Coolie Box Office Collection Day 22: कुली भारत में पड़ी कमजोर किन्तु विदेशों में मचा दिया धमाल

Coolie Box Office Collection Day 22: रजनीकान्त की कुली जिसने भले ही कुछ दिनों के बाद अपना दबदबा बॉक्स ऑफिस पर कमजोर कर लिया है। जिससे भारत में इसकी कमाई मंद पड़ चुकी है। किन्तु वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ये जबरदस्त हिट हुई है। जिसका कलेक्शन दुनिया भर में किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है। हालांकि कुली की कमाई भारत में कमजोर होती जा रही है। चलिए जानते इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट साथ ही आज Coolie Day 22 Collection कितना कर लिया है।

Coolie Box Office Collection- भारत में पड़ती जा रही कमजोर

बॉक्स ऑफिस पर राज करने में सफल रही रजनीकान्त की कुली दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब रही है। हालांकि साउथ ऑडीयंस की और से इसे मिला जुला रिस्पांस मिला था। मगर इसकी कमाई रिव्यू को देखते हुए शानदार रही है। किन्तु पहले की तरह अब कुली की बॉक्स ऑफिस पर स्थिति मजबूत नजर नहीं आ रही है। कल भी आंकड़े कम रहे है। परंतु इसने विदेशों में रिकॉर्ड आंकड़े को टच करके धमाल मचा दिया है।

कुली ने कल कर डाली इतनी कमाई

सुपरस्टार रजनीकान्त की कुली का कल सिनेमाघरों में तीसरा बुधवार था। जहा इसके आंकड़े 1 करोड़ के पार चले गए। ऐसा कुली पिछले कई दिनों से कर रही है। फ़िहलाल कल 21वें दिन कुली महज 1.01 करोड़ की ही कमाई कर पाई है। 20वें दिन एक करोड़ 30 लाख की कमाई थी। ऐसे में अभी भी ये 300 करोड़ से पीछे है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार तमिल फिल्म कुली ने 21 दिनों से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 282.46 करोड़ की कमाई कर ली है।

Coolie Box Office Collection Day 22

आज की स्थिति की बात करें तो, कुली के 22वें दिन की रिपोर्ट आ चुकी है। जहा इसकी कमाई में दुर्बलता नजर आई है। जो एक करोड़ तक ही जाने वाली है। दरअसल आज रजनीकान्त की कुली का तीसरा गुरुवार है। जहा से ये सेकनिल्क के अनुसार कुली ने 22वें दिन 0.11 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ध्यान दे ये आंकड़े 11 बजे तक के है। रात तक ये 1 करोड़ को टच कर सकती है।

Coolie Box Office Collection Day 22
Coolie Box Office Collection Day 22 जानिए कितना कर रही है (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

नीचे Coolie Day Wise Collection दिए गए है

वीक 1229.65 करोड़ रुपये
डे 95.85 करोड़ रुपये
डे 1010.5 करोड़ रुपये
डे 1111.35 करोड़ रुपये
डे 123.25 करोड़ रुपये
डे 133.65 करोड़ रुपये
डे 144.85 करोड़ रुपये
डे 152.4 करोड़ रुपये
डे 161.7 करोड़ रुपये
डे 172.8 करोड़ रुपये
डे 183.1 करोड़ रुपये
डे 191.05 करोड़ रुपये
डे 201.3 करोड़ रुपये
डे 211.01करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई282.46 करोड़ रुपये
डे 220.11 करोड़ रुपये (11 बजे तक)

विदेशों में मचा दिया धमाल

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहा इसका जलबा काफी कम हो चुका है। किन्तु विदेशों में अपनी कमाई से धमाल मचा दिया है। जो 2025 की नंबर 1 फिल्म बन चुकी है। विदेशी कलेक्शन के अनुसार क्योकि 176.65 करोड़ की कमाई कुली ओवरसीज से कर चुकी है। जिसके कारण वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर छावा के बाद कुली 500 करोड़ कमाने सफल रही। दुनिया भर के आंकड़ा 510 करोड़ का हो चुका है।

Disclaimer: बता दे कि, रजनीकान्त की मूवी कुली के 22 दिनों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment