Coolie Box Office Collection Day 3: कूली का बॉक्स ऑफिस तीसरे दिन भी कहर जा रही, जानिए कलेक्शन

Coolie Box Office Collection Day 3: रजनीकान्त की कुली का जादू दर्शकों पर ऐसा चला कि, ये मूवी हर दिन बड़े-बड़े रिकॉर्ड कायम कर रही है। जहा पहले दिन तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी है। हालांकि अभी तो शुरुआत है जिस तरह से कुली कमाई कर रही है कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ने वाली है। क्योकि कल फिर से इस तमिल फिल्म का कहर देखने को मिला है। जिससे फिल्म 100 करोड़ के पार चली गई है। तो वही आज भी कुली ने तीसरे दिन धमाकेदार कमाई की शुरुआत कर दी है। चलिए जानते है Coolie Day 3 Collection कितना कर लिया है।

Coolie Box Office Collection- कल भी किया 50 करोड़ को पार

साउथ के फेमस और सफल डायरेक्टर लोकेश कनागराज जिन्होंने कई फिल्मों से तमिल सिनेमा में अपनी जबरदस्त निर्देशन से छाप छोड़ी है। जो केवल ने दर्शकों पसंद आई है बल्कि उनके निर्देशन बनी फिल्म ने रिकॉर्ड भी क्रिएट किए है। इससे पहले 2023 में रिलीज हुई उनकी ‘लियो’ सिनेमा की बसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी थी। जिसमे विजय और संजय दत्त प्रमुख भूमिका में थे। तो वही हाल ही में रिलीज हुई कुली ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में आज कुली का सामान्य दिन है लेकिन आज भी इसकी जबरदस्त पकड़ बनी हुई है।

दूसरे दिन भी की शानदार कमाई

रजनीकान्त नागार्जुन स्टारर फिल्म ने जिनके प्रभावपूर्ण अभिनय और शानदार निर्देशन कौशल से ये मूवी दूसरी दिन भी 50 करोड़ को पार करने में कामयाब रही है। जो कुली के प्रति दर्शकों के प्यार दिखाता है। दरअसल कल सेकंड डे पर कुली का कारोबार 53.5 करोड़ रुपये किया है। जो पहले दिन के मुकाबले में 17.69% ड्रॉप देखने को मिला है। कल सुबह के शोज में 63% से अधिक ऑक्यूपेंशी थी। जिसके बाद दोपहर, शाम और रात में 86% से अधिक ऑक्यूपेंशी देखी गई। ऐसे में पहले दिन 65 करोड़ के साथ सेकनिल्क के अनुसार कुली का दो दिनों का नेट कलेक्शन 118.5 करोड़ का हो चुका है।

Coolie Box Office Collection Day 3

रजनीकान्त और नागार्जुन की फिल्म ने जिस तरह का कारनामा अभी तक किया है। उससे जल्द एक और बड़े रिकॉर्ड की और है। क्योकि तीसरे दिन भी कुली की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त लहर देखने को मिल रही है। हालांकि कमाई में शुक्रवार की तुलना में ड्रॉप है। क्योकि आज नॉन हॉलिडे है। लेकिन फिर भी कुली आज तीसरे दिन 30 करोड़ को आसानी से पार सकती। अभी तक सेकनिल्क के अनुसार इसकी कमाई 24.29 करोड़ की कमाई हुई है। जो 6 बजे तक का आंकड़ा है।

Coolie Box Office Collection Day 3
Coolie Box Office Collection Day 3 की रिपोर्ट के बारें में

Coolie Day Wise Collection

डेभारतीय नेट कलेक्शन
डे 165 करोड़ रुपये
डे 253.5 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई118.5 करोड़ रुपये
डे 324.29 करोड़ रुपये (शाम 6 बजे तक)

संडे को पार करेगी 200 करोड़ को पार

बॉक्स ऑफिस पर तेजी से दोड़ रही कुली ने अपने दो दिनों से 200 करोड़ के आंकड़े को पार करने का अहसास दिला दिया है। आज भी सब कुछ ठीक रहा था कुली 150 करोड़ को आसान से पार सकती है। जिसके परिणामस्वरूप रजनीकान्त की फिल्म पहले संडे के कलेक्शन से ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है। जिसकी अपेक्षा ज्यादा नजर आ रही है। क्योकि फर्स्ट संडे है जिससे कुली की कमाई में पहले रविवार के चलते शानदार ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

Coolie Box Office Collection Worldwide

इस तमिल फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में इतिहास रचा है। जहा छावा ने ओवरसीज से 91 करोड़ और सैयारा ने 156 करोड़ की कमाई की है। किन्तु रजनीकान्त की इस फिल्म ने पहले दिन ही 76.5 करोड़ का कलेक्शन करके इतिहास रचा है 2025 में ये विदेशों में सबसे बड़ी ओपनिंग है।
सेकनिल्क के अनुसार पहले दिन का वर्ल्डवाइड/ओवरसीज कलेक्शन

  • ओवरसीज: 76.5 करोड़
  • वर्ल्डवाइड:153.5 करोड़

Disclaimer: लेख में उपस्थित में ओवरसीज और इंडियन नेट कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment