Coolie Box Office Collection Day 4: भारत ही नहीं विदेशों में भी कुली ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जानिए संडे का कलेक्शन

Coolie Box Office Collection Day 4: रजनीकान्त की कुली देश के साथ विदेशों में बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। जिसके परिणामस्वरूप कुली अब तक कई बड़े रिकॉर्ड बना चुकी है। क्योकि भारत के साथ विदेशों में कुली का तीन दिनों का कहर जमकर देखने को मिला है। जो आज संडे को देखने को मिलने वाला है। दरअसल रजनीकान्त और नागार्जुन की फिल्म का आज पहला संडे है। चलिए जानते है Coolie Day 4 Collection कितना कर कर लिया है।

Coolie Box Office Collection डे 4 रिपोर्ट के बारें में

लोकेश कनगराज जिन्होंने फिर से अपने निर्देशन से कमाल करके दिखाया है स्क्रीन पर उनके द्वारा किया गया प्रेजेंटेशन कमाल का रहता है। हिन्दी ऑडीयंस की तरफ कुली को आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिला है। रजनीकान्त जहा देवा के रूप में हर बार की तरह अपनी एक्टिंग से साउथ और हिन्दी दर्शकों पर छाप छोड़ रहे है। लेकिन इनके अलाबा नागार्जुन और उपेंद्र की जबरदस्त एक्टिंग जो लोगों को थिएटर में खीचने के लिए काफी असरदारी साबित हो रही है।

कुली ने तीसरे दिन की इतनी कमाई

कल शनिवार था जहा फिर से ये ऋतिक रोशन की वॉर 2 से ये मूवी आगे निकल गई, हालांकि कुली के तीसरे दिन के कलेक्शन में ड्रॉप आया है। लेकिन शनिवार को देखते हुए जबरदस्त कमाई है। दरअसल रजनीकान्त की कुली ने तीसरे दिन 29.50% ड्रॉप के साथ 38.6 करोड़ का कारोबार किया है। बता दे कि, कुली ने डे 1 65 करोड़ कमाए थे। सेकंड डे 54.75 करोड़ जिससे सेकनिल्क के अनुसार कुली ने तीन दिनों से 158.35 करोड़ की कमाई कर कली है।

Coolie Box Office Collection Day 4

लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित कुली जिसका आज पहला संडे है। ऐसे में जो रफ्तार देखने को मिल रही है वो पिछले तीन दिनों से काफी धीमी दिख रही है। जिससे फिल्म के लिए 30 करोड़ तक पहुंचना भी मुश्किल हो सकता है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार कुली ने चौथे दिन 1 बजे तक 7.69 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। जो दिखाता है कि, संडे को कुली असाधारण स्तर पर कमाई नहीं कर रही। हालांकि रात तक ये आंकड़ा 30 करोड़ तक जा सकता है।

Coolie Box Office Collection Day 4
Coolie Box Office Collection Day 4 की रिपोर्ट के बारें में

कुली की डे वाइज़ कमाई

डे 165 करोड़ रुपये
डे 254.75 करोड़ रुपये
डे 338.6 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई158.35 करोड़ रुपये
डे 47.69 करोड़ रुपये (1 बजे तक)

Coolie Box Office Collection Worldwide

रजनीकान्त की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का जादू देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी कुली का बीते तीन दिनों में देखने को मिला चुका है। पहले दिन से ओवरसीज में कुली का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन रहा था। जिसके चलते है अब तक कुली विदेशों से 103 करोड़ से अधिक जबकि वर्ल्डवाइड से ये आंकड़ा 245 करोड़ का हो चुका है। ऐसे में पहले हफ्ते में ही कुली वर्ल्डवाइड से 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।

Disclaimer: कुली के कलेक्शन सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment