Coolie Box Office Collection Day 7: कुली ने 400 करोड़ कमाकर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस रचा इतिहास

Coolie Box Office Collection Day 7: रजनीकान्त की कुली ने धूम मचा दी है फिल्म को लेकर ओवरसीज में जैसा सोचा जा रहा था। ये उससे बढ़कर कमाई कर रही है। जिससे तमिल सिनेमा में कुली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल रजनीकान्त और नागार्जुन की ये मूवी 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। जबकि सिनेमाघरों में 6 दिन बिताए है। जो दिखाता है कुली ने ओवरसीज में कितनी जबरदस्त हाइप बना रखी थी। साथ ही भारत में भी कुली तगड़ी कमाई कर रही है। आज Coolie Day 7 Collection कितना कर रही चलिए जानते है।

कुली बजट से ज्यादा कर चुकी कमाई

सन पिक्चर्स द्वारा बनाई गई लोकेश कनागराज की एक्शन थ्रिलर फिल्म कुली जिनका न केवल निर्देशन बल्कि इस टैलेंटेड डायरेक्टर ने जबरदस्त पटकथा और रोमांचक तरह से कहानी भी लिखी है। जिसका प्रभाव दुनिया भर की ऑडीयंस पर देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि, कलानिधि मारन द्वारा उत्पादित कुली ने कई बड़े रिकॉर्ड कायम कर लिए है। दरअसल कुली को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके है। इन 6 दिनों से ये मूवी बजट को पार कर चुकी है।

कल छठे दिन कुली ने किया इतना कलेक्शन

दर्शकों को रजनीकान्त के साथ सहायक कलाकारों का रोल काफी पसंद आ रहा है। जिसके कारण 6 दिनों से कुली भारत से 215 करोड़ के पार पहुंच गई है। क्योकि वर्किंग डेज की शुरुआत 12 करोड़ के साथ हुई थी। जिसके बाद कल भी कुली ने अपने छठे दिन 9.51 करोड़ कमाए है। और इससे पहले चार दिनों तक इसने काफी तगड़ी कमाई की है। जिसकी मद्दत से सेकनिल्क के अनुसार रजनीकान्त और नागार्जुन की कुली ने 6 दिनों से 216.01 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Coolie Box Office Collection Day 7

भारत में हिन्दी भाषा से कुली ज्यादा कमाई नहीं कर पा रही है क्योकि नॉर्थ में ऋतिक रोशन की वॉर 2 है। जो साल की मच अवेटेड फिल्म थी। यदि ये फिल्म नहीं रिलीज होती तो, कुली वर्किंग डेज में भी असाधारण कलेक्शन करती, फ़िहलाल आज भी तमिल इंडस्ट्री की ये फिल्म मोटी कमाई करेगी, जिसके आंकड़े वॉर 2 से काफी अधिक आएगे, सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं है जिससे कुली सात वें दिन 9 करोड़ को पार करने वाली है। कुली के लाइव आंकड़े सेकनिल्क के अनुसार सुबह 8 बजे तक 0.04 करोड़ के हो चुके है।

Coolie Box Office Collection Day 7
Coolie Box Office Collection Day 7 की रिपोर्ट के बारें में

कुली के 7 दिनों की डे वाइज़ कमाई

डे 165 करोड़ रुपये
डे 254.75 करोड़ रुपये
डे 339.5 करोड़ रुपये
डे 435.25 करोड़ रुपये
डे 512.15 करोड़ रुपये
डे 69.51 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई216.01 करोड़ रुपये
डे 70.04 करोड़ रुपये (सुबह 8 बजे तक)

कुली ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

दरअसल सन पिक्चर्स की तरफ से कुली ने दुनिया भर में इतिहास रच दिया है। निर्माता के अनुसार चार दिनों में 400 करोड़ के पार जा चुकी है। जिससे रजनीकान्त की मूवी निर्माता के अनुसार तमिल सिनेमा की चार दिनों में सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बन चुकी है। हालांकि अभी तो सिनेमाघरों में कुली को कई दिन गुजारने है। जिससे ये तमिल फिल्म 500 करोड़ को आराम से पार करने वाली है।

Disclaimer: भारतीय बॉक्स ऑफिस आंकड़ो की डिटेल्स 7 दिनों के सेकनिल्क के अनुसार बताई गई है। जबकि वर्ल्डवाइड रिपोर्ट निर्माता/सन पिक्चर्स की रिपोर्ट के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment