Coolie Box Office Collection Day 20: कुली की बॉक्स ऑफिस यात्रा शुरुआत में किसी रिकॉर्ड तोड़ कमाई से कम नहीं रही है. फिल्म ने जबरदस्त बिजनेस किया था. जिससे फिल्म लियो की बराबरी करने लगी थी. लेकिन एक हफ्ते के बाद से ही कुली की बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष यात्रा शुरू ही चुकी थी. जो अब और कमजोर आंकड़ों के साथ सिनेमाघरों में रन हो रही है. जहा रजनीकांत की कुली ने तीसरे वीकेंड होने के बावजूद निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया है. जिससे फिल्म की वर्किंग डेज में कमाई काफी कमजोर हो चुकी है. आज 29वां दिन है चलिए जानते है Coolie Day 20 Collection कितना कर रही है.
Table of Contents
Coolie Box Office Collection- कमाई पर आई भारी गिरावट
रजनीकांत और नागार्जुन जिनकी फिल्म में दर्शकों को रोमांचित करने वाली भूमिका है. इनका असरदार और प्रभावपूर्ण अभिनय फिल्म को यादगार और एक एंटरटेनर फिल्म बनाता है. जिसकी बजह अन्य कलाकार भी रहे है. जिनकी परफॉर्मेंस से फिल्म वर्ल्डवाइड में इतिहासिक आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब रही. हालांकि ओवरसीज में जिस तरह का धांसू प्रदर्शन कुली ने किया है. वो भारत में कुछ दिनों तक रहा है. किन्तु अब कमाई चौंकाने वाली है.
कुली ने कल 19वें दिन किया इतना कलेक्शन
तीसरे रविवार के बाद कुली की कमाई लाखों में आ चुकी है. कल ये केवल 1.05 करोड़ को टच कर पाई है. हालांकि रजनीकांत की इस मूवी ने तीसरे वीकेंड में भी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया है. बीते रविवार को कुल 3.1 करोड़ तक की कमाई कर पाई है. जबकि शुक्रवार को 1.7 करोड़ शनिवार को 2.8 करोड़, इससे पिछले हफ्ते से 41.85 करोड़ की कमाई करने के साथ सेकनिल्क के अनुसार कुली का कलेक्शन 19 दिनों का 280.15 करोड़ का हो चुका है.
Coolie Box Office Collection Day 20
दुनिया भर से 500 करोड़ कमाकर भी ये फिल्म बहुत जल्द ही कम कमाई करने लगी है. जहा कल ये 1 करोड़ तक पहुंची थी किन्तु आज भी कल की तरह कमजोर स्थिति में नजर आ रही है. 20वें दिन आज कुली ने 1.3 करोड़ कमाए है।

Coolie Day Wise Collection के आंकड़े
वीक 1 | 229.65 करोड़ रुपये |
डे 9 | 5.85 करोड़ रुपये |
डे 10 | 10.5 करोड़ रुपये |
डे 11 | 11.35 करोड़ रुपये |
डे 12 | 3.25 करोड़ रुपये |
डे 13 | 3.65 करोड़ रुपये |
डे 14 | 4.85 करोड़ रुपये |
डे 15 | 2.4 करोड़ रुपये |
डे 16 | 1.7 करोड़ रुपये |
डे 17 | 2.8 करोड़ रुपये |
डे 18 | 3.1 करोड़ रुपये |
डे 19 | 1.05 करोड़ रुपये |
डे 20 | 1.3 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 281.45 करोड़ रुपये |
कुली हिट हुई फ्लॉप
लगभग 350 से 400 करोड़ से बनी कुली घरेलु बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट को अभी तक रिकवर नहीं कर पाई किन्तु वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल 500 करोड़ के अधिक कारोबार करके रजनीकांत की मूवी कुली हिट ट्रेंड कर रही है. जहा विदेशों से इस साल सैयारा से अधिक सबसे बड़ा इतिहासिक कलेक्शन कर चुकी है. किन्तु लोकेश कनगराज की निर्देशित फिल्म कुली जिसका कलेक्शन भारत से 300 करोड़ तक जाना अब आसान नहीं दिख रहा है.
Coolie Movie Collection Worldwide कहा तक पहुंचा
वर्ल्डवाइड कलेक्शन | 507.75 करोड़ रुपये |
Disclaimer: सेकनिल्क के अनुसार कुली के 20 दिनों के कलेक्शन बताए गए है. जिनमे बदलाव हो सकता है.
ये भी पढ़े…