ रुपये |
| डे 6 | 9.5 करोड़ रुपये |
| डे 7 | 7.5 करोड़ रुपये |
| डे 8 | 6.15 करोड़ रुपये |
| डे 9 | 5.85 करोड़ रुपये |
| डे 10 | 10.5 करोड़ रुपये |
| डे 11 | 11.35 करोड़ रुपये |
| डे 12 | 3.25 करोड़ रुपये |
| डे 13 | 3.65 करोड़ रुपये |
| टोटल कमाई | 264.25 करोड़ रुपये |
हिट हुई फ्लॉप
पहले और दूसरे वीकेंड में फिल्म ने मोटी कमाई की है लेकिन वर्किंग डेज में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास रिस्पांस न मिलने के कारण कुली अभी 300 करोड़ से पीछे है. बजट 350-400 करोड़ है. जिसे ये दुनिआ भर में तो रिकवर करके प्रॉफिट में चल रही है. विदेशों में कुली सफलता के रास्ते पर है. किन्तु घरेलु बॉक्स ऑफिस पर कुली का प्रदर्शन बजट को देखते हुए साधारण है. भारत में हिट होने के लिए कुली को नेट 400 करोड़ से अधिक कारोबार करना होगा.
कुली का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
| वर्ल्डवाइड कलेक्शन | 479 करोड़ रुपये |
Disclaimer: ध्यान दे 13 दिनों के कुली के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है।
ये भी पढ़े…
- Coolie Box Office Collection Day 12: संडे के बाद फिर से कुली की कमाई में गिरावट जानिए 12वें दिन के कलेक्शन
- Ek Chatur Naar Trailer: लालच, धोखाधड़ी और चालाकी का शानदार मिश्रण ‘एक चतुर नार’ का ट्रेलर रिलीज
- Jugnuma Movie Release Date: मनोज बाजपेयी की ‘जुगनुमा’ की रिलीज डेट हुई लॉक

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
