Coolie Box Office Collection Day 8: कुली भारत और ओवरसीज़ दोनों जगह बना रही रिकॉर्ड जानिए वर्ल्डवाइड कमाई

Coolie Box Office Collection Day 8: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जहा कुली दोड़ रही है तो वही विदेशी बॉक्स ऑफिस पर तो कुली धामाकेधार कमाई के साथ बड़ी-बड़ी उपलब्धि हासिल कर रही है। जिसकी मद्दत से राजनीकान्त की इस फिल्म का टार्गेट 500 करोड़ के क्लब को आचीव करना है। जो इस पैन इंडिया फिल्म के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा, कुली वर्किंग डेज में भी मजबूत प्रदर्शन के साथ है। जिससे फिर से ये वीकेंड में धमाल मचाने वाली है। हालांकि आज कुली का लास्ट वीक डेज है। चलिए जानते है Coolie Day 8 Collection कितना कर रही है।

Coolie Box Office Collection डे 8 रिपोर्ट के बारें में

कई बेहतरीन कलाकारों के सहयोग से बनी कुली जिसमे कई बड़े सुपरस्टार एक साथ प्रभावशाली किरदार में स्क्रीन में महत्वपूर्ण रोल में नजर आए है। जिनकी एक्टिंग में कमाल की एनर्जी और शानदार प्रस्तुति के साथ जबरदस्त निर्देशन जिससे लोकेश कनगराज ने एक बार फिर से सिनेमाघरों में बैठे दर्शकों को शानदार सिनेमाई अनुभव दिया है। लोगों को रजनीकान्त ही नहीं बल्कि नागार्जुन के साथ सौबिन शाहिर और उपेंद्र अपने रोल में काफी प्रभावपूर्ण लगे है। यही कारण है कि, कुली 400 करोड़ को चार दिनों में ही पार कर लिया था।

कुली का कल 7वें दिन का कलेक्शन

रजनीकान्त की कुली को रिलीज हुए आज आठ दिन हो चुके है। पिछले सात दिनों से कुली 220 करोड़ को पार कर चुकी है। वर्किंग डेज में इसकी स्पीड कम हुई है। कुली का वीकेंड ब्लॉकबस्टर रहा है। जिसका पहला दिन 65 करोड़ का था। लेकिन सोमवार और मंगलवार को 10 करोड़ के आसपास का कलेक्शन का रहा है। कल कुली का सात वां दिन था। जहा 7.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार रजनीकान्त की कुली सात दिनों से 223.50 करोड़ कमा चुकी है।

Coolie Box Office Collection Day 8

आज कुली अपने पहले हफ्ता को समाप्त कर रही है। ऐसे में आज भी इस तमिल फिल्म के लिए 10 करोड़ को पार करना मुश्किल है। बॉक्स ऑफिस पर जो अपेक्षा नजर आ रही है। कुली आज आठ वें दिन 8 करोड़ को टच कर सकती है। जो बेहतरीन आंकड़ा है। 8वें दिन कुली ने 6.15 करोड़ की कमाई की।

Coolie Box Office Collection Day 8
Coolie Box Office Collection Day 8 की रिपोर्ट के बारें में

कुली की डे वाइज़ कमाई

डे 165 करोड़ रुपये
डे 254.75 करोड़ रुपये
डे 339.5 करोड़ रुपये
डे 435.25 करोड़ रुपये
डे 512 करोड़ रुपये
डे 69.5 करोड़ रुपये
डे 77.5 करोड़ रुपये
डे 86.25 करोड़ रुपये
टोटल कमाई229.65 करोड़ रुपये

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

ओवरसीज में कुली की आउटस्टैंडिंग परफॉरर्मेंस रही है। जो 2025 की सबसे बड़ी विदेशों में तमिल फिल्म बन चुकी है। ऐसे में जिस रफ्तार में ओवरसीज से कमाई कर रही है। 500 करोड़ के आंकड़े को पारते हुए कुली 600 करोड़ की तरफ जा सकती है। हालांकि इस आंकड़े के लिए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर निर्भर रहना होगा। देखना होगा छावा की तरह कुली 600 करोड़ को टच करेगी या नहीं।

  • ओवरसीज: 162.2 करोड़ रुपये
  • वर्ल्डवाइड: 418 करोड़ रुपये

Disclaimer: ध्यान दे कुली के सात दिनों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment