Crazxy Box Office Collection Day 10: छावा के सामने क्रेज़ी ने किया ब्लॉकबस्टर कमबैक

Crazxy Box Office Collection Day 10: क्रेज़ी जिसे 28 फरवरी को रिलीज किया गया था पर छावा के सामने ये कुछ खास नहीं कर पा रही थी। लेकिन ये सिनेमाघरों अपने पॉज़िटिव रिव्यूज के चलते टिकी हुई थी। जिसे अब फायदा मिलता दिखाई दे रहा हैं। जी हा अपने शनादर कहानी और एक्टर के परफॉरर्मेंस के कारण इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमबैक कर लिया हैं। जिसने कल जबरदस्त कलेक्शन किया है तो वही आज संडे को क्रेज़ी छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। आइए जानते इसके कलेक्शन

Crazxy Box Office Collection

गिरीश कोहली द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म क्रेज़ी जिसमे सिंगल कैरेक्टर पर ज्यादा ज़ोर दिया गया हैं। जिसे सोहम शाह द्वारा उत्पादित जबकि लीड रोल मे भी सोहम शाह नजर आए है। तो वही सहकलाकार के रोल मे टीनू आनंद, शिल्पा शुक्ला अन्य देखने को मिले है। फ़िहलाल क्रेज़ी को सिनेमाघरों उस समय रिलीज किया जब छावा ने अपनी कमाई से तहलका मचा रखा था हालांकि छावा अभी भी दमदार कमाई कर रही पर क्रेज़ी इसके रिलीज से लगभग एक महीने बाद रिलीज होती तो, शायद क्रेज़ी का टोटल कलेक्शन कुछ और होता है।

फ़िहलाल इसके शुरुआती कलेक्शन ठीक नहीं रहे थे क्योकि छावा का दबदबा काफी ज्यादा था। लेकिन क्रेज़ी की खास बात ये रही की रिलीज होते ही लोगो के दिल जीत लिए, अपने पॉज़िटिव रिव्यूज के चलते, इसने अब बॉक्स ऑफिस पर कमबैक कर लिया, जी हा वो कहते है न, फिल्म को जनता की तरफ से शानदार रिव्यूज मिल जाए तो, भले ही सामने कितनी बड़ी फिल्म क्यो न हो, लेकिन मूवी के कामयाब होने की संभाना ज्यादा हो जाती है। जो हमे ‘सनम तेरी कसम’ की री रिलीज के दौरान देखने को मिला जिसने छावा की नाक के नीचे सुपरहिट कमाई की है।

Crazxy Box Office Collection Total

ऐसे मे अब क्रेज़ी ये कारनामा करने जा रही हैं क्योकि इसने दूसरे वीकेंड मे ग्रोथ दिखाई हैं जिसके कलेक्शन को देखकर लग रहा है इसने बॉक्स ऑफिस पर कमबैक कर लिया हैं। दरसाल इसका सिनेमाघरों मे दूसरा हफ्ता चल रहा है। इसने शुक्रवार को 85 लाख की कमाई तो वही कल क्रेज़ी का 9 वां दिन था जिसने कमाल की ग्रोथ दिखाई और लाखो की कमाई छोड़कर इसने 1.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो शानदार ग्रोथ है ऐसे मे क्रेज़ी की 9 दिनों की टोटल कमाई सेकनिल्क के अनुसार 8.58 करोड़ की हो चुकी हैं।

Crazxy Box Office Collection Day 10
Crazxy Box Office Collection Day 10

Crazxy Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 1 करोड़ रुपये
Day 2 1.35 करोड़ रुपये
Day 3 1.4 करोड़ रुपये
Day 4 0.75 करोड़ रुपये
Day 5 0.7 करोड़ रुपये
Day 6 0.75 करोड़ रुपये
Day 7 0.65 करोड़ रुपये
Day 8 0.85 करोड़ रुपये
Day 9 1.25 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 8.70 करोड़ रुपये
Day 10 0.59 करोड़ रुपये (6 बजे तक)
Note: ये आंकड़े सेकनिल्क पर रिपोर्ट पर आधारित है।

Crazxy Box Office Collection Day 10

आज इसका सिनेमाघरों मे 10 वां दिन हैं क्रेज़ी के लिए ये संडे सबसे खास होते हुए दिख रहा है जिसकी ऑक्यूपेंशी सुबह से ही बेहतर दिख रही है। अनुमानित तौर पर ये 2 करोड़ के टच कर कर सकती क्रेज़ी ने 6 बजे तक 10 वे दिन 0.59 करोड़ की कमाई कर ली हैं ।

Crazxy Box Office Collection Day 10 Worldwide

ओवरसीज आंकड़े उपलब्ध नहीं है।

बता दे कि, इसे हिट होने के लिए कुछ इस तरह ही प्रदर्शन करना होंगा क्योकि क्रेज़ी लगभग 20 करोड़ से बनी है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment