Coolie Box Office Collection Prediction Day 1: तमिल सिनेमा की कुली जिसका उत्साह दर्शकों के बीच में वॉर 2 से भी ज्यादा देखना को मिल रहा है। आम लोगों के बीच में ये फिल्म रिलीज से पहली काफी लोकप्रिय हो चुकी है। माना जा रहा है कुली सिंगल स्क्रीन पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी। जिसका लेकर पहले दिन की प्रेडिक्शन सामने आ रही है। जिसमे रजनीकान्त के इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन इतिहासिक बताए जा रहे है। चलिए जानते है ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार कुली डे 1 कलेक्शन कितना बताया जा रहा है।
Coolie Collection Prediction
सुपरस्टार रजनीकान्त एक्शन के साथ अपना स्वैग दिखाने वाला है। जिसकी प्रस्तुति बेहतरीन निर्देशक लोकेश कनागराज के डायरेक्शन की गई है। जिनका निर्देशन हर फिल्मों में कमाल का रहता है। जो इस बार बॉक्स ऑफिस पर इतिहास बना देगा। जिसका रिलीज से पहली ही विदेशों के बाद अब भारत में भी जलबा देखने को मिल रहा है। दरअसल एडवांस बुकिंग में कुली जबरदस्त कमाई कर रही है। साथ ही रिलीज से पहले ही इसकी कमाई 250 करोड़ की हो चुकी है। फ़िहलाल कुली को लेकर पहले दिन के प्रेडिक्शन सामने आई है।
Coolie Box Office Collection Prediction Day 1
14 अगस्त को रिलीज होने वाली कुली जिसने असाधारण कमाई करना स्टार्ट कर दिया है। माना जा रहा है कि, 14 अगस्त को ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस कर सकती है। जिसको लेकर भविष्यवाणी भी सामने आ चुकी है। दरअसल कई रिपोर्ट्स में ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार रजनीकान्त की फिल्म ‘कुली’ का आगाज बॉक्स ऑफिस पर भारत से ही 60 करोड़ से ज्यादा रहने वाला है। अभी तक एडवांस बुकिंग से कमाई कुली 30 करोड़ के पार जा चुकी है।

कुली ने की रिलीज से पहले 250 करोड़ की कमाई
फिल्म ने रिलीज से पहली 250 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी पिंकविला रिपोर्ट के अनुसार म्यूजिक राइट्स डिजिटल राइट्स, सैटेलाइटा राइट्स यानि सभी राइट्स बेचकर 250 करोड़ की कमाई कुल ने रिलीज से पहले ही कर ली है। जिसमे इंटरनेशनल राइट्स (68 करोड़) भी शामिल है।
थलापति विजय की फिल्म को पछाड़कर बनेगी पहली फिल्म
रिकॉर्ड की बात करें तो, रिपोर्ट के अनुसार 357 करोड़ से बनी ये फिल्म तमिल सिनेमा की नंबर फिल्म बनने वाली है। इसके लिए केवल इसे थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ को पछाड़ना होगा। जिसका ओपनिंग कलेक्शन 66 करोड़ का था। जिसे पार करना कुली के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है। हालांकि देखना होगा पहले दिन इसकी कमाई क्या 66 करोड़ से आधिक रहेगी या नहीं।
बताते चले रजनीकान्त की इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नागार्जुन है। साथ ही आमिर खान भी डेंजर रोल में नजर आने वाले है। जिसमे श्रुति हसन, उपेंद्र जैसे अन्य कलाकार भी है।
ये भी पढ़े…